एनीवर्सरी विशेस फॉर पेरेंट्स इन हिंदीः दोस्तो माता-पिता का हमारी जिंदगी में बहुत ही अहम स्थान होता है जिसकी जगह पृथ्वी पर कोई ले नहीं सकता। माता-पिता अपने बच्चों की खुशहाली के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, वह हमेशा चाहते है कि हमारे बच्चों की सभी मनोकमानाएं पूर्ण हो इसके लिए उन्हे कितना भी कष्ट क्यों न हो। तो अपने माता-पिता को खुःश रखना बच्चों का भी धर्म होता है।
दोस्तो जब हमारे मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह हो और अगर हम उन्हे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं या फिर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं तो सच मानों उन्हे बहुत खुःशी मिलती है। यदि उनके लिए आप कोई पार्टी आर्गेनाइज करते हैं तो वह भले ही अपनी खुःशी का इजहार आपसे न करें लेकिन अन्दर से वह बहुत खुःश होते हैं।
आज यहां हम बुहत ही सुन्दर शादी की सालगिर विशेस माता-पिता के लिए लेकर आये हैं। आपको यह Anniversary Wishes for Parents in Hindi बहुत पसंद आयेंगी।
Happy Marriage Anniversary Wishes for Parents in Hindi
मुझे खुशी है कि मुझे कभी नहीं पता चलेगा
कि लोग शादी के बाद अलग क्यों होते हैं
और क्यों लड़ते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ
क्योंकि मेरे मम्मी और पापा एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं!
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
“सालगिरहमुबारक”
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Marriage Anniversary Wishes for Mummy Papa in Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको पापा से मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट मां!!
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए;
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए;
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए;
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!
आप मेरे जीने होने का कारण हैं,
आप कारण हैं कि मैं वह व्यक्ति हूं जो मैं हूं।
हरचीज के लिए धन्यवाद।
मां और पिताजी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!
मां और पिताजी, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
आपने अपनी शादी को मज़बूत बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है
और मुझे आप दोनों पर बहुत गर्व अभिमान है।