Maruti Suzuki Offer: Alto K10 पर कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट, कहीं मौका हाथ से न निकल जाये

0
137

Maruti Alto K10 Big Discount: मारुति सुजुकी इस त्यौहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन छूट ऑफर कर रही है। इस वक्त मारुति के लाइनअप में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें हैं। लेकिन भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार मारुति अल्टो K 10 ही बनी हुई है।

Maruti Altok10 Discount  

जहां तक डिस्काउंट की बात की जाये तो कंपनी कंपनी मारुति अल्टो पर 49,000  रुपए का डिस्काउंट दे रही है। मारुति ऑल्टो k10 उन लोगों के लिए एक बेहतर च्वाइस हो सकती है जिनका बजट कम है लेकिन वह एक अच्छी चार पहिया कार लेना चाहते है।   

मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के तहत Alto पर कई प्रकार के छूट दे रही है, जिसमें नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ‌ 

Maruti Alto k10 price list in india

 Alto k 10 के कीमत की बात करें तो इसकी शुरूवाती कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.96 लाख रूपए एक्स शोरूम है।

Maruti Altok10 Engine  

जहां तक इस एंट्री लेवल हैचबैक के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 67 bhp पॉवर और यह 89 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती हैं। यह 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स की सुविधा के साथ आती है। इसके अलावा इसमें सीएनजी वेरियंट भी मिल जाता है जिससे यह 57 Bhp पॉवर और यह 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Altok10 Mileage  

जहां तक इससे मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन से 24.39  किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी क्लेम करती है, जबकि एमटी गियर बॉक्स के साथ 24.90 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती हैं। अगर आप इसके सीएनजी वेरियंट की तरफ जाते हैं तो उसमें 33  किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलने वाला है।  

Maruti Altok10 Features  

अगर इस कार मे मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,  जो कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा की-लेस एंट्री की सुविधा,  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल और मैन्युअल एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गये है। इसमें मैन्युअल एडजेस्टेबल ORVM दिये गये है। ऑटो k10 एक एंट्री लेवल हैचबैक होने के कारण से ज्यादा फीचर्स तो इसमें नहीं मिलते है, लेकिन एक बेहतरीन यात्रा के लिए इसमें सभी जरूरी फीचर्स जरूर मिल जाते है।  

Maruti Altok10 Safety features  

सेफ्टी फीचर्स में इस कार के सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है

Maruti Altok10 Competition 

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Renault Kwid के साथ होता है। इसके अलावा इसकी कीमत पर मारुति की ही एक और गाड़ी मारुति S presso का नाम आता है। वर्तमान में मारुति अल्टो k10 पर 2 महीना की प्रतीक्षा अवधि चल रही है। 

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here