सूरज “सूर्य” की यह रोचक बातें आप नही जानते होंगे

0
923
facts-about-sun-in-hindi

Interesting Facts, Interesting  Information About The Sun- सूर्य सौरमंडल  के केन्द्र में स्थित एक तारा ही है, जिसके चारों ओर पृथ्‍वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं। सूर्य हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है। इसका व्यास करीब 13 लाख 90 हजार किलोमीटर है। इस जलते हुए गैसीय पिंड को दूरदर्शी यंत्र से देखने पर इसकी सतह पर छोटे-बड़े धब्बे दिखलाई पड़ते हैं। इन्हें सौर कलंक कहा जाता है। ये कलंक अपने स्थान से सरकते हुए दिखाई पड़ते हैं। 

सूर्य मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं या यूं कहा जाये कि यह जीवन दाता है। सूर्य से ही हमें उर्जा मिलती है, और साथ ही प्रकाश और गर्मी मिलती है। सूर्य के कारण ही यह धरती रहने के लिए एक सुखद जगह हैं। सूर्य के ना होने पर यह धरती एक बहुत ही ठंडी और अंधेरी जगह हो जाती। सूर्य के कारण ही पृथ्‍वी पर जीव जगत है। तो आईए जानते है सूर्य के बारे में बहुत ही महत्‍वपूर्ण और रोचक जानकारियां और रोचक तथ्‍य।

Interesting Facts about Sun in hindi | सूरज “सूर्य” की यह रोचक बातें आप नही जानते होंगे

  • सूर्य पृथ्‍वी से 1,300,000 गुना बड़ा है । पृथ्‍वी से 109 गुना ज्यादा व्‍यास है सूर्य का 1,391,400 कि.मी.।
  • 100% सौर मंडल में सूर्य का द्रव्यमान 99.86% है। प्रकाश रुपी फोटोन सूर्य के अन्दर ही घूमते रहने के बाद इस प्रकाश को पृथ्‍वी पर पहुंचने में मात्र 8.18 मिनट लगता है।
  • सूर्य का वजन धरती के वजन से 330,000 गुणा ज्यादा है।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य द्वारा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्रॉन हमारे शरीर में से केवल 1 Seconds में गुजर जाते है ।
  • यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किलो है तो यह सूर्य पर 27 किलो हो जाएगा. क्योंकि सूर्य का गूरूत्वाकर्षण बल धरती से 27 गुना ज्यादा है।
  • सूर्य के प्रकाश की गति 3,00,000 किलोमीटर प्रति सेकंड है ।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य का द्रव्यमान हर सेकंड 50 लाख टन कम होता जा रहा है। जब सूर्य लाल गोला बन जाएगा तब फिर से छोटा होने लगेगा और एक दिन ऐसा आएगा जब यह धरती जितना रह जाएगा।
  • वैज्ञानिकों  का मानना है की सूर्य की उत्‍पती लगभग 4.6 अरब साल पहले हुई थी।
  • सौर मंडल में स्थित सभी ग्रह और चीजें सूर्य के चरो ओर घूमती रहती है।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य सौर्य मंडल को चलाने वाला मुखीया है । सूर्य ज्यादातर हाइड्रोजन और हीलियम गैस से बना हुआ ग्रह है।
  • सूर्य केवल एक गैस का गोला है।। इसमें 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon & Oxygen से मिलकर बना हुआ है. सूर्य पर कुछ भी ठोस नही है।
  • पृथ्‍वी के समान ही सूर्य पर भी मौसम परिर्वतन होता रहता है।

Interesting Facts about Sun

  • आकाशगंगा में 5% ऐसे तारें भी है जो सूरज से ज्यादा बड़े और चमकदार है।
  • सूर्य के केंद्र का तापमान 15 मिलियन डिग्री सेल्सिअस के लगभग होता है।
  • सूर्य में सभी रंग समाहित हैं, लेकिन यह यह हमें सफ़ेद, लाल या पीला ही नजर आता है।
  • सूर्य का हीलियम जलना शुरू होने पर सूर्य का आकार बड़ा होता जाएगा और इस कारण से शुक्र, बुध और धरती समाप्त हो जाएगी।

Interesting Facts about Sun

  • यदि सूर्य के बीच से एक बूँद जितना भाग उठाकर धरती पर रख दिया तो वह बूँद 150 किलोमीटर तक नीचे चली जाएगी।
  • सूर्य हमारी आकाश गंगा का एक चक्कर 225-250 मिलियन वर्ष में पूरा करता है ।
  • सूर्य की आकाश गंगा के केंद्र से दूरी 27,000 प्रकाश वर्ष है।
  • पृथ्वी को अपनी धुरी के समक्ष चक्कर पूरा करने में 24 घंटे लगते है और सूर्य को अपनी धुरी के समक्ष चक्कर पूरा करने में 25 दिन लगते है।

Interesting Facts about Sun

  • सौरमंडल का 99.86% वजन अकेले सूर्य का है।
  • सूर्यग्रहण लगभग 7 मिनट 40 सेकंड्स से लेकर 20 मिनट तक तक का हो सकता है।
  • सूर्य के अंदर परमाणु संलयन Reaction होती है ये बिल्कुल हाइड्रोजन बम के फूटने पर होने वाली रिएक्शन जैसा होता है।
  • पृथ्‍वी से 17 प्रकाश वर्ष की दूरी के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले तारों से तुलना में सूर्य ग्रह का चौथा स्‍थान है सबसे ज्यादा चमकने वाले तारे  के रूप में है।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य का असली रंग सफेद है, लेकिन  इसके वातावरण की वजह से ये पीला दिखाई पड़ता है।
  • सूर्य इतना बड़ा है कि अगर इसे खोखला कर इसमें धरती को डाला जाये तो 103 मिलियन धरती इसमें समा जाएँ।
  • सूर्य की रोशनी केवल एक दिन के लिए धरती पर न पहुंचे तो धरती कुछ ही घंटो में बर्फ की तरह जम जाएगी।
  • सूर्य 1 मिलियन हाइड्रोजन बम जितनी शक्ति छोड़ता है, एक सेकंड में चमकने पर।
  • सूर्य कि गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ही सारे ग्रह अपने परिक्रमापथ पर घुमते हैं।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य के सबसे उपरी सतह को फोटोस्फीयर, बीच वाली सतह को क्रोमोस्फीयर और सबसे अंदरूनी सतह को कोरोना कहा जाता है।
  • ब्रह्माण्ड के अनगिनत तारों में एक तारा है सूर्य और यह हमारे सौर मंडल के मध्य में स्थित है।
  • वैज्ञानिको का मानना है‍ कि यदि एक पेंसिल की नोक जितना सूरज पृथ्वी पर आ जाए तो भी 145km दूर से ही आपकी जलकर मौत हो जाएगी।

Interesting Facts about Sun

  • नार्वे अकेला ऐसा देश है जहाँ 76 दिन तक सूरज नही छिपता है।
  • सूर्य का प्रकाश एक वर्ष में 9.5 ट्रिलियन किलोमीटर दूरी तय करता है।
  • पृथ्वी पर औसतन प्रत्‍येक वर्ष 5 बार सूर्यग्रहण लगता है।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य का संपूर्ण हाइड्रोजन जलने के बाद उसका बाद हीलियम जलना शुरू होगा।
  • सूर्य की एक घंटे की सारी ऊर्जा को सोलर प्लेटों के सहारे बिजली में Convert करे तो यह दुनिया की एक साल की बिजली की खपत को पूरा कर सकती है।
  • आइसलैंड,ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड है। यहां भी आप रात में भी सूरज की रोशनी रहती हैं. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है।

Interesting Facts about Sun

  • कनाडा, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो बहुत समय तक बर्फ से ढका रहता है। लेकिन यहां के उत्तरी-पश्च‍िमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है।
  • अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है। मई से लेकर जुलाई के महीने में बर्फ को रात में चमकते दोखकर आनन्द उठा सकते हैं।
  • फिनलैंड में भी यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य ग्रहण के दौरान 150 अरब किलोमीटर दूर चमक रहे सूर्य की किरणें धरती पर इतनी तीव्र होती हैं कि आप इनकी गर्मी महसूस कर सकते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसी कारण नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण देखने पर आप अपनी आंखों को नुक़सान पहुंचा सकते हैं।
  • गैलीलियो और फैब्रिशियस ने ही सबसे सूरज पर काले धब्बे देखे थें।
  • 23 जुलाई से 20 अगस्त 2009 तक चलने वाले घूर्णन का नम्बर 2086 है। या दूसरे शब्दों में 9 नवम्बर 1853 से सूरज अपनी धुरी पर 2086 बार घूम चुका है।

Interesting Facts about Sun

  • वैज्ञानिकों ने बीते 12 वर्षों से अधिक समय में सूरज की सबसे तेज चमक (सौर प्रज्वाल) दर्ज की है। यह वर्ष 1996 में आधुनिक रिकॉर्ड शुरू करने के बाद से आठवीं सबसे तेज चमक है।
  • शक्ति को फोटोन कहा जाता है। इससे ही सूर्य का प्रकाश बनता है।
  • सूर्य के हाइड्रोजन को खत्म होने में 5 अरब साल और लगेगे।
  • सूर्य का प्रकाश सूर्य के केंद्र में बनता है।

Interesting Facts about Sun

  • Arctic Circle को मध्य रात्रि का देश भी कहा जाता है। मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक यहां सूरज अस्त नहीं होता है।
  • सूर्य के केंद्र में बना हुआ प्रकाश रुपी फोटोन कई हजारों और लाखों सालों तक सूर्य के अन्दर ही घूमता रहता है।
  • सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली है कि 6 अरब दूर स्थित प्लूटों ग्रह भी अपनी कक्षा में घूम रहा है।
  • धरती पर जीवन का मुख्य स्त्रोत सूर्य ही है। सूर्य से ही धरती पर हर प्रकार की शक्ति का अस्तित्व है।
  • सूर्य का प्रकाश केवल 8 मिनट 18 सेकंड में पृथ्‍वी पर पहुँच जाता है।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य अब तक में आकाशगंगा के 20 चक्कर काट चुका है। इसे एक चक्कर पूरा करने में 2500 लाख साल लग जाते है।
  • सूर्य में जो काले धब्बे दिखाई देते है वह हजारों मील बड़े होते हैं।
  • Skylab Mission पहली लेबोरेटरी थी जो सिर्फ सूर्य पर अनुसन्धान के लिए बनाया गया था। इसे आज चलने वाले नए मिशनों का दादा भी कहा जाता है।

Interesting Facts about Sun

  • हमारी आकाश गंगा में 2000 बिलियन तारों में से एक सूर्य भी है।
  • सूर्य हमारे ग्रह पृथ्‍वी के सबसे पास है। इसकी पृथ्‍वी से दूरी लगभग 93 मिलियन मील है।
  • 93 मिलियन मील की यह दूरी उतनी ही दूरी है जितनी धरती के 4000 चक्कर लगाने पर होती है।
  • संस्कृत में सूर्य के 108 नाम हैं।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य एक ऐसी शक्ति बनता रहता है, जिसे सौर पवन कहते हैं।
  • सौर पवन शक्ति पूरे सौर मंडल में फैलती है। यह 9.3 ट्रिलियन मील दूर तक पहुँचती है। जो कि Pluto (यम ग्रह) से भी आगे है।
  • 5500 डिग्री सेल्सिअस सूर्य के ऊपरी सतह का तापमान है।
  • एक समय ऐसा भी आएगा जब सूर्य का अन्‍त होना शुरू हो जाएगा और इसमें मौजूद संपूर्ण हाइड्रोजन जल जाएगा।

Interesting Facts about Sun

  • सूर्य के जो काले धब्बे है उस जगह का तापमान लगभग 1000 डिग्री फ़ारेनहाइट होता है।
  • सूर्य का सबसे ठंडा हिस्सा ऊपरी सतह पर होते हैं जो आसानी से देखे जा सकते हैं।
  • सूर्य के कृत्रिम ग्रहण के अध्ययन को कोर्नोग्राफ  कहा जाता है।
  • 2003 में सूर्य ने एक ऐसी शक्ति छोड़ी थी जो 200 बिलियन हाइड्रोजन बम के विस्फोट के बराबर था। इस विस्फोट में बहुत गरम चार्जड कण निकले जिसकी गति 6 मिलियन मील प्रति घंटा थी।

Interesting Facts about Sun

  • 2003 में सूर्य पर सबसे बड़ा सौर तूफ़ान आया था। इस तूफान से बचने के लिए खगोलशास्त्री सुरक्षित यान में आ गए थे।
  • 2003 के सूर्य तूफान के कारण धरती पर संपर्क के सभी साधन बाधित हो गए थे, लेकिन सूर्य तूफान के कारण धरती पर कोई हानि नहीं हुयी।
  • 1973 में Skylab पहला मानव अन्तरिक्ष स्टेशन बना। इसने सूर्य की फोटो धरती पर भेजी।
Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here