Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi- नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

0
1048
Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi

Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi: 2022 को Goodbye कहकर हम सभी 2023 में आ गए हैं। अपने चाहने वालों के साथ खुशियां बांटने और उन्हे नये वर्ष की शुभकामनाएं देने का इससे बेहतर मौका और कोई भी नहीं हो सकता है। उन लफ्जों का महत्व और बढ़ जाता हैं , जब हम उन्हे प्‍यार से पिरोते है, ऐसे में यहां हम नये साल पर अपने प्रिय जनों के साथ शेयर करने के लिए बहुत ही बेहतरीन Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023, न्यू ईयर विशेस व मैसेज लेकर आये हैं। जिन्हे आप अपनों को Happy New year 2023 विश करके उन्हे नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन हिंदी 2023 । Happy New Year 2023 wishes Hindi Me । Greetings, Quotes, Images, Messages

Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi

भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

***

आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ll नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये… ।

इसे भी पढ़ेंः मैरी क्रिसमस विशेस 2023 । Merry Christmas Wishes in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi

आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
एवं आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll
ll नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ll
??????

****

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए ।मेरी मंगल कामना है कि नए वर्ष आप सभी के जीवन मे सुख समृद्धि और शांति लाये

Happy New Year to You and Your Family

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई। मेरी मंगल कामना है कि नव वर्ष हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाये। #HappyNewYear

****

ॐ॥
सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ॥ॐ॥

इसे भी पढ़ेंः हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस 2023 । Happy New Year 2023 Status in Hindi with images for WhatsApp

Happy New Year Wishes with Name in Hindi

(Name—-) आप को भी नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।। इस नववर्ष पर अपने प्रयासों से संस्कारधानी राजनांदगांव को अन्य उपलब्धियों से सुशोभित करे ।मेरी यही मंगलकामनाये।

****

नववर्ष 2023 आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।।।।।।
माँ महामाया आप पर सदा कृपा बनाये रखे।।।।
आप सुख समृद्धि स्वस्थ रहे ऐसी हम कामना करते है।।।।
आपका
(Enter Your Name Here)

*****

??आपको एवं परिवार को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप और आपका परिवार स्वस्थ रहें और जीवन में प्रगतिशील रहें।। आपका?? **Your Name Enter Here **??????️

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023

मुझे ना सर पे ताज चाहिये…ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!साल 2023 मै बस इतनी हि मांग है भगवान से कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!!!
Happy new year

****

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ! नव वर्ष आपके जीवन मे सुख,शांति व समृद्धि लाए मै ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूँ !! #HappyNewYear

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

Happy New Year to You and Your Family

इंसानों की तरह न रखता समय हर पल समय का ही है आपके जीवन मे समय से बहुमूल्य चीज़ कोई नही है आने वाले नववर्ष में अपनी पुरानी समस्या को भूल कर अपनी नई राह बनाये नया कदम 2023 में बढ़ाये मुझ पर आपका प्यार और आशीर्वाद बना रहे
आप सभी को नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

****

नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां भैया जी आपको व आपके परिवार को बधाइयां

****

2023 की सादर विदाई के साथ आप एवं आपके परिवार जनों को 2023 नव वर्ष की मेरे और मेरे परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयों के साथ मंगल शुभकामनाएं देता हूं यह नव वर्ष आपकी जिंदगी मे नई किरण व उम्मीद के साथ सुख शांति व समृद्धि लेकर आवे….
??????????

****

कल की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
ये नव वर्ष आपको;
कि ख़ुशी भी आपके
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं ।..
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत
शुभकामनायें…?☺☺☺????
(Your Name Enter here & Family)

Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi

सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे,
और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें…”?
भोले बाबा की कृपा आप..
..सभी पर बनी रहे ….!!
?आपको व आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की तरफ से ….
….01/01/2023…
को नव वर्ष के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

***

नये साल की हार्दिक शुभ कामनाये भैया जी प्रभु श्री राम का आशीर्वाद आप पर आपके परिवार पे हमेशा बनी रहे जय श्री राम जय जूदेव

****

आप सभी को नववर्ष की बहूत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले। आपका नया साल मंगलमय हो!!

हैप्पी न्यू ईयर विशेस हिंदी में

????????
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज नए साल की शुरुवात है ।
आपका जीवन नए साल में खुशियों से सुख समृद्धि से भरा हो, उत्तम स्वास्थ की कामना के साथ आपको नववर्ष की मंगल शुभकामनाएं ???

***

??कल आपको बधाई देने वालो की कतार लगी होगी ।हो सकता है। उस भीड़ मे हमारी शुभकामनाये आप पढ ना पाओ इस लिये हमारी तरफ से आज ही आपको और आपके परिवार को नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएँ
HAPPY NEW YEAR 2023

****

प्रभु आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल में
सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और स्वास्थ्य दे।
नये साल की ढेरों शुभ कामनाओं के साथ
आप ओर आपके परिवार को मेरी तरफ से नऐ साल कि हार्दिक शुभ कामनाऐं। ” नूतन वर्षाभिनंदन “.??

हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स

??? सादर अभिवादन ??
अनंत सुख, समृध्दि, शान्ति ,सफलता, उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की मंगलमयी शुभकामनाओं के साथ आप एवं आपके समस्त परिजनों को “नव वर्ष-2023” की हार्दिक शुभकामनाएं।।

नव वर्ष की शुभकामनाएं

सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
उसी प्रकार जैसे चिडियो का चहकना सुबह का संदेश देती और हमे एक नई सुबह होने का
प्रखर देती है, उसी प्रकार आप सभी के जीवन मे एक नई उर्जा आये और अपकी एक नई सुबह के साथ एक नई शुरूआत हो. और नव वर्ष का हर एक दिन आपके जीवन की एक नई सुबह हो,
बस यही प्रभु से कामना वा वन्दन करता हु.
आप सभी प्रिय जनो को. हमारी तरफ से
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
वा बधाई .??

***

नूतन वर्ष 2023 में सहस्र सफलताओं से आपका जीवन पुष्पित और पल्लवित हो।
चतुर्दिक सुख,शांति व आनंद से पूरित होकर अक्षय स्वास्थ्य और उर्ध्वमुखी विकास की ओर अग्रसर हों !!
आपको सपरिवार नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here