2024 Kia Carnival Facelift MPV को लाजबाव फीचर्स के साथ जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है

0
129
2024 Kia Carnival Facelift MPV Launch in India

2024 Kia Carnival Facelift MPV Launch in India: किया अपनी फॉर्थ जनरेशन MPV कार्निवल के एक्सटीरियर को तो पहले ही रिवील कर चुकी है, अब उसने इस लग्जरी कार के इन्टीरियर को भी रिवील कर दिया है। इस नयी जनरेशन किया कार्निवल में कई बड़े अपडेट्स के साथ फीचर्स को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाया गया है। इसे भारतीय बाजार में अगले साल लांच किया जा सकता है।

2024 Kia Carnival Facelift MPV Launch in India

Kia Carnival Facelift Interiors  

न्यू जनरेशन MPV किया कार्निवल का फेसलिफ्ट वर्जन और भी ज्यादा फ्यूचरस्टिक इन्टीरियर और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है। इस फॉर्थ जनरेशन किया कार्निवल को बिजनेस क्लास 4 सीटर और 7 सीटर एवं 9 सीटर आप्शन के साथ पेश किया जायेगा। इसके केविन को ग्रे और व्हाइट कलर आप्शन के साथ पेश किया जायेगा जिसमें सबसे ज्यादा अट्रेक्ट फीचर इसके अंदर मिलने वाली कनेक्टेड टच सक्रीन होगी। इसकी केविन के अंदर कहीं भी आपको फिजीकली बटन नहीं मिलेंगे, क्योंकि  इसमें सभी जगह टच पैनल का उपयोग किया गया है।

Kia Carnival Facelift Features list  

2024 Kia Carnival Facelift MPV Launch in India

फॉर्थ जनरेशन किया कार्निवल में मिलने वाले फीचर्स में 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेम 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इसके अलावा रियर पैसेन्जर्स के लिए भी 14.6 इंच की रीयर एंटरटेनमेंट टच स्क्रीन दी गयी है। अन्य फीचर्स में ड्यूल सनरूफ,  हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन और एयर प्यूरीफायर जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है।   

वहीं यदि आप इसके 4 सीटर बिजनेस क्लास वेरियंट को लेते है तो उसमें रियर पैसेन्जर्स के लिए 21.5 इंच का मॉनिटर स्क्रीन दिया गया है जो की रूफ पर लगी हुई है जिसे आप अपने हिसाब से सेट करसकते है।  इसके अलावा बिजनेस क्लास वर्जन में जो रियर सीट्स दी गयी है वह बहुत ही बेहतरीन आरामदायक और डायनेमिक बॉडी केयर फंक्शन के साथ साथ पेश की गयी है। 

Kia Carnival Facelift Safety features  

2024 Kia Carnival Facelift MPV Launch in India

किया की इस बड़ी एमपीवी कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़े सुरक्षा किये गये है जिसमें उच्च तकनीकी वाला ADAS फीचर एड किया गया है। सेफ्टी फीचर्स में 8 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, 360 डिग्री कैमरा मिलता है।  

ADAS फीचर के अंदर रियर और फ्रंट में एक्सीडेंट वगैरह से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइन की असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर दिया गया है।  

Kia Carnival Facelift Engine  

किया की इस MPV कार में तीन इंजन आप्शन मिल जाते है जिनकी डिटैल्स नीचे दी गयी है।

EnginePowertrainOutput (PS)
2.2-litre dieselDiesel191bhp and 441nm
3.5-litre V6 petrolPetrolTo be disclosed
1.6-litre petrol-hybridHybrid245 (system), 180 (engine)

खबरों की माने तो किया कार्निवल को सेम पुरानी वाली कार्निवल की तरह ही 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाने वाला है।  इसके इंजन में 191 bhp पॉवर और 441 nm का टॉर्क जनरेट करेगा है। इसके अलावा, इसके फ्यूल टैंक की केपेसिटी को 60 लीटर से बढ़ाकर के 72 लीटर कर दिया गया है, जो कि आपको 13 kmpl का माइलेज का दावा करती है। और इसी के साथ एक बार टंकी फुल कराने पर यह आपको 936 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। 

Kia Carnival Facelift Price in India  

नई जनरेशन MPV Kia Carnival के कीतम की बात करें तो इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। हालाँकि की अभी तक कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गयी है।  

Kia Carnival Facelift Launch Date in India  

नई जनरेशन किआ कार्निवल को भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक, या फिर 2024 का लास्ट तक पेश किए जाने की उम्मीद है। जबकि इसे  अन्य देशों में कुछ समय बाद ही लांच किया जा सकता है।  

Kia Carnival Facelift Rivals  

किआ कार्निवल का भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी गाड़ी से मुकाबला नहीं होता है। लेकिन इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस आती है।  

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here