नए साल की शायरी 2023 Love, दोहे, ग़ज़ल – Nae Saal Kee Shaayaree

0
305
Naye Saal Ki Shayari

नए साल की शायरी 2023 Love, दोहे, ग़ज़ल: – क्या आप Images के साथ हिंदी में Best Happy New Year Shayari खोज रहे हैं? तो, फोटो के साथ हिंदी और अंग्रेजी में नए साल की शायरी पढ़ने के लिए सही जगह है। यहां हमने व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए नए साल 2023 की शायरी और एसएमएस शेयर किए हैं। न्यू ईयर शायरी के इन शानदार कलेक्शन को आप आसानी से पढ़ और कॉपी कर सकते हैं।

इस पोस्ट में, हमने 78+ हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में शेयर की है जिसे आप पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें “Happy New Year” की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस सबसे बड़े त्योहार का जश्न मना सकते हैं।.

नए साल की शायरी 2023 Love, दोहे, ग़ज़ल - Nae Saal Kee Shaayaree
नए साल की शायरी 2023 Love, दोहे, ग़ज़ल – Nae Saal Kee Shaayaree

नए साल की शायरी 2023 Love, दोहे, ग़ज़ल

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
🎊हैप्पी न्यू इयर 2023 🎊

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

नव वर्ष की पावन बेला में हैं
यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में
लेकर ख़ुशियाँ विशेष
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Naye Saal Ki Shayari

Naye Saal Ki Shayari

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई..!!!

आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं

Naye Saal Ki Shayari 2023

Naye Saal Ki Shayari 2023
Naye Saal Ki Shayari 2023

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं..!!!
🎊नव वर्ष की शुभकामनाएं🎊

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना

Naye Saal Ki Shayari 2023 Love

Naye Saal Ki Shayari 2023 Love
Naye Saal Ki Shayari 2023 Love

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

“नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023।।”

Naye Saal Ki Shayari in Urdu

Naye Saal Ki Shayari 2023 Love
Naye Saal Ki Shayari 2023 Love

जब भी नया साल आता हैं
हम दुआ करते हैं कि
आपको इस साल भी वह सब
मिले जो आपका दिल चाहता हैं
नया साल आपको मुबारक हो..!!!

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

Naye Saal Ki Shayari 2023 in Hindi

Naye Saal Ki Shayari 2023 in Hindi

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.

सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल..!!!

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना

Naye Saal Ki Shayari Hindi Mai

Naye Saal Ki Shayari Hindi Mai
Naye Saal Ki Shayari Hindi Mai

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर”
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |

हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

Naye Saal Ki Shayari Download

Naye Saal Ki Shayari Download
Naye Saal Ki Shayari Download

खुशियों के लिये तैयार हो जाये
मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये
🎊🎊हैप्पी न्यू ईयर..!!!🎊🎊

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

आने वाले खास लम्हे मुबारक
आँखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक
नया साल जो लेकर आएगा
खुशियाँ हज़ार मुबारक
🎉🎉हैप्पी न्यू ईयर.!!!🎉🎉

Naye Saal Ki Shayari Image

Naye Saal Ki Shayari Image
Naye Saal Ki Shayari Image

“नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ढेर सारी दुआओं के साथ।”

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो..!!! 🎉

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हरदिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नयासाल मुबारक हो तुझे मेरे यार..!!!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

Naye Saal Ki Shayari 2023

Naye Saal Ki Shayari 2023

हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं..!!!

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले..!!!

Naye Saal Ki Shayari 2023 Video

दुआओ की सौगात लिए
दिल की गहराइयोंसे
चाँद की रौशनी से
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ ..!!!
नया साल मुबारक

पर चलो भगवान से दुआ है
की पिछली साल जो भी हुआ
हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा पर
इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो
कुछ भी बुरा न हो हैप्पी न्यू ईयर 2023

नए साल की शायरी 2023

Naye Saal Ki Shayari 2023

दुआओ की सौगात लिए
दिल की गहराइयोंसे
चाँद की रौशनी से
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ ..!!!
नया साल मुबारक

“कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।”

नए साल की शायरी 2023 Love

नए साल की शायरी 2023 Love
नए साल की शायरी 2023 Love

सोचो मत जिंदगी कैसी होगी
सुबह के बाद शाम भी होगी
ना डरना अंधेरे से
जीते नही तो क्या हुआ
हार के अनुभव से जीत भी होगी
नए साल की शुभकामनाये आपको..!!!

कामना है की आप के नेतृत्व में सभी
भारतवासियो के लिए साल 2023 मंगलमय हो ||
इस नये वर्ष में आप और आप के प्रियजनों को
सर्वोत्तम आरोग्य ढेर सारा प्यार व भरपुर खुशियां मिले !

नया साल शायरी रेख़्ता

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल..!!!
नए साल की शुभकामनाये

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे
सदा रहे हम साथ साथ..!!!
🎉🎉 हैप्पी न्यू ईयर 🎉🎉

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नए साल पर ग़ज़ल

हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा..!!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

न जरुरत है चाँद सितारों कि,
न जरुरत है फाल्तू यारों की,
एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा,
जो खाट लगा दे हज़ारों की।

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर..!!!

बीते साल पर शायरी

रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको..!!!

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2023

खुशियों के लिये तैयार हो जाये
मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये
हैप्पी न्यू ईयर..!!!

नए साल के दोहे

नए साल के दोहे

गया साल जाने वाला,
आया नया साल हँसाने वाला,
हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी
हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाए

दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले..!!!
हैप्पी न्यू ईयर

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो..!!!
🎊🎊 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎊

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर 2023

उम्मीद करता हूं कि आपको नए साल की शायरी जो ऊपर हमारे द्वारा शेयर की गयी है पसंद आयी होंगी, आप इन Naye saal ki shayari with Images के अपने मित्रों को भेजकर नए साल की मुबारक बाद दे सकते है।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here