Maruti Suzuki Diwali Offer इन 8 गाडियों पर बड़ी छूट, शोरूम्स पर लगी लाइन

0
76
cars news, Maruti Diwali Offer Wagon R, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Alto K10, Maruti Suzuki Arena, Maruti Suzuki Brezza 2023 milage, Maruti Suzuki diwali discount, Maruti Suzuki diwali offer, Maruti Suzuki s presso,
cars news, Maruti Diwali Offer Wagon R, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Alto K10, Maruti Suzuki Arena, Maruti Suzuki Brezza 2023 milage, Maruti Suzuki diwali discount, Maruti Suzuki diwali offer, Maruti Suzuki s presso,

Maruti Diwali Offer : मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के जरिये बेचीं जा रही गाड़ियों पर इस दीवाली वम्पर छूट दे रही है। मारुति सुजुकी इस धनतेरस पर अपनी इन 8 बेहतरीन गाड़ियों पर बड़ी छूट दे रही है। जिसमें  Maruti k10, Alto8000, S-Presso, Swift, Wagon R, Celerio, Dzire और ECO शामिल है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता इन गाड़ियों पर भारी छूट दे रही है, जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे।

Maruti Suzuki Alto K10  

Maruti Suzuki Diwali Offer

कुल छूट 49,000 रुपए 

मारुति सुजुकी अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार k10 पर 49,000 की बड़ी छूट दे रही है। जिसे आप स्क्रीन पर देख भी सकते है।

पायें मारूति सुजुकी के दीपावली स्पेशल आफर का लाभ कार की खरीददारी पर

  • Enjoy a cash discount of up to Rs 30,000.
  • Receive a generous exchange bonus of Rs 15,000.
  • Benefit from a corporate discount of Rs 4,000.
  • Total potential savings: Up to Rs 49,000.

जहां तक मारुति अल्टो k10 की कीमत की बात है तो इसे भारतीय बाजार में 3 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होकर 5  लाख 96 हजार रुपए एक्स शोरूम रखी गयी  है। अल्टो k10 में 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 67 बीएचपी पॉवर और 89 एन एम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन की सुविधा दी गयी है। जबकि इसके सीएनजी वेरिंयट में यह इंजन 57 बीएचपी पॉवर और 82 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

सीएनजी में अल्टो k10 से 33.85 किलोमीटर का शानदार माइलेज मिलने का कंपनी दावा करती है।

Maruti Diwali Offer Wagon R 

मारुति वेगनॉर इण्डिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक है। कंपनी इस कार पर 49,000 रुपए की छूट दे रही है।नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

  • Cash Discount Up to Rs 25,000
  • Exchange Bonus Up to Rs 20,000
  • Corporate Discount Up to Rs 4,000
  • Total Benefits Up to Rs 49,000″

मारुति वेगनर की कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपए से 7.42 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

अगर इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन मिलते है जिसमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 67 बीएचपी पावर और यह 89 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करती है, वहीं दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि सीएनजी वर्जन केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ही मिलता है जो की 57 बीएचपी पावर और  82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Diwali Offer Celerio  

कुल छूट 59,000  

मारुति सिलेरियो पर इस दिवाली 59,000 की छूट दी जा रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।Offer Amount

  • Cash Discount Up to Rs 35,000
  • Exchange Bonus Rs 20,000
  • Corporate Discount Up to Rs 4,000
  • Total Benefits Up to Rs 59,000″

मारुति सिलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपए से शुरू होकर 7.14 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

वहीं इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 67 बीएचपी पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमसी ट्रांसमिशन के साथ आती है। सिलेरियो के सीएनजी वर्जन में  57 बीएचपी पॉवर और 82 एनएम का टॉर्क मिलता है।

फीचर्स में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,  पुश बटन स्टार्ट स्टॉप,  और मैनुअल एसी दी गयी है।  

S presso  

कुल छूट 54,000 रुपए  

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर इस धनतेरस 54,000 का छूट दिया जा रहा है।नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

Offer Amount

  • Cash Discount Up to Rs 30,000
  • Exchange Bonus Rs 20,000
  • Corporate Discount Rs 4,000
  • Total Benefits Up to Rs 54,000″

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत इंडिया में 4.26 लाख रुपए से शुरू होकर 6.12 लाख रुपए एक्श शोरूम रखी गयी है।

एस-प्रेसो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 बीएचपी पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके सीएनजी वर्जन से आपको 56 बीएचपी पॉवर और 82 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

Maruti Suzuki Dzire 

कुल छूट 10,000 रुपए 

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान कार डिजायर पर ₹10000 की छूट दे रही है, इसमें केवल आपको एक्सचेंज बोनस ही मिलता है। नगद छूट कॉर्पोरेट छूट जैसी कोई सुविधा इसमें उपलब्ध नहीं है। Maruti Suzuki Dzire की कीमत भारतीय बाजार में 6.51 लाख रुपए से 9.39 लाख रुपए एक शोरूम के बीच में है। ‌ 

Maruti Swift  

कुल छूट 49,000 रुपए  

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में 49,000 की छूट दे रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

  • नकद छूट 30,000 रुपये
  • एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये
  • कॉर्पोरेट छूट 4,000 रुपये
  • कुल लाभ 54,000 रुपये तक

स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 9.02 लाख रुपए एक्स शोरूम है। बहुत जल्द हमें नई जनरेशन स्विफ्ट भी भारतीय बाजार में देखने को मिलने वाली है।  

इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो  90 बीएचपी पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके सीएनजी वर्जन में 77 बीएचपी पॉवर और 98 एनएम का टॉर्क मिलता है।  

इसके अलावा फीचर्स में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। 

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here