Hindu Nav Varsh 2077 Wishes – हिंदी नव वर्ष 2077 की शुभकामनाएं

0
948
Hindu New Year Vikram Samvat wishes in Hindi

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक 24 मार्च को दिन मंगलवार को चैत्र अमावस्या का दिन है। यह दिन विक्रम संवत 2076 का अंतिम दिन है। इसके साथ ही चैत्र मास के शुल्क पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि से हिन्दू नववर्ष 2077 का प्रारम्भ हो गया। इस दिन से चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो गया। इस दिन से मां दुर्गा जी के 9 स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जायेगी। यहां हम Hindu New Year Vikram Samvat wishes लेकर आये हैं। आप इन हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाओं को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजकर हिन्दू नववर्ष 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं दें।

Nav Samvatsar 2077 – Hindu Nav Varsh 2020 Wishes in Hindi

ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें

हिन्दू नव वर्ष की शुरुवात नवरात्रा से
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें

हिन्दू नव वर्ष मंगलमय हो

चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
शुभ हिन्दू नव वर्ष शुभ करी हो

हिन्दू नव वर्ष बधाई संदेश और शुभकामनाएँ मेसेज
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें

कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ||

Hindu नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

शाखों पर सजता नये पत्तो का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार

वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

हिन्दू नव वर्ष की बधाई

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

उम्मीद है कि आपको हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं पसंद आयी होंगी।

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here