6 Smartinvestment Tips जिसे आपको अपने से कम उम्र के लोगों को बताना चाहिए |

0
960
Smartinvestment Tips in hindi

Smartinvestment Tips – जब मैं कुछ समय पीछे देखने की कोसिस करता हूँ, तो मुझे अपने आप पर गुस्सा आता है, मुझे शायद वो सारी Smartinvestment की बाते नहीं पाता थीं जो एक 22-25 साल के नवजवान को निवेश के बारे में पाता होनी चाहिए|

सही और सटीक जानकारी के आभाव में मैंने कई सारी गलतियाँ की | निश्चित रूप से मैंने अपनी गलतिओं से बहुत कुछ सीखा और अब निवेश को अपने लिए सार्थक बनाया है |

जो मैंने अपनी गलतिओं से सीखा है उसमे से कुछ मेरे नवजवानों के लिए जो समय से इन्हें जानकर अपने निवेश से अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं |

इस लेख में मैं आपको निवेश से जुड़े कुछ सिद्धांतों को बताने जा रहा हूँ, इस लिस्ट में कोई पहला या अंतिम नहीं है, सभी सिद्धांत बहुत महत्वपूर्ण हैं अगर आप इन Smartinvestment tips को follow कर लेते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है :

इसे भी पढ़ें- निवेश के लिए बेहतर विकल्प

1.Value of Compound Returns को समझिये (Understand the Value of Compound Returns)

Power of Compounding के लिए हमें अपने धन पर मिलने वाले  लाभ को लम्बे समय तक वापस फिर से निवेश करते रहना होता है और ये तबतक चलता है जबतक हम अपने निवेश लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते हैं |

Retirement ही आपके जीवन का अंतिम निर्धारित लक्ष्य है, जब आपको कभी भी पैसों की आवस्यकता पड़ सकती है |

अब आप सोच रहे होंगे कि मैं तो अभी 22 साल का हूँ तो मैं Retirement कहाँ होने जा रहा हूँ ? तो जनाब इसका जबाब Power of Compounding में ही है, आप जितना अधिक समय तक निवेश करेंगे आपका निवेश उतना ही बड़ा होता जायेगा|

Read this:

NATIONAL PENSION SCHEME (NPS SCHEME)| NPS से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी !

2- अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने  से परहेज करें (Don’t Buy Uslesst Thing — Invest Your Money Instead)

मुझे रोना आता है जब मैं  Teens और Twenties के दिनों को याद करता, जरुरत से ज्यादा कपड़े खरीदना, म्यूजिक , मूवी, कंप्यूटर गेम्स और दोस्तों के साथ महगें रेस्तरां में पार्टी करना|

मेरे पास कितने पैसे आज होते अगर मैंने उन पैसों से Stock खरीदे होते या कहीं और निवेश किये होते|

मैं आपको कंजूसी करना या सामान्य जीवन जीने से नहीं रोक रहा हूँ, लेकिन ये जरूर कहना चाहता हूँ कि आप अपने निवेश को ऐसे व्यवस्थित कीजिये कि एक ही तरह का जीवन हमेश जीने में कभी कठिनाई ना आये |

3.लाभांश को पुनः निवेश करना (Reinvest Those Dividends)

निश्चित रूप में मैं या मेरे तरह कम निवेश की जानकारी वाले लोग अपने थोड़े बहुत निवेश पर मिलने वाले लाभांश को भी गुमने और फन करने में गवां देते हैं|

लेकिन उसे फिर निवेश करना ही समझदारी होती है इसलिए निवेश से होने वाली कमाई को कभी नहीं छूना चाहिए |

4- रोज निवेश निवेश को चेक करना बंद करें (Stop Checking Your Investments Every Day)

पूंजी बाज़ार में किये गए निवेश रोज बढ़ते घटते हैं, उनका मूल्य कभी ऊपर होगा तो कभी नीचे, उन्हें रोज देखने का वास्तव में कोई मतलब नहीं होता है, हाँ वो आपको परेशान जरूर करेंगे |

अपने निवेश को सप्ताह में एकबार ही चेक करें इससे आपको सही समय पर बेचने और खरीदने में सहायता मिलेगी |

5- निवेश में होने वाले खर्चों को जानिये (Learn About Commissions, Fees, and Taxes)

जब मैंने पहली बार eTrade account खोला तो कुछ stocks खरीदे और फिर काफी दिनों तक उसे ऐसे ही छोड़ दिया |

लगभग एक साल बाद मैंने देखा तो मुझे account maintenance के नाम पर 700 रुपये चार्ज कर दिया गया था|

ऐसा नहीं हैं कि ये मुझे अतिरिक्त कर देना पड़ा बल्कि ये उन शर्तों में था जिसपर मैंने खाता खोला था | ऐसे बहुत से चार्ज होते हैं जिन्हें हमें पाता करना चाहिए : जैसे – Brokerage, Mutual fund maintenance, Annual maintenance charge अदि |

Read More :

Public Provident Fund Scheme(PPF Scheme) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी।

6- जानिए आप कहाँ निवेश कर रहे हैं :

जब मैंने Mutual Fund में निवेश करना शुरू किया तो उस समय बहुत सारे विकल्प मौजूद थे और मैंने उन सब में थोड़ा- थोड़ा निवेश किया बिना ये जाने कि वो कहाँ निवेश कर रहे हैं |

मैंने सोच की मैं अपने निवेश को diversify कर रहा हूँ, लेकिन जब कुछ समय बाद मैंने अपने पोर्टफोलियो को देखा तो मेरे सारे निवेश एकही तरह में stocks में लगे थे और मैं यहाँ गलत साबित हुआ |

इसलिए जब भी किसी निवेश माध्यम का चुनाव करें उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के योजनाओं को ध्यान में रख कर ही निवेश करें |

निष्कर्ष : 

निवेश करना एक कला है, अगर आपने अपने जीवन में सही ढंग से और सही उम्र में Smartinvestment करना शुरू कर दिया तो निश्चित रूप से आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है |

कुछ लोग गलती करके सीखते हैं और कुछ लोग सीख कर काम करते हैं, अब आप को चुनना है कि आप कौन सा रास्ता चुनते हैं |

Presented By:
Mrityunjay Srivastav
Founder of Money Sanchay Fincorp

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here