Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi। महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी

Happy Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi। महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी का खूबसूरत कलैक्शन मय खूबसूरत Happy Mahashivratri Images जो आपको पसंद आयेंगी।

0
513
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सभी अपने दोस्तों को खूबसूरत महाशिवरात्रि विशेस, शायरी, मैसेज, इमेज आदि को जरूर भेजते होंगे और इस भोलेनाथ के इस पर्व की हार्दिक बंधाई जरूर देते होगे।

यहां हम आपके साथ हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी और महाशिवरात्रि इमेज लेकर आये हैं। आप इन Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi व महाशिवरात्रि शायरी, मैसेज को अपने दोस्तो को भेजकर जरूर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे।

Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi। महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

कर्ता करे न कर सकै, शिव करे सो होय!
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…
हैप्पी शिवरात्रि

इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि को नहाते बक्त करे यह काम ,नहीं होंगी कभी भी पैसे की कमी

Happy Mahashivratri Images। महाशिवरात्रि इमेजेस

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए!

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

है हाथ में डमरु और है काला नाग साथ है,
लीला जिसकी अपरम पर वो भोले नाथ!
हैप्पी शिवरात्रि

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Maha Shivratri 2022

इसे भी पढ़ें- महाशिव रात्रि पर शुभकामनां संदेश..

हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में। Happy Mahashivratri Shayari in Hindi

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

शिव की महिमा अपरम्पार…
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ भरते रहें.

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई!

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है…
महाशिवरात्रि की पावन शुभकामनाएं….

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi। हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों ☠️ की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल..
Happy Maha Shivaratri…

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…

महारात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई…

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई….

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हैप्‍पी महाशिवरात्रि 2022

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों-रात उसकी किस्मत की पड़ रही छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaye

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।

Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaen

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
हरहरमहादेव
Happy Maha Shivaratri…


कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय…
हे महादेव… भोलेनाथ…
हेप्पी महा शिवरात्रि…


जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे…
हर हर महादेव…


जय जय शिवशंकर…
कांटा लगे ना कंकर…
के प्याला तेरे नाम का पिया…
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें…


भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हर हर महादेव उम्मीद करता हूं कि आदिनाथ भोलेनाथ से जुड़े महाशिवरात्रि पर्व पर हमारे द्वारा ऊपर शेयर की गयी हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी आपको पसंद आयी होंगी। आप इन Happy Mahashivratri Wishes in Hindi and Beautiful Happy Mahashivratri Images को अपने मित्रगणों को भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते है। धन्यवाद

Image Sources- freepik.com

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here