होली के रंग कैसे छुड़ाएं । How to Remove Holi Color from Face in Hindi

0
1055
how-to-remove-holi-color-from-face-in-hindi

How to Remove Holi Color from Face in Hindi – होली का त्यौहार हिन्दुओं का मुख्य त्यौहारों में से एक हैं। होली पर्व प्रेम का, मिलन का, पुराने रिश्तों को एक नई पहंचान देने का और नए रिश्तों की शुरूआत का है. इन्ही सभी खूबियों के कारण होली का त्यौहार सभी का पसंदीदा त्यौहार है और हर एक व्यक्ति इसका आनन्द बहुत ही हर्षोल्लास के साथ उठाना चाहता है।

इन्ही सब के बीच हम एक दूसरे को रंग, गुलाल आदि लगा तो देते हैं लेकिन इसके बाद उसे निकालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।

यही कारण हैं कि आज – कल लोग रंग डलवाने से डरते हैं इसके साथ ही दूसरा रंग डलवाने का कारण और भी हैं कि मार्केट में जो रंग उपलब्ध होते हैं उनमें बहुत अधित मात्रा में रासायनिक मिला रहता है।

जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं है और वह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही हानिकारक होते हैं। ऐसे रंगों से हमे बचने की जरूरत है लेकिन फिर भी जान लेते हैं रंगों से बचाव के तरीके उसे कैसे छुड़ाया जाये-

होली के रंगों से बचाव –

होली खेलने से पहले इन तरीकों को जरूर अपनाएं इससे रंगों को छुड़ाने  आसानी होगी।

  • होली के रंग पूरे शरीर पर न लगे इसके लिए फुल कपड़े पहनें।
  • होली के कलर आसानी से छूट जाएं इसके लिए आप चेहरे पर, बालों पर एवं पूरा शरीर पर बॉडी लोशन या नारियल तेल को लगाएं।
  • होली खेलने के तुरंत बाद शरीर से रंग को धोकर निकाल देना चाहिए।
  • यदि आंखों में रंग या गुलाल गिर जाये तो तुरंत ठंडे पाने से धोएं यहां ध्यान दें कि आंखों को ज्यादा रगड़े नहीं। इससे जलन होगी, यदि जलन हो तो आंखों में गुलाब जल डालें इसे आराम मिलेगा।

होली के रंग छुड़ाने के तरीके – How to Remove Holi Color from Skin or Face in Hindi

  • होली खेलने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धुलकर कलर को निकालें।
  • जब आप होली खेल लें इसके बाद मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नहाने के लिए कर सकते हैं। अपने शरीर पर भिगोई हुई मुल्तानी मिट्टी लगाकर थोड़ी देर सूखने दें। इसके बाद उसे धुल लें इससे रंग छुड़ाने में मदद मिलेगी।
  • रंग छुड़ाने के लिए कैला लें और उसे मैश करके उसमें नींबू का रस मिलाएं। इससे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद पानी के छींटे मारकर इसे निकालें। ऐसा करने से त्वचा पर लगा रंग निकल जायेगा साथ ही त्वचा नमी भी नहीं खोएगी।
  • रंगों को छुड़ाने के लिए बेसन, मीठा तेल व मलाई को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इसके बाद शरीर में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब सूख जाए तो पानी के छींटे मारकर उसे धुल लें।
  • होली पर तरह –तरह के रासायनिकयुक्त रंगों का उपयोग किया जाते हैं यदि किसी ने आपके ऊपर भी कोई रासायनिक पदार्थ मिला हुआ कलर लगा दिया हैं और वह निकल नहीं रहा है तो एक कपड़े पर मिट्टी का तेल (केरोसिन) में भिंगोकर रंग लगी त्वचा पर धीर-धीरे हाथ से मसलें। इससे रंग काफी हद तक छूट जायेगा। ध्यान देने की जरूरत हैं साधारण रंगों के लिए केरोसिन का उपयोग न करें।

बालों से रंग छुड़ाने के तरीके- How To Remove Hair Color from Hair

  • बालों का रंग निकालने के लिए दही में बेसन और नीबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें या फिर शैंम्पू से बालों को धुल लें।
  • बालों से रंग छुड़ाने का एक तरीका यह भी है कि बालों पर अंडे को लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद शैम्पू से धुल लें। इससे बाल मजबूद और सिल्की होते हैं एवं रंग भी छूट जाता है।

क्या नहीं करें-

  • ब्लीच आदि न करें।
  • गर्म पानी का उपयोग न करें।
  • शरीर को ज्यादा रगड़ें नहीं।

होली पर चेहरे पर लगे रंग कैसे छुड़ाएं – How to Remove Holi Color from Face in Hindi

होली पर यदि आपके चेहरे पर रंग लगा है तो उसे बार-बार पानी से धोकर छुड़ाने की कोशिस न करें, ऐसा करने से फेस ड्राई हो जाएगा और त्वचा भी Damage होगी। आपको कुछ बाते बताने जा रहे है जो आपके घर में आसानी से मिल जायेंगी उनका इस्तेमाल करके आसानी से होली के रंगो को छुड़ाया जा सकता है।

बेसन का फेस पैक बनायें-

बेसन हर किसी के घर की रसोई में जरूर उपलब्ध होता है तो आप बेसन का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगे रंगों को छुड़ा सकते हैं साथ ही यह पैक आपके चेहरे पर नमी को भी बनाकर रखने में मदद करता है। तो आपको एक चम्मच बेसन लेना है और उसमें एक चम्मच दही मिला लें। इस बेसन फैस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें, जब यह सूख जाये तो इसे आराम से चेहरे से निकाल दें।

केले का फेस पैक बनाकर होली के रंग छुड़ायें-

केला आसानी से बाजार में उपलब्ध होता है तो आपको एक केला लेना है और उसे अच्छे से मैस कर देना है, अब उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला लेना है। इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें उसके बाद केले के इस फेस पैक को लगा लेना है। करीब 15-20 मिनट गुजर जाने के उपरान्त जब यह हल्का सूख जाये तो चेहरे को हल्का गीला करके स्क्रब करते हुए इसे साफ कर लेना है।

मुल्तानी मिट्टी का फैस पैक बनायें-

होली के रंगों को कई प्रकार के कैमिकल्स का उपयोग करके बनाया जाता है, यदि होली के रंगों से आपके चेहरे पर किसी तरह के दाने पड़ गये है तो आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनायें. यह पैक न केवल चेहरे को ठंडक देगा बल्कि आपके चेहरे पर होली के रंगो से जो दाने पड़ गये हैं उन्हे भी कम करने में मदद करेगा। इसे बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी लेना है और उसमें कुछ बूंदे गुलाब जल और थोड़ा पानी मिलाते हुए पेस्ट बना लेना है। अब इस फेस पैक को आपको चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है। जब यह सूख जाये तो पानी की मदद से इसे छुड़ा लेना है।

जौ से करें त्वचा साफ

होली के रंगों को छुड़ाने के तरीकों में एक तरीका है जौ, इसे आपको लेना है और इसमें थोड़ा दूध या दही मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को आपको अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा पर लगाकर लगा लेना है। जब यह पेस्ट सूख जाये तो हल्के गुनगुने पानी से स्क्रब करते हुए चेहरा धुल लेना है।

होली के रंगों को नाखूनों से कैसे छुड़ाएं

होली का त्यौहार है तो रंगो का उपयोग तो होता ही है, जब रंगो का उपयोग होगा तो आपकी त्वचा हो, बाल हो या फिर नाखून रंगो का लगना तो स्वाभावि है। नाखूनों पर रंग न लगे इसके बचाव के लिए आप नाखूनों पर कोई क्रीम या तेल लगा लें इससे रंग नाखूनों पर कम लगेगा और यदि फिरभी रंग लग जाता है तो इसे आप नीबू की मदद से छुड़ा लें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here