Happy Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सभी अपने दोस्तों को खूबसूरत महाशिवरात्रि विशेस, शायरी, मैसेज, इमेज आदि को जरूर भेजते होंगे और इस भोलेनाथ के इस पर्व की हार्दिक बंधाई जरूर देते होगे।
यहां हम आपके साथ हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी और महाशिवरात्रि इमेज लेकर आये हैं। आप इन Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi व महाशिवरात्रि शायरी, मैसेज को अपने दोस्तो को भेजकर जरूर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे।
Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi। महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…
कर्ता करे न कर सकै, शिव करे सो होय!
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…
हैप्पी शिवरात्रि
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि को नहाते बक्त करे यह काम ,नहीं होंगी कभी भी पैसे की कमी
Happy Mahashivratri Images। महाशिवरात्रि इमेजेस
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए!
है हाथ में डमरु और है काला नाग साथ है,
लीला जिसकी अपरम पर वो भोले नाथ!
हैप्पी शिवरात्रि
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Maha Shivratri 2022
इसे भी पढ़ें- महाशिव रात्रि पर शुभकामनां संदेश..
हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में। Happy Mahashivratri Shayari in Hindi
शिव की महिमा अपरम्पार…
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ भरते रहें.
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है…
महाशिवरात्रि की पावन शुभकामनाएं….
Happy Mahashivratri Wishes in Hindi। हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों ☠️ की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल..
Happy Maha Shivaratri…
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
महारात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई…
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई….
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों-रात उसकी किस्मत की पड़ रही छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaye
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaen
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
हरहरमहादेव
Happy Maha Shivaratri…
कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय…
हे महादेव… भोलेनाथ…
हेप्पी महा शिवरात्रि…
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे…
हर हर महादेव…
जय जय शिवशंकर…
कांटा लगे ना कंकर…
के प्याला तेरे नाम का पिया…
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें…
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हर हर महादेव उम्मीद करता हूं कि आदिनाथ भोलेनाथ से जुड़े महाशिवरात्रि पर्व पर हमारे द्वारा ऊपर शेयर की गयी हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस इन हिंदी आपको पसंद आयी होंगी। आप इन Happy Mahashivratri Wishes in Hindi and Beautiful Happy Mahashivratri Images को अपने मित्रगणों को भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते है। धन्यवाद
Image Sources- freepik.com