नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022 – नव वर्ष की शायरी

0
1138
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

Nav Varsh Ki hardik Shubhkamnaye Sandesh: नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजकर हम नये साल की मुबारकवाद देते हैं, देखा जाये तो भारत में कोई भी त्यौहार हो बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। तो यहां आज हम नव वर्ष की शुभकामना संदेश व नव वर्ष की शायरी लेकर आये हैं, आप इन नीचे दी गयी New Year 2022 Wishes in Hindi  को जो आपको पसंद आये अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर दें।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022 -Nav Varsh Ki hardik Shubhkamnaye Sandesh

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
आपके होने से रोशन हो जहान सारा!
हैप्पी न्यू ईयर 2021!!

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर 2022।।

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नव वर्ष की शुभकामना संदेश

नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!

आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक

जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!

अच्छी यादों का आचार डालिये और सालो साल रखिये,
बुरी यादो की चटनी बनाइए और दो दिन में खत्म कीजिये।
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

नव वर्ष की शायरी

नव वर्ष की शायरी

नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक !

उम्मीद है कि आपको नए साल में उत्साह मिले
और पूरे साल आपको सफलता मिले।
नया साल बहुत मुबारक!!

नया साल अच्छा मौका है
यह कहने का की आपकी दोस्ती
सचमुच मायने रखती है।
नया साल मुबारक!!

आपके लिए नए साल का हर दिन सफलता,
खुशियों और समृद्धि भरा हो। नया साल मुबारक हो!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे,
यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2021

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

नव वर्ष की शुभकामना संदेश

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

हर साल आता है,
हर साल जाता है
,इस साल आपको,
वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल मे,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !

“फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए”

उम्मीद करते हैं कि ऊपर दिये गये नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश आपको जरूर पसंद आये होंगे, आप इन्हे अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ New Year की शुभकामनाएं जरूर दें। धन्यवाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here