Interview Motivational Story in Hindi: एक बार एक गाँव में अमीर और धनवान व्यापारी सोहनलाल रहता था|सोहनलाल को अपने व्यापार की देखभाल के लिए एक मैनेजर की ज़रूरत थी|उसने गाँव में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू रखा|उसके दिमाग में एक तरकीब आयी कि वह कुछ ऐसा करेगा ताकि उसे फैसला करने में आसानी हो | उसने अपने विशाल घर के बाहर १० भारी बोरियां और २ बस्ते रख दिए| इंटरव्यू यानी साक्षात्कार शाम में था|
गांव से बहुत लोग आये जो शिक्षित थे और इंटरव्यू देने आ पहुंचे|लोगों में बड़ी उत्सुकता थी| हर एक का इंटरव्यू बारी -बारी से शुरू हुआ|सब अपने -आपको को साबित करने पर तुले थे|इंटरव्यू एक दूसरा आदमी ले रहा था| लेकिन सोहनलाल की नज़रे कहीं और थी|वह एक पथ्तर के पीछे छिपकर देख रहे थे कि कोई दरवाज़े के पास बोरो को हटाते है या नहीं|३ घंटे हो गए थे मगर किसी ने भी उन बोरियों को नहीं हटाया|
यह देखकर सोहनलाल निराश हो गया था|१ घंटे के बाद एक आदमी आया और उसने सारे बोरियों को वहां से हटा दिया और इंटरव्यू देने अंदर गया|सोहनलाल बेहद खुश हुआ और सोहनलाल ने मैनेजर की नौकरी उसे व्यक्ति को दी जिसने सारे रास्ते में आने वाले सारी मुश्किलों को हटाया|
उस व्यक्ति ने बोला-” साहब सुक्रिया नौकरी के लिए “
सोहनलाल ने कहा-“मैं तुमसे बेहद खुश हूँ|”
व्यक्ति बोला -” जी मैंने रास्ते से बोरियां इसलिए हटाई ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो “
सोहनलाल ने कहा -“तुम्हारे जैसे लोग बहुत मुश्किल से मिलते है “
सोहनलाल बेहद खुश हुआ और गांव में परिणाम की घोषणा की|
इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है की ज़िन्दगी में कठिन से कठिन परिस्थितिओं का सामना करने की ज़रूरत है|चाहे कितनी भी मुश्किल घड़ी हो ,उससे भागना निडर का काम होता है|परिस्थतिओं का डटकर सामना करना चाहिए तभी मंज़िल प्राप्त होती है|
ज़िन्दगी में कायर मुश्किलों से भागते है|जैसे की गांववालों ने बोरियों को पार किया पर वहां से किसी ने भी उन बोरियों को हटाने की न सोची|यह सोच अनुचित है|हम किसी और का इंतज़ार करते है कि वह इन मुश्किलों को हल करेगा|दुसरो पर निर्भर न रहकर खुद हमे आगे बढ़कर कठिनाईओं का सामना करना है|
भीड़ हमेशा उस रास्ते चलती है जो रास्ता आसान होता है|लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं की वह रास्ता सत्य है|निडर और मेहनती लोग अपना रास्ता खुद चुनते है और अकेले चलने से नहीं हिचकिचाते| वह निडर इंसान किसी भी परिस्थति में घबराता नहीं बल्कि साहस के साथ मुस्किलो का समंदर पार कर लेता है|
ज़िन्दगी एक किताब है जिसका हर पन्ना आसान नहीं होता|कुछ पन्ने बेहद मुश्किल होते है लेकिन उन पन्नो को छोड़कर अगर आप किताब को पड़ेंगे तो आपको ठीक से समझ नहीं आएगा|इसका अर्थ यह है की ज़िन्दगी में किसी भी कार्य को न आधे में छोड़े न मुश्किलों से भागे| हर चुनौतियों का सामना करे|
इन्हे भी पढ़ें-
- मित्रता-एक अनोखा रिश्ता – Friendship Essay in Hindi Language
- बाल मजदूरी/बाल श्रम पर निबंध – Bal Majduri Par Nibandh
- Social Media का समाज पर प्रभाव – निबंध, मोटिवेशनल लेख
- Short Stories in Hindi – जादुई कड़ाई