Mahindra XUV400 Ev व Tata Nexon Ev max में कौन अच्छी है। जाने डिटैल में

0
201

दोस्तो महिन्द्रा XUV 400 ev के प्राइज एनाउंस हो चुके है। और इसका सीधा मुकाबला है टाटा नेक्सान ईवी मैक्स के साथ।

तो चलिए महेन्द्रा एक्सयूवी 400 ईवी और टाटा नेक्सान ईवी मैक्स का डिटैल्ड कम्पेरिजन कर लेते है और जानते है कि कौन अच्छा आप्शन है। किसमें आपको अच्छी रेंज पर्फोर्मेंस और फीचर्स ज्यादा मिलते है।

हैल्लो दोस्तो मेरा नाम है अमित और आप देख रहे है हमारा चैनल टर्बो ट्यून, यदि आपने सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर कर लें साथ ही वीडियो को लाइक जरूर करें।

प्राइज-

तो सबसे पहले दोनों कारों के प्राइजिंग की बात कर लेते है-

एक्सयूपवी 400 ईवी दो बैट्री पैक के साथ आती है।

जिसमें छोटी बैट्री वाली की कीमत 16 लाख रूपये  रखी गयी है वहीं बड़ी बैट्री वाली कार की कीमत 19 लाख रूपये रखी गयी है।

वहीं नेक्सान में एक ही बैट्री आप्शन  मिलता है जिसकी कीमत 18.34  लाख रूपये एक्सशोरूम से स्टार्ट होकर करीब 20 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।

Range and charging

एक्सयूवी 400 में मिलता एक छोटा 34.5 किलोवाट आर का बैट्री पैक जिसकी रें 375 किलोमीटर, वहीं दूसरा बड़ा 39.4 किलोवाट आर का बैट्री पैक जिसमें 456 कि0मीटर की रेंज का कंपनी दावा करती है।

वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में 40.5 कि0मीटर आर का बैट्री पैक दिया गया है जिसमें 437 किमी की रेंज का कंपनी दावा करती है।

देखा जाये तो दोनों कारों की बैट्री और रेंज में ज्यादा डिफरेंस नहीं है, लेकिन दोनों गाड़ियां हकीकत में कितनी रेंज निकालती है वह तो यूज किये जाने पर ही पता चलेगा।

फिलहाल 300-350 किमी की रेंज दोनो गाड़ियों से एक्सपेक्ट की जा सकती है।

एक्सयूवी 400 ईवी के चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह क्विक है-

यदि इस गाड़ी को घर पर चार्ज करते है तो फुल बैट्री चार्जिंग में 13 घंटे लगेंगे वहीं पब्लिक डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 50 मिनट लगेगें।

वहीं नेक्सान ईवी को यदि घर पर चार्ज करते हो तो करीब 15 घंटे का बैट्री फुल चार्ज होने में लगेगा वहीं डीसी फास्ट चार्जर से 80% बैट्री चार्ज होने में केवल करीब 56 मिनट का टाइम लग जायेगा।

पावर-

अब पावर की बात कर लेते है-

एक्सयूवी 400 की इलेक्टिक मोटर से 147 बीएचपी का पावर एवं 310 एनएम का टार्क मिलता है।

वहीं नेक्सान इवी कार में इलेक्ट्रिक मोटर से 141 बीएचपी का पावर एवं 250 एनएम का टार्क मिलता है।

तो पावर के मामले में एक्सयूवी 400 ईवी, नेक्सान ईवी मैक्स से क्लीयरली ज्यादा है।

Dimensions

तो चलिए अब दोनों गाड़ियों के डायमेसंस के बारे में बात कर लेते है-

यहां एक्सयूवी 400 की लम्बाई (lenth) 4200 मिली मीटर है, वहीं नेक्सान इवी मैक्स की लम्बाई भी 3993 मिली मीटर है।

वहीं एक्सयूवी ईवी की चौड़ाई 1821 मिली मीटर है और नेक्सान इवी मैक्स की चौड़ाई 1811 मिली मीटर है।

एक्सयूवी 400 ईवी की ऊंचाई 1634 मिली मीटर है वहीं नेक्सान की ऊंचाई 1616 मिली मीटर है।

एक्सयूवी 400ईवी में 2600 मिली मीटर का व्हील बेस दिया गया है वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में 2498 मिली मीटर का व्हील बेस मिलता है।

जहां एक्सयूवी 400 में 378 लीटर का बूट स्पेश मिलता है वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में 350 लीटर का बूट स्पेश मिलता है।

जैसा की आप देख ही पा रहे होंगे, डायमेंन्सन्स के मामले में एक्सयूवी 400 ईवी, नेक्सान ईवी मैक्स के मुकावले ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।

Exterior

अगर दोनों कारों के डिजाइन की बात करें तो बिल्कुल एक दूसरे से डिफरेंस है, दोनों ही कारों की बिल्डअप क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

यह बिल्कुल आपके ऊपर डिपेंड करता है कि दोनों  कारों में से आपको कौनसी कार का डिजाइन ज्यादा पसंद आता है। 

जहांतक एक्सटीरियर फीचर के बारे में बात करें तो दोनों गाड़ी में काफी फीचर सिमिलर मिल जाते है।

जैसे कि एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हैडलाइट्स,  इलेक्टिकली एडजस्टेबिल ओआरबीएम, 16 इंच एलॉय व्हील्स, ऑल डिस्क ब्रैक्स,  एलईडी टेल लाइट्स, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रूफ रेल्स आदि फीचर्स कॉमन मिल जाते है।

वहीं नेक्सान ईवी में आपको सार्फ फिन एंटीना और फोग लैम्प मिल जाते है जबकि एक्सयूवी 400 में नहीं मिलते है।

बाकी दोनों गाड़ियों के एक्सटीरियर फीचर में कोई मेजर डिफरेंस नहीं है।

Interior

अब दोनों एसयूवीज के इन्टीरियर की बात कर लेते है-

एक्सयूवी 400 इवी का इन्टीरियर लेआउट और डेश बोर्ड डिजाइन एक्सयूवी 300 के जैसा ही आउट डेटेड लग रहा है, कम्पनी ने इसके इन्टीरियर फीचर्स और डेशबोर्ड पर ज्यादा काम करना उचित नहीं समझा।

जबकि नेक्सोन ईवी मैक्स का इन्टीरियर और डेसबोर्ड ज्यादा प्रीमियम एण्ड अपग्रेडेट लग रहा है।

जहां तक दोनों ईवी गाड़ियों में के इन्टीरियर फीचर की बात की जाये तो सबसे पहले, दोनों के कॉमन इन्टीरियर फीचर्स की बात कर लेते है।

दोनों में ऑटो क्लाइमेट कन्ट्रोल, स्टेयरिंग माउटेड कन्ट्रोल, क्रूज कन्ट्रोल, ड्राइव मोड्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कनेक्टिड कार फीचर्स, 60-40 स्पिलिट रियर सीट विद आर्मरेस्ट व हेड रेस्ट,  7 इंट इन्फोटेनमेंट स्क्रीन विद एंड्रायट व एप्पल कार प्ले, फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स कॉमन मिल जाते है।

वहीं नेक्सन ईवी मैक्स में आपको डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वहीं एसयूवी 400 ओल्ड स्टाइल एनलाग इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया  गया है। वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलता है, वहीं एसयूवी 400 में मैन्युल डिमिग आईआरवीएम मिलता है।

वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में आपको वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, रियर एसी बैन्ट्स, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इलेक्ट्रानिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर दिये गये है, वहीं एक्सयूवी 400 ईवी में यह फीचर्स नहीं दिये गये है।

तो फीचर्स के मामले में क्लीयरकट नेक्सान ईवी मैक्स बहुत आगे है।

Safety

अब बात कर लेते है प्रमुख फीचर सेफ्टी के बारे में-

नेक्सान ईवी मैक्स, नेक्सान पर वेस्ड कार है जो एनकेप ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5 आउट आफ 5 स्टार रेटिंग लायी थी, वहीं सेम महिन्दा एक्सयूवी 400 ईवी, एक्सयूवी 300 पर वेस्ड कार है, यह भी एनकेप ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5 आउट आफ 5 स्टार रेटिंग लायी थी।

लेकिन हां, अगर प्वाइंट वाइज देखा जाये तो नेक्सान को थोड़ा ज्यादा प्वाइंट मिले थे। लेकिन आप कह सकते है कि दोनों 5 स्टार रेटिंग सेफ्टी कार है।

वहीं बात करें दोनों कारों के सेफ्टी फीचर्स की तो वहीं एक्सयूवी 400 ईवी में 6 एयर वैग दिये गये हैं वहीं नेक्सान ईवी मैक्स में डुअल एयर वैग मिलते है। इसके अतिरिक्त दोनों कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एवीएस, ईबीडी, आइसोफिक चाइल्डसीट एंकर्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स कॉमन मिलते है।

Conclusion

तो चलिए अब आखिर में Conclusion कर लेते है- कि महिन्दा एक्सयूवी 400 ईवी लेना उचित रहेगा या नेक्सान ईवी मैक्स।

अगर दोनों गाड़ियों के एक्सटीरियर फीचर्स, इन्टीरियर फीचर्स या अन्य लग्जरी फीचर्स की बात करें तो नेक्सान ईवी मैक्स ज्यादा अच्छी है, एक्सयूवी 400 ईवी के कम्पेरिजन में।

लेकिन वहीं अगर बात की जाये पावर और ज्यादा स्पेश की तो एक्सयूवी 400 ईवी ज्यादा अच्छी है।

वैसे यदि बात की जाये तो दोनों गाड़ियों की ड्राइव रेंज की तो लगभग बराबर ही दोनों कारों में मिलती है।

वहीं यदि दोनों गाड़ियों के प्राइज की बात की जाये तो एक्सयूवी 400 ईवी के टॉप वेरिएंट की कीमत, नेक्सान ईवी मैक्स की कीमत से करीब 1 लाख रूपये से कम है।

तो यदि ज्यादा फीचर्स से कोई वास्ता न रखते हुए एक पावरफुल टॉर्क वाली गाड़ी करते है तो एक्सयूवी 400 ईवी ज्यादा अच्छा आप्शन है, प्राइज के मामले में भी।

और यदि आपको गाड़ी में पावर थोड़ा बहुत कम हो, चलेगा, लेकिन एक एलीगेंट कॉकपिट डिजाइन वाली, मैक्स फीचर्स से लैस गाड़ी चाहिए तो आप बेशक नेक्सान ईवी मैक्स की तरफ जा सकते है।

ऑवर ऑल दोनों गाड़ियां देखने में बहुत सुन्दर, बिल्ड क्वालिटी नम्बर वन, शानदार सेफ्टी के साथ आती है।

तो दोस्तो अब आपकी बारी आती है कि महिन्द्रा एक्सयूवी 400 ईवी आपको ज्यादा पसंद है या टाटा नेक्सान ईवी मैक्स , हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Mahindra XUV400 Ev vs Tata Nexon Ev max | xuv400 ev VS Nexon Ev Max comparison | which is better?

Mahindra XUV400 Ev images gallery

Tata Nexon Ev max images Gallery

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here