Funny Happy New Year 2023 Shayari – फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

Funny Happy New Year 2023 Shayari and Quotes. पुराना प्यार हवा हो गया· Funny New Year Wishes · Funny Happy New Year Message · Happy New Year Funny Quotes · Funny New Year

0
227
Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

Funny Happy New Year 2023 Shayari: नया साल सभी के जीवन में एक नयी उम्मीद लेकर आता है, हम सभी नये साल में बहुत कुछ अचीव करने का प्रण लेते है साथ ही नये साल में सभी बातें हमारे फेवर में रहें यही कामना करते है. दोस्तो जीवन में बहुत सारी चीजें चलती रहती है तो अपने फेस को स्माइलिंग रखने के लिए कुछ मजाकियां बातें भी जरूरी है। तो यहां हम बहुत ही सुन्दर फनी हैप्पी न्यू ईयर 2023 शायरी लेकर आये है, इन Funny Happy New Year 2023 Shayari को अपने मित्रों को भी भेज सकते हैं जिससे कि आप उनके चेहरे पर भी खुशी ला सकें।

Funny Happy New Year 2023 Shayari – फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

पर्वत से भी ऊंची तेरी
हाइट की ऊंचाई हो
नए साल की तुम्हें
खूब खूब बधाई हो

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

पुराना साल कह रहा
मुझे छोड़ के जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे – बड़ा पछताओगे
नए साल में इतनी सर्दी पड़ेगी
कि तीन महीने तक नहीं नहाओगे
सो नया भी बासी ही मनाओगे
बासी ही मनाओगे।

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

तू ही मेरा राजगीर, तू ही मेरा हमदर्द है
नए साल पर एक, खुलासा करते हैं
बुरा ना मानना, तू ही मेरा सर दर्द है.

Happy New Year Shayari Funny – हैप्पी न्यू ईयर शायरी फनी

पुराना प्यार हवा हो गया
दिल में नए की खोज जारी।
1 जनवरी को टिका लगवाके
दूर करे यह बिमारी।।

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

आपके पास कम्बल हो, रजाई हो
ठंड में कांपते हुए कह रहे हैं
नए साल की बधाई हो

मजाकियां नये साल की शायरी

फूलों सा चेहरा तेरा
मेकअप की दूकान है।
नए साल में तो धो लेना
वरना पुरानी ही पहचान है।

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

मेरी तरफ से तुम्हें नए साल की
मुबारक बाद बहुत सारी है
मैंने तो New Year Wish कर लिया
अब wish करने की तुम्हारी बारी है

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

हे आते हुए नए साल खोल देना
फूटी किस्मत तु प्यारे हमारी
वरना कसम से हमें आती है
हर नए को पुराना बनाने की कलाकारी

मज़ाक शायरी नये साल की मय फोटो के – Funny Happy New Year 2023 Shayari Photo

एक हाथ में चिकेन, दूसरे हाथ में बियर है
जमकर पियो मेरे यारो
क्योंकि Happy New Year 2021 है..

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

2022 में Husband बने पति की तरफ से –
2022 में मिली ये नयी जिम्मेदारी भुला कैसे पाऊंगा।
21 में जो बोझ मिला 22 में भी उठाऊंगा।।
कितना भी तुम कर लो झगडा या दे दो गुस्से में नाम।
बोझ उठाने बना हूँ लायक तो गधा ही कहलाऊंगा।

Happy New Year Jokes in Hindi

sir 2020 की मेरिट लिस्ट में शामिल अपना फेस है
writing अपनी मसाला दिमाग गैस है।
2021 के Exam में बनेगे नये नये पकवान
marks आये अच्छे देना ईनाम, वरना करना taste है।

नव वर्ष रखे तुम्हे हैप्पी हैप्पी
न्यू year में न्यू मोबाइल,
रखेगा मुझको भी हैप्पी
वरना होगा sad दिल
और ढूंढ लेगा नया हेप्पी
समझ में आया प्यारे बेबी

Happy New Year Shayari Funny and Jokes

तुम हो प्राणों से प्यारी, प्राण हमारी
जिंदगी में बनके आयी मेहमान हमारी
और धीरे धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी
नए साल में भी मिलेगी सेवा शुभकामना हमारी

मजाकियां नये साल की शायरी

इसे मेरा आखिरी मैसेज समझना
हो सकता है मेरा ये कथन तुम्हे ना भाएगा
क्यूंकि अब मेरा मैसेज
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सीधे 2021 में आएगा।

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

नए साल में खुशियों के फूल ना बरसे
बरसे खुशियों के फूलों का गमला।
भूल जायें पिछले साल की करीना, कैटरीना
मिले इस साल रमा विमला कमला।।

Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां

नए साल में धन की कमी ना आये।
आप खूब सारा कमाएं।
पॉकेट में भरे तो पॉकेट फट जाये।
लूट के भिखारी हमको दे जाए।।

Funny Happy New Year 2023 Shayari

खूबसूरत है दिन खूबसूरत ये जहां है
मुझे New Year तो Wish कर दिया
अब मेरे नए साल का तोहफा कहां है

फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

इतिहास गवाह है कि जब भी,
कोई नया साल आया है…
.
.
.
साल भर से ज्यादा टिक नहीं पाया है!

Funny Happy New Year 2023 Shayari - फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी

दोस्तो उम्मीद है कि आपको Funny Happy New Year 2023 Shayari – फनी हैप्पी न्यू ईयर शायरी- मज़ाक शायरी जिन्हे हमारे द्वारा ऊपर शायर किया गया है मय Funny Happy New Year 2023 Shayari Images आपको जरूर पसंद आयी होंगी। आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here