Happy Maha Shivratri Wishes, Shayari in Hindi with iamges| शिवरात्रि शुभकामनाएं मय फोटो के. shubh ratri shayari. शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें- महा शिवरात्रि शायरी
Maha Shivratri Wishes in Hindi
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी महाशिवरात्रि शुभकामनां सन्देश
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई !
Happy Shivratri Images in Hindi Status
ॐ में है आस्था
ॐ में है विश्वास
ॐ मैं है शक्ति
ॐ में है संसार
ॐ से ही होती है
अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय
हैप्पी शिवरात्रि
मेरे शिव शंकर भोले नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
Shivratri Status in Hindi
शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,
शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,
शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,
शिव शंकर ने किया तांडव कहाये नटराज,
शिवरात्रि के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद !
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं !
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Shivratri Quotes in Hindi
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं काल का कपाल हूँ
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ
मैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँ
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूँ
हैप्पी शिवरात्रि
Happy Shivratri Status in Hindi
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..हर हर महादेव
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
Shivratri Shayari in Hindi
इस बात को कम ही लोग जानते होंगे कि शिवरात्रि साल में 2 बार मनायी जाती है, एक शिवरात्रि जिसे सभी बहुत ही उत्साह के साथ एवं आस्था के साथ फरवरी माह में मनाते हैं एवं दूसरी सावन की शिवरात्रि होती है| ये शिवरात्रि भी उतनी ही मह्त्वपूर्ण होती क्युकी सावन शिव जी भगवान का सबसे पसंदीदा महीना होता है और इस सावन के महीने (श्रावण मास) में जो शिवरात्रि आती है उसे ही सावन की शिवरात्रि कहते है| आप ये शिवरात्रि शायरी सावन के महीने के लिए भी अपने मित्रो और शिव भक्तो के साथ शेयर कर सकते है| हैप्पी शिवरात्रि ..
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि!
शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!
ॐ में है आस्था
ॐ में है विश्वास
ॐ मैं है शक्ति
ॐ में है संसार
ॐ से ही होती है
अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय
हैप्पी शिवरात्रि
आपको महाशिवरात्रि विशेस व शायरी पसंद आयी होंगी आप इन महाकाल शायरी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर भेजकर शिवरात्रि की शुभकामनाएं जरूर दें।