कोरोनावायरसः अमेरिकी संस्था सीडीसी के अनुसार घर को इस तरीके से बनायें एंटी वायरस

0
301
अमेरिकी संस्था सीडीसी के अनुसार घर को इस तरीके से बनायें एंटी वायरस

दोस्तो वर्तमान में देखा जाये तो कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर सावधानी बरत रहा है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन (सीडीसी) ने घर की साफ-सफाई और उसे डिसइन्फेक्ट करने के तौर तरीकों के बारे में जानाकारी प्रदान की गयी है। जिसके मुताबिक वायरस को घर के अन्दर पहुंचने और परिवार के किसी सदस्य को संक्रमित होने से बचाया जा सका है तो आईये जानते है कैसे घर को साफ-सुथरा रखने के साथ खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

सफाई का रखें खास ख्याल

अमेरिकी संस्था सीडीसी के अनुसार घर को इस तरीके से बनायें एंटी वायरस

दोस्तो अगर कोरोना वायरस को मात देनी है तो आपको इन बातों का घर पर जरूर ख्याल रखना चाहिए तभी बचाव संभव है।

इस प्रकार करें डिसइन्फेक्ट

  1. कोई भई जगह गंती है तो उसे पानी, साबुन या सर्फ आदि से साफ करें।
  2. इसके उपरांत डिसइन्फेक्टेड साल्यूशन की सहायता से उसे साफ करें।
  3. सतह को थोड़े समय तक गीला रहने दें और उधर जायें नहीं।
  4. सफाई के दौरान दरवाजे –खिड़कियां खुला रखें।
  5. डिइन्फेक्टेंट साल्यूशन एक मिनट तक फर्श पर रखें इसके बाद साफ करें।

कपड़ा धोते समय क्या करें

  1. गंदे कपड़े को छूने से पहले दस्ताने-मास्क पहनें।
  2. संक्रमित या संदिग्ध के कपड़े सावधानीपूर्वक छुएं।
  3. बीमार के कपड़े के साथ दूसरे कपड़े न धोएं।
  4. कपड़ा जहां सुखाते हैं उसे भी साफ करें, अलग रखें।
  5. इस्तेमाल किये दस्ताने कूड़ेदान में डालें और हाथ धोएं।

घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  1. सबसे पहले कुछ भी करने से पहले दस्ताने पहनें।
  2. घर की सतह या फर्श को साबुन-पानी से धोएं।
  3. उस सतह को अच्छे से साफ करें जिसे अधिक छूते है।
  4. कुर्सी, टेबल, दरवाजे का हैंड, स्विच, फओन,की-बोर्ड, नल, सिंक को अच्छे से साफ करें।

बीमार व्यक्ति का कमरा कैसा होना चाहिए

  1. घर में कोई बीमार है तो उसका कमरा अलग करें।
  2. संभव हो तो अलग-अलग शौचालय का प्रयोग करें।
  3. मरीज खुद अपने कमरे की सफाई करें तो अच्छा होगा।
  4. रोगी की इस्तेमाल की हुई चीज का प्रयोग न करें।
  5. रोगी अपने कमरे के भीतर खाएं एवं बर्तनों को अलग रखें।

दोस्तो ये थी जानकारी कोरोना ( कोविड-19) महामारी के वक्त बचाव के लिए। उम्मीद करते हैं किआपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी। आप इस जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here