Maharana Pratap Jayanti Wishes In Hindi – महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर हम लेकर आये हैं शुभकामनां सन्देशों का बहुत बड़ा कलैक्शन मय फोटो के, maharana pratap hd photos, Most Beautiful maharana pratap Wish Pictures And Images, महाराणा प्रताप जयंती शायरी, Picture of maharana pratap, maharana pratap Images, Maharana Pratap Jayanti Status, maharana pratap HD Picture, Maharana pratap Quotes, Pictures, Images, Graphics, maharana pratap Photo Gallery, Maharana Pratap Poem in Hindi, maharana pratap Jayanti 3D Wallpaper Widescreen का full collection जिसे आप whatsapp, facebook व instagram पर अपने rajput group , royal rajput group, राजपूत व्हाट्सप्प ग्रुप में share कर सकते हैं|
इसे भी पढ़ेंः महाराणा प्रताप की जीवनी, इतिहास, मृत्यु
Maharana Pratap Jayanti Wishes In Hindi
झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
चेतक पर चढ़ जिसने , भाला से दुश्मन संघारे थे…
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे…
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हैं
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था
देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
Maharana Pratap Jayanti Wishes In Hindi | Maharana Pratap Jayanti Messages In Hindi | Maharana Pratap Jayanti SMS In Hindi | Maharana Pratap Jayanti Status In Hindi
हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मै हु तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
बलिदान पर राणा के, भारत माँ ने, लाल देश का खोया था
वीर पुरुष के देहावसान पर, अकबर भी फफक कर रोया था
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!!
नोट– मुझे उम्मीद है कि आपको Maharana Pratap Jayanti Wishes In Hindi पसंद आयी होंगी। आप महाराणा प्रताप जयंती की इन इमेजेज Most Beautiful maharana pratap Wish Pictures And Images को अपने दोस्तों के साथ facebook आदि सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें। धन्यबाद