जन्म दिन हर किसी के लिए बहुत ही खूबसूरत दिन होता हैं. हर कोई चाहता है कि उसका जन्मदिन बहुत ही उत्साह के साथ और दोस्तों के द्वारा Many Many Happy Returns of the Day Happy Birthday कहकर मनाया जाये।
यदि किसी किसी दोस्त या रिश्तेदार का जन्मदिन हो और उस पर आप जन्मदिन की बंधाई देना भूल जायें तो समझो आप से वह बहुत नाराज हो गया, क्योंकि आप उसके इतने महत्वपूर्ण दिन को भूल गये.
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए लोग इन्टरनेट पर जन्मदिन शायरी इन हिंदी व जन्मदिन मैसेज सर्च करते हैं जिससे कि वह अपने दोस्त या रिश्तेदार को Many More Happy Returns of the Day Happy Birthday कहकर जन्मदिन की विशेज दे सकें।
आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम यहां बहुत ही सुन्दर Birthday Wishes in Hindi for Friend, Brother, Sister, Mother, Father with images व Happy Birthday Shayari in Hindi लेकर आये हैं. आप इन हैप्पी बर्थडे शायरी, हैप्पी बर्थडे मैसेज, हैप्पी बर्थडे SMS व Happy Birthday wishes in Hindi को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजकर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Wish You Many More Happy Returns of the Day in Hindi
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती
हमारी,
सारी जिंदगी देंगे
खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी
प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you my Best Friend…
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन
की बहोत बहोत शुभकामनायें
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday
Many More Happy Returns of the Day in Hindi SMS
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम
भेजा है,
मुबारक हो आपको नया
जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये
पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Beautiful
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday..
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!
Many Many Happy Returns of the Day Happy Birthday in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में
आपके,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही –
और हम बने रहे दिल में आपके…
Wishing u a Happy Birthday
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है…
Wish you a very very Happy Birthday
Many Many Happy Returns of the Day Quotes in Hindi
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…
जन्मदिन मुबारक हो भैया….
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी
हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
Happy Birthday..
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ…
Happy Birthday to you…
Wish U Many Many Happy Returns of the Day Images in Hindi
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर
मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है
छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा
जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत
बहोत शुभकामनायें
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा,
और मेरे मान है मेरे
पिता,
मुझको हिम्मत देने
वाले मेरे अभिमान है
Happy Birthday..
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे
Many More Happy Returns of the Day Wishes in Hindi
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटे को जन्मदिन की शुभकामना
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर
Happy Birthday Many Many Happy Returns of the Day in Hindi
सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया..**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में .. बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है .. 2 वक़्त की रोटी कमाने में.. **** हैप्पी बर्थ डे ****
जिनके बर्थडे कल हैं;
या आज है;
या कल होंगे;
या आने वाले हैं;
या गुजर चुके हैं;
उन सभी को मेरी तरफ से…
**** हैप्पी बर्थ डे ****
Many Many Happy Returns of the Day Msg in Hindi
जन्मदिन के रूप में प्रकृति हमें बताती है, कि खूब केक खाओ और जमकर पार्टी करो। अगर मैं ज्यादा शराब पीकर उलटी कर दूं, तो मुझे माफ़ कर देना दोस्त। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो? शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का अहसास कराने का दिन है। फिर भी तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो:)
अच्छा रहेगा कि तुम जवां रहने का नया तरीका ढूंढ़ लो क्योंकि तुम एक साल और बूढ़े हो गए हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।**** हैप्पी बर्थ डे ****
Many Many Happy Returns of the Day Sms in Hindi
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो. शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
Many Many More Happy Returns of the Day Shayari in Hindi
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते, अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते, कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखता है, उसकी उम्र नहीं जन्मदिन मुबारक हो....
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं, जिसकी ममता का कोई मोल नहीं, उसे उसे माँ कहते हैं, हैप्पी birthday माँ..
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा, उसने भी बहाए होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा, जन्मदिन मुबारक हो.....
उम्मीद करता हूं कि आपको Many More Happy Returns of the Day Happy Birthday wishes in Hindi आपको पसंद आयी होंगी.