Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi । हैप्पी मकर संक्रांति 2023

0
945
Makar Sankranti Wishes in Hindi

Happy Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति का त्यौहार समस्त भारत में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार लोहड़ी के एक दिन बाद मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर लोग मुख्यतः खिचड़ी, मिठाइयां आदि बनाकर खाते हैं. इस त्यौहार को खिचड़ी, पोंगल आदि नामों से भी जाना जाता हैं.

इसे भी पढ़ें जानिए आखिर मकर संक्रांति पर पतंग क्यों उड़ाते है…

मकर संक्रांति पर लोग एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं ( Makar Sanjranti Ki Shubhkamnaye) सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप व फेसबुक आदि से मैसेज भेजकर देते हैं. उम्मीद है कि आप भी अपने रिश्तेदारों, मित्रों को मकर संक्रांति पर विशेस आदि जरूर भेजेंगे. इसी बात का ध्यान रखते हुए आज यहां हम हैप्पी मकर संक्रांति 2022 विशेस इन हिंदी (Happy Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi ) लेकर आये हैं. आप इन्हे जरूर शेयर करें.

हैप्पी मकर संक्रांति 2023 विशेस इन हिंदी

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Makar Sankranti 2023

Makar Sankranti Wishes in Hindi

हो आपकी लाइफ में खुशियाली,
कभी न रहे कोई भी पहेली,
सदा सुखी रहे आप और आपकी फ़ैमिली,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Makar Sankranti 2023!!

इसे भी पढ़ें- लोहड़ी त्यौहार क्यों मनाया जाता है? Why is Lohri Celebrated in Hindi

Makar Sankranti

तिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
Happy Makar Sankranti 2023

Makar Sankranti Shayari in hindi

तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उडाएं पतंग !
Happy Makar Sankranti 2023

Makar Sankranti in Hindi

सूर्य का त्यौहार लाएगा
आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार
Happy Makar sankranti 2023

इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति शायरी

Happy Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
मुबारक हो आपको हैप्पी लोहड़ी

Makar Sankranti Wishes

दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

Happy Makar Sankranti

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

Happy Makar Sankranti in Hindi

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ अपने संक्रांति की खुशियां लाता है
भगवान आप को वो खुशियां दे
जो आप का दिल चाहता है


भगवन करे कि आपके दिल में प्यार
और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,
जैसे पोंगल के मटके में चावल
पोंगल की हार्दिक शुभकामनएं!


मकर संक्रांति शायरी

त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2023


तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग


मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार


पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!


पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ‘ “मकर संक्रांति”
हैप्पी संक्रांति


तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग

इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति शुभकामनां सन्देश

उम्मीद है कि आपको Happy Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi जरूर पसंद आयो होंगी. आप मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ इन मकर संक्रांति विशेस को जरूर शेयर करें. और हमारे ब्लॉग को नियमति विजिट करते रहें. धन्यबाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here