पैसे कमाने वाले टॉप 10 ऐप्स – जानें App Se Paise Kaise Kamaye

0
802
Top 10 Paise Kamane Wala App

अगर आपके पास डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer), पीसी लैपटॉप (PC Laptop) या यहाँ तक कि टेबलेट पीसी (Tablet PC) भी न हो तो आप स्मार्टफोन (Smart Iphone) भी से भी अपनी Paise Kamane की इच्छा को पूरा कर सकते है. आज घर बैठे पैसे कामना बेहद आसान ही बात हो चली है. बिना अधिक दिमाग लगाए और ज़्यादा मेहनत आप काम समय में भी मात्र घर पर बैठ के ही पैसे कमा (Make Money at Home) सकते है.

आज हर किसी के पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन (Android Smartphone) उपलब्ध है जिसके ज़रिये आप कमाने वाले मोबाइल ऐप्स को डाउनलोड (Download Mobile app) कर के डायरेक्टली पैसे कामना (Make Money) शुरू कर देते हैं. हम आपको बताएँगे ऐसे टॉप 10 मोबाइल ऐप्स (Top 10 Best Mobile App to Earn Money) जिनको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पर डाउनलोड कर आप बड़ी आसानी एवं तेज़ी से पैसे कमा सकते है.

यह Apps बेहद Easy होते है. इन्हें आप अपने Android Smartphone के Google Play Store से Download कर सकते है. इन Mobile Application में आपको कुछ टास्क दिए जाते है जिनके लिए आपको रिवॉर्ड के तौर पर पैसे मिलते है. तो आइये डिटेल में जानते है कैसे इन टॉप 10 पैसे कमाने वाले एंड्राइड ऐप्स ( Top Online Earn Money Android App) से आप पैसे कमा सकते हैं. हम आपको हर ऐप में किस तरह से पैसे कमाने होंगे इसकी पूरी जानकारी देंगे तो इन ऐप्स के बारे में जानते है.

Top 10 Best Paisa Kamane Wala Apps

1-Roz Dhan Paisa Kamao App

हमारी लिस्ट में पहला स्पॉट हासिल किया है रोज़ धन (Roz Dhan) ऐप जो कि इस समय सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला Money Making Mobile App है. इस ऐप के ज़रिये आप कई तरीको से पैसे कमा (Earn Money) सकते है और सिर्फ इस ऐप को ओपन कर के आप पॉइंट्स कमा सकते है जो बाद में पैसे में रिडीम किया जा सकता है.

आप अपने वीडियो और आर्टिकल शेयर कर के पॉइंट्स कमा सकते है. इसके अलावा आप रेफेर कोड को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर सकते है. जब आपके दोस्त इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो इस रेफेर कोड को इस्तेमाल किये जाने पर आपको Roz dhanऐप की तरफ 50 रुपये मिलेंगे.

जब इस ऐप पर आपने 200 रुपये कमा लिए हो तो उसे आप अपने लिंक्ड पेटीएम वॉलेट में ऐड करके ट्रांसफर कर सकेंगे. नीचे दिए लिंक से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

2- Google Opinion Rewards Paise Kamane Wala App

Google Opinion Rewards

यह ऐप गूगल कंपनी द्वारा ही डेवलप किया गया है. चिंता मत करिए मत  मत यह ऐप फेक  नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से ओरिजिनल है.

इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस ऐप के ज़रिए आपको अलग-अलग सर्वे को पूरा करना होता है.

आप प्रत्येक सर्वे को इस्तेमाल करके $1 से $2 कमा सकते हैं. आपको एक निश्चित समय के अंदर सवाल-जवाब करने वाले सर्वे को करने की ज़रुरत होती है ताकि आप रिवॉर्ड पा सकें.

3- Ipoll Paisa Kamao App

iPoll – Make money on surveys

हमारी लिस्ट में तीसरा नाम है Ipollका जो कि टास्क कम्पलीट करने होते है. आप इन टास्क को पूरा करके कैश रिवॉर्ड जीत सकते है.

इस ऐप की ख़ास बात यह है कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करके आप कंपनी से कमीशन पा सकते है. आप कमाइए हुए पैसों को पेपैल (paypal) अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है.

4- Moocash Paise Kamane Wala App

MooCash - Earn Cash, Make Money

आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह एक ऑफर एन्ड टास्क बेस्ड ऐप है जहाँ आपको टास्क कम्पलीट करने के हिसाब से पॉइंट्स मिलते है और आप यहाँ अपने पॉइंट्स को बिटकॉइन या पेपैल के द्वारा कन्वर्ट करवा सकते है और बिटकॉइन के माध्यम से अपने पैसो को बढ़ा भी सकते है और अधिक पैसे कमा सकते है.

5- MPL Paise Kamane Wala App

यह लेटेस्ट मनी मेकिंग ऐप है जहाँ आप टास्क कम्पलीट करने की जगह केवल गेम खेलते हुए पैसे कमा सकते है. इस ऐप के ज़रिये आप न सिर्फ अच्छा टाइमपास कर सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते है. इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर खुद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली है. गेमर्स के लिए यह ऐप एक अच्छी चॉइस है जहाँ सिर्फ अपने गेमिंग के शौक के लिए आपको पैसा मिल सकता है.

6- Meesho Paisa Kamao App

Meesho - Resell, Work from Home, Earn Money Online

यह ऐप उन लोगों के लिए विशेष तौर पर डेवलप किया गया है जो ऑनलाइन बिज़नेस को बिना इन्वेस्टमेंट किये चलाना जाते है. आप इस ऐप पर समान खरीद और बेच सकते है. जब आप कोई समान किसी को बेचते है तो आपको कमीशन के तौर पर निर्धारित अमाउंट मिलती है.

इस ऐप पर पैसे कमाने का सीधा नियम यह है कि आप जितना समान बेचते है उतना पैसे आप कमाते है इसलिए इस ऐप कमाने की कोई लिमिट नहीं है.

7- Loco Paise Kamane Wala App

Loco Watch Live Game Streams, Play Quiz & Games

यह एक फन गेमिंग ऐप है जहाँ आप अपना मनपसंद गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और जीते गए पैसों को पेटीएम वॉलेट से निकाल सकते है.

यहाँ आप अपनी पसंद की भाषा में गेम खेल के पैसे कमा सकते है. यहाँ आप सिर्फ क्विज खेल के एक दिन में करीब 3 लाख रुपये कमा सकते हैं.

8- U Speak We Pay Paisa Kamao App

U Speak We Pay

बोलकर पैसे कमाने का इरादा है तो यह ऐप इसी आईडिया पर काम करता है. यहाँ आपको किसी लिखे हुए सेंटेंस को रिकॉर्ड करके बोलना होगा और इसके बदले आपको कुछ पैसे मिल जायेंगे.

आपको एक सेंटेंस के बदले में 2 से 3 पैसे मिल सकते है. इसका इस्तेमाल कई भाषाओं में किया जा सकता है जबकि 100 रुपये की अमाउंट पूरा होने के बाद आप पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाल सकते है.

9-Dream 11 Paise Kamane Wala App

https://youtu.be/-cylcDu7jDk

विन एंड प्ले ऐप के तौर पर मशहूर हुए ड्रीम 11 से आप फैंटसी क्रिकेट प्लेइंग लीग में खेल के अपनी ड्रीम टीम को बनाकर पैसे का रिवॉर्ड जीत सकते हैं. शुरू में dream 11 ज्वाइन करके 250 रुपये कमा सकते थे लेकिन अब इसका रेफरल सिस्टम बदल चुका है.

आप कोड रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. कई लोगों ने ड्रीम 11 ऐप के ज़रिये लाखों रुपये कमा सकते हैं.

10- Phone Pe Paise Kamane Wala App

PhonePe – UPI Payments, Recharges & Money Transfer

यह एक फेमस डिजिटल पेमेंट ऐप है जहाँ जिसके ज़रिये आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और किसी से भी पैसे रिसीव कर सकते है. इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप का रेफरल लिंक दूसरों को भेजना होगा और जब इस रेफरल लिंक का इस्तेमाल कर के पहला ट्रांसजेक्शन किया जायेगा तो उसके  लिए आपको 100 रुपये मिलेंगे.

तो यह थी पैसे कमाने वाले टॉप 10 मोबाइल ऐप्स जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से आसानी से Paise Kama सकते है तो आज ही स्मार्ट बनिए और पैसे कमाना शुरू कर दीजिए.    

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here