Ghar baithe paisa kamao free me – नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत हैं. दोस्तो आज के इस दौर में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो पैसा नहीं कमाना चाहता हैं. क्योंकि देखा जाये तो पैसा आज से ही नहीं आदि काल से बहुत ही महत्वपूर्ण चीज रही हैं और भविष्य में भी रहेगी.
दोस्तो आजकल युवा Internet आदि पर how to make money at home in hindi / paisa kamane ka tarika व paise kaise kamaye ghar baithe तलाशते रहते हैं, और क्यों नहीं तलाशे वर्तमान में Online Paise Kamane के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं.
हालांकि बहुत से लोग जो Online Money Earn करने के तरीकों को नहीं जानते हैं उनके मन में एक ही सवाल उठता है कि क्या online भी पैसे कमाये जा सकते है, क्या यह सच है?
क्या वास्तव में घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाये जा सकते है?
जी हां, दोस्तो विश्वास करिये बहुत से लोग है जो ghar baithe kaam करके बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे हैं. और यहां सबसे अच्छी बात यह है कि जो Online work होता है उसे किसी भी उम्र का व्यक्ति चाहे वह Student हो, Retired Person, School Boy या फिर House wife ही क्यों न हो हर कोई कर सकता है.
तो आज में आपके साथ Online paisa kamane ka sabse aasan tarika / Tarike बताने जा रहा हूं. जिनसे आप वाकई में ghar baithe paisa kama सकते हैं.
दोस्तो में आपके साथ एक बात और शेयर करना चाहता हूं कि वर्तमान में Online Earning करने के जितने ज्यादा अवसर बढ़े हैं उससे ज्यादा Scam भी बढ़े है. आप Ads आदि देखते होंगे उनमें लिखा होता है Make Money Fast, Form filling jobs व click on ads. तो मैं यकीन से कह सकता हूं कि इनमें से आधी से ज्यादा कंपनिया फर्जी होती हैं. यदि आप धोखे से इनके झांसे में आ गये तो आप काम करने के बावजूद पैसा मिलने का इंतजार ही करते रहेंगे. मैं ये नहीं कहता की सभी गलत होते हैं इनमें से कुछ सही भी होती हैं जहां से आप पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तो Online पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके भी हैं जैसे Survey Forms Fill करना, Online वस्तुएं बेचना आदि जहां से आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह है कि आप जहां काम कर रहे हैं या जिस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं वह Trusted हो. ध्यान रहे कि जब भी आप किसी कंपनी या website पर काम करें तो उस कंपनी के बारे में review आदि पढ़कर सही से समझ लें कि वह Online Payment कर देती है. कहीं कोई Scam तो नहीं है. उसके बाद ही काम करना स्टार्ट करें.
तो दोस्तो बहुत बाते हो गई हैं अब अपने टॉपिक पर आते हैं कि Ghar Baithe online paise kaise kamaye तो चलिए जान लेते हैं Online paisa kamane ka idea के बारे में-
Create a online blog
प्रिय रीडर यदि आपको Writing करना पसंद है, आप अपने विचारों को अपनी लेखनी के जरिए लोगों को कुछ सिखा सकते है, या उनके साथ कोई महत्वपूर्ण जानकारी या स्टोरी को शेयर कर सकते हैं तो आपके लिए Blogging या Freelancing writing एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं.
आप शुरूआत में आप free blog बनाकर Blogging कर सकते हैं और उस पर Adsense Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं. यह google se paise kaise kamane का एक बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय तरीका है.
हालांकि इतना आसान भी नहीं है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि पैसे कमाने का कोई Shortcut नहीं होता है, तो यहां आपको शुरूआत में मेहनत करनी पड़ेगी. आपको अपने ब्लॉग पर अच्छी post लिखकर Visitors को बढ़ाना होगा. उसके बाद आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Sell used stuff online
Online Earning करने के लिए दूसरा Best तरीका हैं sell used stuff online. आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप Olx, Quickr, eBay जैसी Sites पर जाते हैं तो वहां आपको बहुत ही अच्छी चीजें देखी होंगी बहुत ही कम दामों पर.
दोस्तो online marketplace platform एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का. यहां आपको उन चीजों को बेचना है जो आपके घर में अब Use नहीं होती उनमें से Book, Mobile Phone, TV, Bike, Electronic सामान यहां तक कोई भी छोटी से छोटी चीज भी हो सकती हैं.
बस आपको उस चीज की अच्छी सी तस्वीरें images निकालक उस वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ Effective Lines लिखकर, Price Competitive रखकर व फोटो लगाकर Selling के लिए छोड़ देना है.
ध्यान रहे कि यहां आपको अपने सामान की उचित कीमत ही रखनी है जिससे खरीदने वाला एक बार देखने पर ही आपकी चीज को खरीद ले.
Freelance writing se paise kamaye
दोस्तो paise Jaldi Kamane का Freelancing writing एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं. यदि आपके पास अच्छी Writing Skills है तो आप Freelace writer बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यहां आपको किसी भी प्रकार की Technical Knowladge की जरूरत नहीं होती हैं जोकि एक ब्लॉग को चलाने में होती है, इसके साथ ही Blogging से पैसे कमाने में थोड़ा समय लगता हैं लेकिन Freelancing writing में आपको काम समाप्त होने के बाद तुरंत पैसे मिल जाते हैं.
यदि आप Freelancing के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो यहां जाकर पढ़ें–
Freelancing क्या है, जानें विस्तार से
youtube se paise kamaye
दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि youtube se paise kaise kamaye जाते है, तो में आपको बता दें कि आप Youtube पर जो Videoदेखते हैं उन पर बाच में Advertisements आती हैं, तो Youtube आपके वीडियो पर उस विज्ञापन चलाने के पैसे देता हैं, और आप को सच बता रहा हूं कि वर्तमान में लोग Youtube से बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको ज्यादा Technic की जरूरत नहीं है. बस आपको जो भी काम आता हो आप Funny, informative से लेकर कोई भी Tricks आदि के वीडियो बनाकर यूटूब पर अपलोड कर सकते हैं. बस यहां ध्यान देने की जरूरत यह है कि वीडिया आपका Adsense का Ads लगा कर कमाई स्टार्ट कर देनी है.
दोस्तो देखा जाये मेरे द्वारा सुझाये गये इन सभी तरीकों में से Youtube Vidros से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान और सरल तरीका है. यहां आपको किसी प्रकार की कोई Technical Skills की जरूरत नहीं होती है साथ ही किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पड़ता है यह पूरी तरह फ्री है. बस आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना चाहिए यदि आप रिकॉर्डिंग वीडियो बनाते हैं तो और यदि आप किसी प्रकार की टिप्स या ट्रिक्स बताते हैं तो आप स्क्रीन रिकार्ड करके भी Tutorials बना सकते हैं.
इतना ही नहीं यहां House wife भी पैसे कमा सकती हैं, उन्हे खाना बनाना तो आता है है तो वह Cookery Video बनाकर या सिलाई , लेडीज कपड़ो की कटिंग व सिलाई आदि प्रकार के वीड्यो बनाकर Youtube पर Upload कर देना है. और आप यहां से पैसा कमाना शुरू कर देंगे.
तो दोस्तो ये थी जानकारी how to make money at home in hindi & ghar baithe paisa kamao free मे के बारे में. आपको बता दें कि Online पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजद हैं बस आपको जरूरत है किसी एक विकल्प पर काम करने की जब तक आप सफल न हो जायें. अक्सर होता ये है कि लोग एक साथ कई विकल्पों पर काम करना प्रारम्भ कर देते है जिससे उन्हे अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं.
तो दोस्तो मेरे द्वारा ghar baithe paisa kamao free में जो आपको Ideas शेयर किये हैं. अच्छे लगे होंगे. भविष्य मे ऐसे ही Ideas आपके साथ शेयर करते रहेंगे. आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
Hello,
This is Affiliate Program Manager, Tabassum, from InstaForex. InstaForex would like to offer you an attractive partnership proposal, with very exciting commission offers (1.5- 5.3 PIPs) from your each referral clients; along with free banner advertisements in the website. And that too with no investment!
We believe, you will be much benefited, with this offer. We are eager to hear from you soon.
You can also take the following alternative ways to get in touch with us:
Skype ID: Tabassum IFX
Facebook Link: https://www.facebook.com/profile.php?id=100016966058388
Nice article