Maruti Suzuki JimnyAlpha AT Price Leaked। Maruti Jimny Dealer Price Invoice Leaks

0
216

हैल्लो दोस्तो कैसे है आप सभी, उम्मीद है कि आप सभी बढ़िया होंगे,

दोस्तो मारूति सुजुकी की दो अपकमिंग गाड़ियां फ्रॉक्स और जिम्नी जिन्हे, ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था, जिसमें गाड़ी की सभी डिटैल्स पब्लिकली कर दी गयी थी, केवल इसके प्राइज को छोड़कर,

तो यार करीब 4 महीने का समय गुजर रहा है, लेकिन इन दोनो गाड़ियों के अभी तक कंपनी प्राइज एनाउंस नहीं कर पा रही है, तो इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ रहा है, जिन्होंने इन गाड़ियों को बुक करा रखा है, कहां न कहीं उनकी बैचेनी थोड़ी बढ़ती जा रही है।

क्योंकि उन्होंने बुक ही इसी बेस पर इन गाड़ियों को कराया था कि उन्हे यह गाड़ी मई या जून तक मिल जायेगी, लेकिन अभी तक प्राइज एनाउंस न होने के कारण ऐसा लग रहा है कि ये गाड़ियां अभी और अधिक समय लेने वाली है।

तो यार इसी बीच एक Innovice सामने आ रहा है, जिसके बारे में Shaan Life यूट्यूब चैनल पर भाई शेयर किया है, इस Innovice में Jimny Alpha A/T यानि टॉप में आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरियंट के प्राइज को दिखाया जा रहा है, इस  Innovice के बारे में कहा जा रहा है कि ये डील इनवाइस है, जो कंपनी की तरफ से डीलर के लिए बनाया जाता है, वो है। अब इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो जब ऑफिसियली प्राइज कंपनी की तरफ से आ जायेंगे, तभी कुछ कहा जा सकता है।

फिलहाल इस इनोवाइस में दिये गये प्राइज के बारे में बात करें तो यार इनवाइस में आप देख सकते है कि Jimny Alpha A/T वेरियंट के बेस प्राइज 941,866 रूपये रखे गये है, जिसमें आप देख सकते है कि इसमें CGST और SGST चार्जेज जोकि 14-14 % है उनको जोड़कर व Compensation चार्जेज को जोड़कर इस गाड़ी के एक्सशोरूम प्राइज 13,65,705 रूपये के करीब पड़ रहे है, तो दोस्तो ये डीलर के लिए प्राइज है, जो कि एक्सशोरूम है।

तो यार जिस हिसाब से जिम्नी के अल्फा आटोमेटिक वेरियंट के एक्सशोरूम प्राइज करीब 13 लाख 65 हजार पड़ रहे है, इस हिसाब से जब इसमें रजिस्ट्रेशन और बीमा आदि चार्जेज को एड किया जायेगा तो ओन रोड इसकी कीमत करीब 15 लाख से 16 के बीच में पड़ने वाली है।

तो यार यदि ये प्राइज देखे जायें तो इसके टॉप वेरियंट के प्राइज है, इस हिसाब से अगर इसके नीचे वेरियंट के प्राइज का अंदाजा लगायें तो जो जिम्नी अल्फा मैनुअल होगा वो करीब 12.5 लाख एक्सशोरूम पड़ने वाला है, वहीं जेटा का आटोमेटिक करीब 11.2 एक्सशोरूम व मैनुअल करीब 10 लाख के करीब रहने वाला है।

Alpha MT – Aprx (12.5 Lakh) Ex.sh.

Zeta AT – Aprx (11.2 Lakh) Ex.sh.

Zeta MT – Aprx (10 Lakh) Ex.sh.

तो यार यहां जिस हिसाब से जिम्नी के टाप वरियंट के प्राइज निकल कर आ रहे है, आपको क्या लगता है, 15-16 लाख रूपये की रेंज में जिम्नी लेना Worthy है, या फिर इसकी जगह थार को ही ले लिया जाये।

क्योंकि जिम्नी 4*4 का मुकाबला है, वो कहीं न कहीं थार से ही है।

तो आप क्या सोचते है, यदि जिम्नी के यही सेम प्राइज आते है तो, कमेंट करके जरूर बतायें। 

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here