जन्मदिन हर किसी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता हैं, यह कभी भी अच्छा नहीं हो सकता है जब तक आप Birthday Boy Or Girl को Happy Birthday Quotes in Hindi में भेजकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं देते हैं. इसलिए यहां हम बहुत ही सुन्दर हैप्पी बर्थडे क्वेट्स हिंदी में, बर्थडे शायरी, बर्थडे विशेस, बर्थडे एसएमएस लेकर आये हैं. यहां आपको 50+ Happy Birthday Quotes in Hindi for Sister, Brother, Friend, Husband, Wife, Papa, Mother मिलेगें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आयेंगे।
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Quotes in Hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू..
!!!!….जन्मदिन की खूब शुभकामनाये….!!!
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद…
हैप्पी बर्थडे क्वेट्स हिंदी में
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
तू मेरा यार नहीं, तू हैं मेरा संसार,
आज हैं शुभ दिन, हैप्पी बर्थडे मेरे यार।
!! हैप्पी बर्थडे !!
आपका जन्म दिन हैं “Khaas”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “Pass”
और आज पूरी हो आपकी हर “Aash”
जन्मदिन की बधाई…
इसे भी पढ़ें– क्या आप जानते है Many Many Happy Returns of the Day Meaning के बारे में
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
Very Very Happiest Birthday
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा…
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
!! हैप्पी बर्थडे !!
सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,
जहां के सारे नजारों कि कसम –
आपसे प्यारा वहां भी ना होगा…
Happy Birthday
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना…
Happy Birthday my Best friend…
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Happy Birthday To You…
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…
Happy Birthday…
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Wishes in Hindi
हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Wishing u a very very Happy Birthday
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल ❤️ के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY
आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना…
Happy Birthday my Best friend…
मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही…
Janmdin Mubarak ho…
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
Happy Birthday
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर, ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी दे..
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!!
हैप्पी बर्थडे क्वेट्स हिंदी में आपको पसंद आये होंगे, आप इन Happy Birthday Quotes in Hindi को अपने Sister, Brother, Friend, Husband, Wife, Papa, Mother, Boss, Bhabhi and Son को Whatsapp, Facebook and Twitter पर शेयर करके उन्हे जन्मदिन की बंधाई दे सकते है.