Maha Shivratri Shayari in Hindi – महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है जिसे सभी हिन्दू बहुत ही आस्था के साथ मनाते है. इस दिन लोग व्रत रहकर भगवान शिव जिन्हे महाकाल भी कहा जाता है, उनके मंदिरों में जाकर जल आदि अर्पित करते है. एवं एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते है. यहां हम बहुत ही सुन्दर महाशिवरात्रि शायरी लेकर आये हैं आप इन शायरियों को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हे भी महाशिवरात्रि की बंधाई दे सकते है.
Table of Contents
महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में – Shivratri Shayari in Hindi
महा शिवरात्रि के मौके पर बहुत ही सुन्दर महा शिवरात्रि शायरी व विशेस लेकर आये हैं जिन्हे आप एक दूसरे को भेजकर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं । एवं भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त कर सकते हैं।
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
इसे भी पढ़ें- भारत में स्थित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि!
Shivratri Shayari in Hindi
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!
ॐ में है आस्था
ॐ में है विश्वास
ॐ मैं है शक्ति
ॐ में है संसार
ॐ से ही होती है
अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय
हैप्पी शिवरात्रि
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
हैप्पी महाशिवरात्रि की शायरी हिंदी में
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि
महाशिवरात्रि बंधाई सन्देश
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
Maha shivratri Shayari In Marathi
शिव शंकरांचा महिमा अपरंपार !
शिव करतात सर्वांचा उद्धार,
त्यांची कृपा तुमच्यावर नेहमी असो,
आणि भोले शंकर आपल्या जीवनात नेहमी
आनंदच आनंद देवो…
ओम नमः शिवाय !
हैप्पी महाशिवरात्री !
उम्मीद है आपको हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी पसंद आयी होंगी आप इन शायरियों को एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते है. जय महाकाल!