Karwa Chauth Quotes in Hindi। करवाचौथ कोट्स: करवाचौथ का का त्यौहार महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है, करवा चौथ त्यौहार के ऊपर बहुत ही सुन्दर Karwa Chauth Quotes in Hindi। करवाचौथ कोट्स लेकर आये है। आप इनको अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है।
Karwa Chauth Quotes in Hindi। करवाचौथ कोट्स
सातों जन्म मे आप हम
हर पल साथ निभाएगे
सुख ही नही दुःख की घड़ी में
पति-पत्नी बन आएगे
करवा चौथ 2022 की हार्दिक बधाई।
चांद की रोशनी यह संदेशा है लाई
करवा चतुर्थी पर सबके दिलों मे खुशिया छाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
Karwa Chauth Quotes in Hindi
आया ये करवा चतुर्थी का पावन व्रत
आपकी खातिर हमने रखा है क्योंकि
आपही के प्यार एवं सत्मान ने हमारे
जीवन को रंगीन कर दिया है
हैप्पी करवा चतुर्थी 2022
चंदा का पूजन किया करती हूँ
मैं आपकी सलामती की कामना
उम्रः लग जाए हमारी आपकों
दुखों से कभी न रहे आपका नाता
सूर्य ने पूछा फूलो से |
आज आप इतने खुश कैसे है
उन्होंने हंसते हुए कहा |
आज बहिनों के करवा चौथ का व्रत है
करवा चौथ की बधाई !!
Karwa Chauth Status in Hindi
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
Karwa Chauth Ki Shayari Hindi me
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
Karwa Chauth Ke Massage Hindi me
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ.
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
और गम रहे हर पल तुझसे जुदा.
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया.
निकल आया है चाँद बादलो में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी !!!
Karwa chauth Photo
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हजार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
उम्मीद करता हूं कि आपके साथ ऊपर शेयर किये गये Karwa Chauth Quotes in Hindi। करवाचौथ कोट्स आपको पसंद आये होंगे, यदि आपका कोई सुझाव है तो कृपया हमारे साथ कमेंट करके जरूर शेयर करें। धन्यवाद