Top 7 Latest SUV Cars In India 2023, 7 से 10 लाख में Onroad कीमत में। Cars Under 7 – 10 Lakhs Onroad

0
187

Top 7 Latest SUV Cars In India: दोस्तो एक बेहतरीन दिखने वाली, पावरफुल, वीआईपी मिडसाइज एसयूवी या फिर एसयूवी आज हर कोई खरीदने की ख्वाहिश रखता है, तो यदि आपका बजट भी 10 लाख तक का है, तो ये वीडियो आपके लिए बहुत हेल्पफुल हो सकता है, क्योंकि आज हम इस वीडियो में बताने वाले है टॉप 7 एसयूवी या मिडसाइज एसयूवी के बारे में जो इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली, बेहतरीन रोड प्रिजेंस और वीआईपी लुक के साथ आती है, जब से ये गाड़ियां लांच हुई है, इन्होंने इंडियन मार्केट में तहलका मचा रखा है। इन सभी गाड़ियों के हम फीचर्स, सेफ्टी रेटिंग्स, माइलेज और करेंट रेट के हिसाब से इनका आप कौन सा वेरिंयट खरीद सकते है, इन सभी डिटैल्स के बारे में हम डिटैल में बात करेंगे।

Top 7 Latest SUV Cars In India 2023 7 से 10 लाख में Onroad कीमत में। Cars Under 7 – 10 Lakhs Onroad

तो बने रहिये इस वीडियो के एंड तक, साथ ही इस वीडियो को 1000 लाइक तक पहुचाकर, इस चैनल को सबस्क्राइब भी कर लें, क्योंकि आपको इस चैनल पर मिलता है अपकमिंग एंड लेटेस्ट कारों से जुड़ी पूरी जानकारी बहुत ही क्विक वे के साथ आसान शब्दों में।

1. Mahindra XUV300

नम्बर वन पर आती है, महिन्द्रा एक्सयूवी 300-

यह गाड़ी एक नये टर्बो स्पोर्ट वेरियंट और नये लोगो के साथ और भी ज्यादा अट्रेक्टिव और पावरफुल हो गयी है, एक्सयूवी 300 1197 सीसी व 1497सीसी इंजन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनो ही आप्शन में मिल जाती है।

16 to 20 kmpl का माइलेज कंपनी इसमें क्लेम करती है,  वहीं अगर सेफ्टी की बात की जाये तो एक्सयूवी 300 को ग्लोबल एनकेप क्रेश टेस्ट में 5 आफट आफ 5 स्टार क्रेश रेटिंग मिली है। तो इसके साथ ही यह एसयूवी बहुत ही ज्यादा सेफेस्ट एसयूवी बन जाती है।

वहीं सेफ्टी फीचर्स में आपको एबीएस विद ईवीडी, 6 एयरवेग, फ्रंट  एंड रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और कोर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी इस गाड़ी को और भी उम्दा बना देते है।

यह गाड़ी बाकई में एक प्रीमीयम क्वालिटी की कार है, जिसकी ओन रोड प्रिजेंस बहुत ही लाजबाब है।

इसके एक्सशोरूम प्राइज की बात करें तो इसके यह 8.41 लाख से स्टार्ट होकर 14.50 लाख तक जाते है,

लेकिन हमारे 10 लाख के बजट में हम XUV 300 का W4 बेस वेरियंट ही खरीद सकते है, जो पेट्रोल में आता है।

वहीं कानपुर में इसके ओनरोड प्राइज 9 लाख 51 हजार के करीब पड़ने वाले है।

दोस्तो यदि आपको गाड़ी के ओनरोड प्राइज के बारे में जानना हो तो आप गाड़ी का नाम और शहर का नाम लिखकर, कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

2. Tata Nexon

वहीं 2nd नम्बर पर आती है, टाटा नेक्सान-

दोस्तो टाटा नेक्सान, इंडिया के लोगों की सबसे चहेती कारों में से एक है, जिसे मिडसाइज की वीआईपी एसयूवी कार भी माना जाता है।

बात बेहतरीन लुक की हो, दमदार विल्ड क्वालिटी या फिर अच्छे माइलेज की, नेक्सान हर मामले में बहुत ही बेहतरीन पायी जाती है।

इसका केविन लुक बहुत ही शानदार, 5 लोगों की कम्फर्टेविल सिटिंग केपेसिटी देता है, यह आपको 1197 सीसी व 1497 सीसी के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आप्सन में मिल जाती है, और 17 से 24 केएमपीएल का शानदार माइलेज भी प्रोवाइड कराती है।

नेक्सान के पेट्रोल और डीजल कार के एसक्शोरूम प्राइज 7 लाख 80 हजार रूपये से स्टार्ट होकर 14.35 लाख तक जाते है। 10 लाख की कीमत में इसका आप बहुत ही ज्यादा सेल होने वाला XM पेट्रोल वेरियंट खरीद सकते है, जिसकी ओनरोड कीमत कानपुर में 9 लाख 94 हजार रूपये के करीब पड़ रही है।

वहीं अगर आपका बजट 14.49 लाख से 19.54 लाख एक्सशोरूम प्राइज तक है, तो इसका आप, ईवी वर्जन भी खरीद सकते है, जिसमें आपको बहुत ही शानदार 312 से 453 केएमपीएल की रेंज, कंपनी ऑफर करती है।

वहीं विल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसे भी ग्लोबल एनकेप क्रेश टेस्ट में 5 स्टार की शानदार सेफ्टी रेटिंग मिली है,

वहीं सेफ्टी फीचर्स में, डुअल एयरवेग, एबीएस विद ईवीडी, ईएसपी, एंड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत ही लाजबाब फीचर्स दिये गये है, जो इसे इंडिया की सबसे ज्यादा सेफेस्ट कार बना देते है।

दोस्तो वीडियो में अभी तक बने हो तो इसे लाइक कर देना, क्योंकि बहुत ही ज्यादा मेहनत लगती है आपके लिए ऐसे इन्फॉर्मेटिव वीडियोज बनाने में, साथ ही चेनल को सबस्क्राइव भी कर लीजियेगा।

3. Nissan Magnite

तीसरे नम्बर पर आती है, निसान की मेग्नाइट-

दोस्तो निसान मेग्राइट इंडिया में 2020 में लांच की गयी थी, लांच के बाद से अब तक इस गाड़ी की सेल्स बहुत ही शानदार रही है, लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आ रही है। जिसका बजट 6 लाख से 11 लाख रूपये एक्सशोरूम तक है, उन्होंने इस शानदार गाड़ी को खूब उठाया है।

क्योंकि यह काम्पेक्ट एसयूवी बहुत ही शानदार है, जिसमें 999 सीसी 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जिसमें बहुत ही अच्छा 22 केएमपीएल का माइलेज कंपनी क्लेम करती है।

इसमें आपको बहुत ही अच्छा 205 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 336 लीटर का बूट स्पेश मिल जाता है। तो स्पेश के मामले में ये गाड़ी आपको बिल्कुल भी निराश करने वाली नहीं है, इसे आप कहीं से भी एक छोटी गाड़ी नहीं कह सकते है, और ये गाड़ी आपको मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ भी मिल जाती है।

इसके साथ ही इस गाड़ी में अन्य के कम्पेरिजन में बहुत ही शानदारी इन्टीरियर फीचर्स भी मिल जाते है।

वहीं अगर सेफ्टी की बात करें तो इसे एनकेप ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की शानदारी रेटिंग मिली है, साथ ही सेफ्टी फीचर्स में आपको डुअल एयरवेग, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट एंड ईएससी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।

तो ओवर आल निसान मेग्नाइट एक प्रीमियम क्वालिटी की कॉम्पेक्ट एसयूवी है जिसमें फीचर्स, लुक, परफॉर्मेंस , माइलेज और शानदार सेफ्टी मिल जाती है।

वहीं अगर 10 लाख वजट वाले वेरियंट की बात करें तो मेग्नाइट का XV Premium DT वेरियंट आप खरीद सकते है, जिसके कानपुर में ओनरोड प्राइज करीब 9 लाख 82 हजार रूपये पड़ रहे है।

4. Maruti Suzuki Brezza

नम्बर 4th पर है मारूति सुजुकी मोस्ट डिमाडेड सब 4 मीटर एसयूवी ब्रेजा-

दोस्तो अगर आप देखें तो इस वक्त यह गाड़ी इंडिया की टॉप सेलिंग कार है, कोई भी गाड़ी ऐसे ही टॉप सेलिंग नहीं बन जाती है, इस गाड़ी में ऐसा कुछ न कुछ जरूर है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है,

तो सबसे पहले तो ऐसा इसमें मारूति सुजुकी का भरोसा है, जिसकी हर छोटी बड़ी जगह बहुत ही अच्छी रीच है, इसकी सर्विस से लेकर इसके पार्ट्स बहुत आसानी से मिल जाते है,  इसके साथ ही ब्रेजा मारूति सुजुकी की इकलौती 4 स्टार ग्लोबल एनकेप क्रेश टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग लाने वाली कार है। तो ये भी इसके साथ बहुत शानदार बात है।

इतना ही नहीं इसमें ब्रेजा में 1462 सीसी का बड़ा और पावरफुल पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिल जाता है, जिसके पेट्रोल इंजन में 20 केएमपीएल और सीएनजी में 25 केएमपीएल का माइलेज कंपनी क्लेम करती है।

इसके अलावा गाड़ी में बहुत ही अच्छे हेड्सअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे इन्टीरियर फीचर्स के साथ, केविन के अंदर अच्छा खांसा स्पेश मिल जाता है।

वहीं अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरवेग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस विद ईवीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स इसकी सेफ्टी को और बेहतर बना देते है।

वहीं अगर इसके एक्सशोरूम प्राइज की बात करें तो इसकी कीमत 8 लाख 19 हजार रूपये से स्टार्ट होकर 14 लाख रूपये  तक जाती है, वहीं 10 लाख की ओनरोड कीमत में ब्रेजा का कानपुर में बेस यानि एलएक्सआई पेट्रोल वेरियंट 9 लाख 38 हजार रूपये के करीब पड़ेगा।

5. Kia Sonet

नम्बर 5th पर आती है, किया की सोनेट-

दोस्तो किया सोनेट भी अपने आप में बहुत ही सुन्दर दिखने वाली एक सब 4 मीटर एसयूवी है, देखने में इसका लुक बहुत ही शानदार और अपने साइज से ज्यादा बड़ी नजर आती है, एंड इन्टीरियर भी बहुत माडर्न देखने में लगता है।

वहीं किया सोनेट को एनकेप ग्लोबल क्रेश टेस्ट में 3 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली थी, जो मुझे लगता है, मारूति की कई गाड़ियों से वेटर है।

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में आपको 1197 सीसी व 1493 सीसी के पेट्रोल और डीजल इंजन आप्शन मिल जाते है, जो अच्छी खांसी परफॉर्मेंस के साथ 18 टू 19 केएमपीएल का माइलेज कंपनी क्लेम करती है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो किया में आपको 6 एयरवेग, एवीएस विद ईवीडी, ईएससी एंड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।

वहीं बात करें किया सोनेट के एक्ससोरूम प्राइज की तो 7 लाख 79 हजार रूपये से स्टार्ट होकर 14 लाख 89 हजार रूपये तक जाते है, वहीं 10 लाख के बजट में इसका 1.2 HTK पेट्रोल वेरिंयट ही आयेगा, जिसकी ओनरोड कानपुर में कीतम 9 लाख 83 हजार रूपये पड़ेगी।

6. Hyundai Venue

वहीं बढ़ते है नेक्स्ट यानि 6 TH कॉम्पेक्ट एसयूवी की तरफ जो है हुडई की वेन्यू,

दोस्तो यह गाड़ी भी मोस्ट लवेविल कार है, जब से इसका फेसलिफ्ट वर्जन लांच हुआ है, तब से इसका लुक और भी ज्यादा एनहेंस हो गया है, और लोगों का इसको बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

वेन्यू 1197 सीसी पेट्रोल और 1493 सीसी डीजल इंजन के साथ आती है, यह आपको मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिसन के साथ मिल जाती है, अगर इसके एक्सशोरूम की बात करें तो यह 7 लाख 72 हजार रूपये से स्टार्ट होकर 13 लाख 18 हजार रूपये तक जाती है, वहीं इसका 10 लाख रूपये में S वेरियंट आयेगा, जिसके कानपुर में ओनरोड प्राइज 10 लाख 15 हजार रूपये के करीब पड़ने वाले है।

7. Tata Punch

वहीं नम्बर 7TH पर फिर से टाटा की एक और कॉम्पेक्ट एसयूवी है जिसका नाम टाटा पंच है।

टाटा की पंच भी टॉप सेलिंग काम्पेक्ट एसयूवी है, जिसे ग्लोबल एनकेप में 5 स्टार की रेटिंग मिली है।

यह गाड़ी आपको 10 लाख के बजट में बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मिल सकती है, क्योंकि इसके जो एक्सशोरूम प्राइजहै व 6 लाख से 9 लाख 47 हजार रूपये तक है।

तो 10 लाख की रेंज में पंच का आपको क्रियेटिव IRA DT वेरियंट मिल जायेगा, जिसमें आपको अच्छे खांसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है।

टाटा पंच में 1199 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जिसमें कंपनी 20 केएमपीएल का माइलेज क्लेम करती है।

तो दोस्तो यदि आप में से किसी के पास टाटा पंच है तो कितना माइलेज देती है, रियल लाइफ में जरूर बताना।

वहीं इसका जल्द ही सीएनजी वेरियंट भी आने वाला है। तो माइलेज आपको और भी अच्छा मिलना स्टार्ट हो जायेगा।

सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरवेग, एबीएस विद ईवीडी, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते है।

तो दोस्तो ये है, 7 इंडिया की सब 4 मीटर साइज की वीआईपी एसयूवीज जो आपको 10 लाख की रेंज में मिल जाती है, जिन्हे आप अपने बजट में खरीद सकते है, और पूरा भौकाल बनाकर रोड पर चल सकते है।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here