एकादशी व्रत 2021: वर्षभर में आने वाली एकादशी के नाम और तारीखें जानें…

0
2653
ekadashi 2018 dates

Ekadashi 2020 calendar in hindi- हिन्दु धर्म शास्त्रों में एकादशी व्रत रखने वाले पर भगवान श्रीहरि विष्णु अपने भक्तों से प्रशन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए ऱखते हैं। हिन्दु कैलेण्डर में प्रत्येक 11 वीं तिथि को एकादशी व्रत उपवास किया जाता है. प्रत्येक माह में 2 व्रत होते है जसमें से एक शुक्ल पक्ष के समय और दूसरा कृष्ण पक्ष के समय होता है.

एकादशी उपवास करने का बहुत महत्व होता है, यह व्रत तीन दिनों तक चलता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि अगले दिन पेट में भोजन का अवसेष न रहे, व्रती उपवास के एक दिन पहले केवल दोपहर में भोजन करते हैं। एकादशी के दिन व्रती कठोर उपवास रखते हैं और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत को समाप्त करते हैं। एकादशी व्रत के दौरान सभी प्रकार के अन्न का भोजन करना मना होता है।

व्रत रकने वाले व्यक्ति अपनी शारीरिक क्षमता के मुताबिक पानी के बिना, केवल पानी के साथ, केवल फलों के साथ या एक समय सात्विक भोजन के साथ व्रत को करते हैं। यह व्रत सर्व सुख और मोक्ष देने वाला माना जाता है. आज हम अपने पाठकों के लिए वर्ष 2018 में आने वाली एकादशी की तारीखों और नाम लेकर आये हैं…

12 जनवरी(शुक्रवार)षटतिला एकादशी
27 जनवरी(शनिवार)जया एकादशी
10 फरवरी(शनिवार)विजया एकादशी
11 फरवरी(रविवार)वैष्णव विजया एकादशी
25 फरवरी(रविवार)आमलकी एकादशी
26 फरवरी(सोमवार)गौण आमलकी एकादशी
वैष्णव आमलकी एकादशी
12 मार्च(सोमवार)पापमोचिनी एकादशी
27 मार्च(मंगलवार)कामदा एकादशी
11 अप्रैल(बुधवार)बरूथिनी एकादशी
26 अप्रैल(बुधवार)मोहिनी एकादशी
11 मई(शुक्रवार)अपरा एकादशी
25 मई(शुक्रवार)पद्मिनी एकादशी
9 जून(शनिवार)परम एकादशी
23 जून(शनिवार)निर्जला एकादशी
9 जुलाई(सोमवार)योगिनी एकादशी
23 जुलाई(सोमवार)देवशयनी एकादशी
7 अगस्त(मंगलवार)कामिका एकादशी
21 अगस्त(मंगलवार)श्रावण पुत्रदा एकादशी
5 सितम्बर(बुधवार)अजा एकादशी
6 सितम्बर(बृहस्पतिवार)वैष्णव अजा एकादशी
20 सितम्बर(बृहस्पतिवार)परिवर्तिनी एकादशी
4 अक्टूबर(बृहस्पतिवार)इन्दिरा एकादशी
5 अक्टूबर(शुक्रवार)गौण इन्दिरा एकादशी
वैष्णव इन्दिरा एकादशी
20 अक्टूबर(शनिवार)पापांकुशा एकादशी
3 नवम्बर(शनिवार)रमा एकादशी
18 नवम्बर(रविवार)देवुत्थान एकादशी
2 दिसम्बर(रविवार)उत्पन्ना एकादशी
18 दिसम्बर(मंगलवार)मोक्षदा एकादशी
साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here