आईपीएल का बारे ये दिलचस्प बातें जो आपको हैरान कर देंगी..

Amazing Facts about IPL in Hindi – फटाफट क्रिकेट के बहेतरीन स्वरूप कहे जाने वाले टी-20 का हमारे देश में बहुत ही रोमांचक टूर्नांमेंट आईपीएल (indian premier league) हैं. यहां दुनियाभर के प्रसिद्ध क्रिकेटर अपना हुनर दिखाते हैं, इन मैंचो में लगने वाले छक्का- चौके दर्शकों को बहुत रोमांच भरते हैं. आज हम आपको IPL के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं उम्मीद हैं आपको पसंद आयेंगे।

Amazing Facts about IPL in Hindi | आईपीएल का बारे ये दिलचस्प बातें

1-पियूष चावला ने आईपीएल-8 तक कैरियर में करीब 360 ओबर डाले है, जिमें अभी तक कोई नो बॉल नहीं की है. इनके नाम एक और रिकार्ड है कि इन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के भी खाए हैं.

Piyush Chawla

2-गौतम गंभीर एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो IPL में सर्वाधिक Fifty लगाने वाले दूसरे और सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बैट्समैन है।

Gautam Gambhir

3-IPL में सबसे ज्यादा टीमों से पार्थिव पटेल खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 06 टीमों से खेला है।

Parthiv Patel

4-अशोक डिंडा ने जिन 4 टीमों से खेला वो टीमें उस सीजन में आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंची।

ashok-dinda

5-रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे ने 4 अलग-अलग टीमों से IPL खेला है, पर आठ सीजन से वे साथ ही हैं।

6-2013 के IPL में डेल स्टेन ने 212 डॉट बॉल्स डालीं. जो एक रिकार्ड है।

del-styne

7-IPL में विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कैरियर की पहली ही बॉल पर विकेट लिया है, जो एक रिकार्ड है।

adam gilchrist

8-जब आईपीएल शुरू हुआ तब सरफराज खान 10 साल के थे, अब वे RCB से खेलते हैं।

sarfaraz khan

9-यूसुफ पठान और रोहित शर्मा नें आईपीएल ट्रॉफी 3 बार जीती है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है।

Yusuf pathan

10-सुरेश रैना ने अपने सभी मैच सिर्फ एक टीम के लिए खेले हैं, उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाये हैं

suresh raina

 

Leave a Comment