युवा दिवस पर प्रेरणात्मक युवाओं के लिए सुविचार

1
1480
quotes on youth power in hindi

दोस्तो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस 2019, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) पर मनाया जा रहा है. यह दिन युवाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन युवा विभिन्न प्रकार के प्रेरणात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी करते हैं. दोस्तो युवा दिवस के मौके पर यहां हम बहुत ही प्रेरणात्मक सुविचार युवाओं के लिए quotes on youth power in hindi लेकर आये है. आप इन quotes on youth empowerment in hindi को अपने friends के साथ Facebook & WHatsapp आदि पर शेयर करे उन्हे भी युवा दिवस की शुभकामनाएं (Youth Day wishes in hindi ) दे सकते हैं.

Quotes on youth power in hindi

दोस्तो युवा दिवस के मौके पर आज आपके लिए यहां कुछ महान व्यक्तियों के सुविचार युवाओं quotes on youth power in hindi के लिए लेकर आये हैं. उम्मीद है कि आपको यह motivational quotes for youth in hindi पसंद आयेगे. आप इन yuva diwas quotes in hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे भी Motivate  कर सकते हैं.

1.वरिष्ठ   व्यक्ति  जंग  का  ऐलान  करते  हैं . लेकिन  वो  तो  नौजवान  हैं  जिन्हें  लड़ना  और  मरना  होता  है . हर्बर्ट  हुवर

2.खुशाल  बचपन   जीने  के  लिए  कभी  बहुत  देर  नहीं  हुई  होती  है .टॉम रॉबिन्स

3.एक  फिट  , स्वस्थ्य  शरीर – यही  सबसे  अच्छा   फैशन  स्टेटमेंट  है . जेस सी. स्कोट

4.यौवन  एक  सपना  है , एक  तरह  का   रासायनिक  पागलपन . एफ.स्कोट फित्ज्गेरैल्ड

5.आप  केवल  एक  बार  युवा  होते  हैं  , पर  आप  अनिश्चित  काल  के  लिए  अपरिपक्व  रह  सकते  हैं . लियो टॉलस्टॉय

6.शिक्षा सबसे अच्छी दोस्त है. एक शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है. शिक्षा सुन्दरता और जवानी को परास्त कर देती है. चाणक्य

 Quotes on youth empowerment in hindi

यहां बहुत ही सुन्दर quotes on youth empowerment in hindi को शेयर किया गया हैं . उम्मीद करते है कि आपको यह motivational message for youth पसंद आयेंगे. आप इन youth day thoughts in hindi को अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं.

7.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

8.इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

9.बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

10.अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|

Quotes about youth changing the world

दोस्तो यहां हमने युवा दिवस के मौके पर बहुत ही शानदार quotes about youth changing the world शेयर किये हैं. उम्मीद है कि आपको इन प्रेरणात्मक सुविचारों से प्रेरणा मिलेगी. shayari on youth power in hindi को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

11.अगर धन दूसरों की भलाई  करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।

12.जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।

13.स्वतंत्र  होने  का  साहस  करो। जहाँ  तक  तुम्हारे  विचार  जाते  हैं  वहां  तक  जाने का  साहस  करो, और  उन्हें  अपने  जीवन में  उतारने  का  साहस  करो।

14.यदि  स्वयं  में  विश्वास  करना  और  अधिक  विस्तार  से  पढाया  और  अभ्यास कराया   गया  होता, तो  मुझे  यकीन  है  कि  बुराइयों  और  दुःख  का  एक  बहुत  बड़ा हिस्सा  गायब  हो  गया होता।

इसे भी पढ़ेंयुवा दिवस पर निबंध व इतिहास

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको quotes on youth power in hindi yuva diwas quotes in hindi पसंद आयें होंगे. आप इन युवा दिवस सुविचारों को अपने सभी मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. आप हमें कमेंट करके अपने विचारों से अवगत करा सकते है.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here