भोले बाबा व्हाट्सएप शायरी इन हिंदी: भगवान् भोलेनाथ को हिंदू धर्म में बहुत ही मान्यता है, उनके अनन्य भक्तों के लिए आज यहां हम भक्ति भाव से युक्त एक बहुत ही बहुद ही अच्छा Bholenath Status, bholenath Shayari को आपको साथ शेयर कर रहे हैं, जो की शिव भक्तों को भगवान शिव शंकर के प्रति अपनी भक्ति और विश्वास को और मजबूत और दृढ़ शक्ति देगा।
भोले बाबा व्हाट्सएप शायरी इन हिंदी
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोले बाबा को खबर हो गयी।
जय भोले बाबा!
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
भोले बाबा व्हाट्सएप शायरी
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय!
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता है जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में।
जय भोले बाबा!
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
शिव की महिमा अपरंपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे
और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें।
ॐ नम: शिवाय!
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
भोले बाबा व्हाट्सएप शायरी डाउनलोड
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लंदन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे भोलेनाथ का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
जो चाह से मिलता हैं उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए भोलेनाथ के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ
Bholenath Status
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी भोलेनाथ
तू ही हमारी सरकार है
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने
जब देखा उसने “भोलेनाथ” के दीवाने आए हैं
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
भोलेनाथ ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
उम्मीद करता हूं कि आपको भोले बाबा व्हाट्सएप शायरी इन हिंदी – Bholenath Status जरूर पसंद आये होंगे. आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें