Makar Sankranti Shayari in Hindi – दोस्तो मकर संक्रांति हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक हैं, क्या आप जानते हैं कि मकर संक्रांति कब (Makar Sankranti Kab Hai) मनाई जाती है. तो आपको बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता हैं. दोस्तो क्या आप जानते हैं कि मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है (Maker Sankranti Kyo Manai Jati Hai )…नहीं तो हम आपको बता दें कि विक्रम संवत पंचांग यानि हिन्दू कैलेंडर सूर्य की गढ़ना पर आधारित हैं और इस दिन सूर्य मकर रेखा में प्रवेश करता है इसलिए सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.
दोस्तो मकर संक्रांति के इस तिल और गुड़ के त्यौहार पर हम आपके साथ Makar Sankranti Shayari in Hindi व Makar Sankranti Wishes in Hindi लेकर आये हैं. आप मकर संक्राति पर इन खूबसूरत मकर संक्रांति शायरी व विशेस को अपने परिवारीजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Makar sankranti shayari in hindi -मकर संक्रांति शायरी
प्रिय पाठको इस जगह हमने बहुत ही सुन्दर मकर संक्रांति शायरी हिंदी में makar sankranti shayari in hindi आपके साथ साझा की हैं, आप हमारे द्वारा मकर संक्रांति त्यौहार पर बनायी गयी इन खूबसूरत शायरियों को अपने दोस्तों व परिवारीजनों आदि को भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1.आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”
2.खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
3.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
4.इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
Makar sankranti wishes in hindi – मकर संक्राति विशेस हिंदी में
दोस्तो इस सेक्शन में हमने मकर संक्रांति विशेस हिंदी में makar sankranti wishes in hindi में शेयर की हैं, आप इन मकर संकांति बंधाई संदेशों को अपने मित्रों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को भेजकर मकर संक्रांति की बंधाई दे सकते हैं.
5. बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!
6. तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति
7.त्यौहार नहीं होता है अपना पराया, त्योहार वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुढ़ में तिल, पतंगन संग उड़ जाने दो दिल, हैप्पी मकर संक्रांति
Makar sankranti sms in Hindi -मकर संक्रांति मैसेज हिंदी में
दोस्तो इस जगह बहुत ही सुन्दर मकर संक्रांति SMS हिंदी में makar sankranti sms in Hindi शेयर किये हैं, आपको मकर संक्रांति पर हिंदी संदेश जरूर पसंद आये होंगे, आप मकर संक्राति के इस पावन पर्व पर अपने दोस्तों के ये मकर संक्रांति एसएमएस भेजकर बंधाई दे सकते हैं.
8. तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
Happy Makar Sankrat
9.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की,छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
10. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..
11. आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए!
Makar sankranti status in hindi – मकर संक्राति स्टेट्स
दोस्तो आज का दौर व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का हैं तो इन पर हम सभी अपने दोस्तों व परिवारीजनों को makar sankranti status in hindi For Whatsapp & Facebook भेजकर, उन्हे मकर संक्रांति स्टेटस के माध्यम से बंधाई दे सकते हैं.
11. बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति
12. पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति ……
13. ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति
Makar sankranti quotes in hindi – मकर संक्रांति क्वेट्स
दोस्तो मकर संक्रांति के इस त्यौहार पर हमने यहां बहुत ही सुन्दर मकर संक्रांति क्वेटस makar sankranti quotes in hindi को शेयर किया हैं. आपको मकर संक्रांति सुविचार व अनमोल वचन जरूर पसंद आयेंगे.
14. पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti
15. ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2021 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
16. ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :
मकर संक्रांति की मुबारकां
Makar sankranti massage in Hindi
इस सेक्शन में बहुत ही सुंदर मकर संक्रांति मैसेज makar sankranti massage in hindi शेयर किये गये हैं, मैं उम्मीद करूंगा कि आप इन मकर संक्रांति संदेश को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर मकर संक्रांति की बंधाई जरूर देंगे.
17. तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…
18. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
19. ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
इन्हे भी पढ़ें-
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari , Wishes Sms, Status, Massage, Quotes, Sms in Hindi जरूर पसंद आये होंगे. आप अपने परिवारीजनों व दोस्तों के साथ इन्हे Whatsapp & Facebook के माध्यम से भेजकर उन्हे मकर संक्रांति की बंधाई जरूर दें.
Nyc shayari for makar sankranti
Gajab ki shayari he,
शायरीं शानदार