बकर ईद मुबारक हिंदी शायरी । Bakra Eid ki shayari । ईद मुबारक शेरो शायरी । ईद पर शायरी । ईद मुबारक शायरी इमेज

0
1332
eid mubarak sms 2018

बकर ईद मुबारक हिंदी शायरी । eid ki shayari । ईद मुबारक शेरो शायरी । ईद पर शायरी । ईद मुबारक शायरी इमेज

Read More –  Bakra eid images

खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हर‍गिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!
Happy Bakrid

eid mubarak sms 2018

Ae chand too unko mera paigam kah dena
Khushi ka din aur hansi ki shaam dena
Jab wo dekhe tujhe baahar aakar
Unko meri taraf se Eid mubarak kah dena

****

दिए जलते और जगमगाते रहें, हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,

नज़र का चैन दिल का स

इसे भी पढ़ें– Bakra eid shayari in hindi

रूर होते हैं
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं
सदा चमकता रहे ये ईद का तयौहार
करीब रह के भी हम से जो दूर होते हैं

****

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
Happy Bakrid

2-Line-Eid-Mubarak-Shayari

Nazar ka chain dil ka saroor hote hain
Kuchh aese log jahan mein jaroor hote hain
Sada chamkte rahe ye Eid ka tyauhaar
Kareeb rah ke ham se jo door hote hain

****

ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.

Read More- Eid Mubarak Massage in hindi

दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक

***

मुबारक़ मौक़ा अल्‍लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए…
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!!!
Happy Bakrid 2018

Happy-Eid-Mubarak-In-Hindi

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”

***

बकर ईद मुबारक हिंदी शायरी । eid ki shayari । ईद मुबारक शेरो शायरी । ईद पर शायरी । ईद मुबारक शायरी इमेज

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो।

eid mubarak shayari hindi mai

ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता
ईद मुबारक

***

आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!
बकरा ईद मुबारक़

Read More-  Eid Mubarak Status in hindi

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको
आप सभी को ईद मुबारक

***

Raat Ko Nya Chand Mubarik Chand Ko
Chaandni Mubarik Falaak Ko Sitrey Mubarik
Sitaroon Ko Bolaandi Mubarik Aur Apko
Hmari Taraf Sy Chand Raat Mubarak

***

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
आप सभी को ईद मुबारक

***

Aasmaan me chaand chadh aaya hai
Sitaron ne bhi aanchal lehraaya hai
Aa gaa len hum khushi ke geet
Dost mere Mubarak ho tumhein ye Eid
Eid Mubarak!

Eid-Mubarak-Messages-In-Hindi

सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार

****

ऐ चाँद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम कहना
जब देखें बाहर आकर वो तुझे
मेरी तरफ से उनको मुबारक़ ईद कहना

Read More-

बकर ईद मुबारक हिंदी शायरी । eid ki shayari । ईद मुबारक शेरो शायरी । ईद पर शायरी । ईद मुबारक शायरी इमेज

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here