18 मार्च का इतिहास | आज का इतिहास

0
676
histroy of the day copy

Historical Event of 18 March in Hindi – दोस्तो प्रत्येक दिन देश व दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं, जो इतिहास बन जाती हैं यदि उन घटनाओं को पलटकर देखा जाये तो वह घटनाएं हमारे लिए बिशेष बन जाती हैं। तो आइये आज हम आपको18 मार्च की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं व इतिहास के बारे जानकारी देने जा रहा हूं।

18 मार्च की विश्वस्तरीय ऐतिहासिक घटनाएं- Historical world Event of 18 March in Hindi

  • सन 1910 में अनिवार्य और मुफ्त प्राथमिक शिक्षा प्रावधान के लिएगोपाल कृष्ण गोखले ने ब्रिटिश विधान परिषद के सामने अपना प्रस्ताव रखा था।
  • सन 1922 में ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद राजद्रोह मामले मेंमहात्मा गांधी को छह साल की सजा सुनाई थी।
  • 1940 में मुसोलिनी औरअडोल्फ़ हिटलर के बीच हुए मीटिंग में मुसोलिनी ने ब्रिटेन और फ्रांस के खिलाफ़ युद्ध में जर्मनी का साथ देने पर अपनी सहमती जताई।
  • सन 1944 में नेताजी सुभाषचंद्र बोसकी आजाद हिंद फौज ने बर्मा की सीमा पार की।
  • सन 1965 में सोवियत संघ के वायुसेना पायलट एलेक्सी लियोनोव ने पहली बार स्पेसवॉक किया था।
  • अमरीकी संग्रहालय से सन 1990 में लगभग 500 मिलियन डॉलर की कलाकृतियों की चोरी हो गई।
  • सन 2000 में उगांडा में प्रलय दिवस सम्प्रदाय के 230 सदस्यों ने आत्मदाह किया।
  • 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने ‘मानवाधिकार परिषद’ के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया।
  • 2007 में उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम बन्द करने का कार्य प्रारम्भ किया।
  • 2009 में केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने मेघालय में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की।

18 मार्च को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति – March 18 famous birthdays

  • आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का 1914 में जन्म।
  • अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष एवंभारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके नागेन्द्र सिंह का 1914 में जन्म।
  • हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एकशशि कपूर का 1938 में जन्म।

प्रसिद्ध व्यक्ति जिनका निधन 18 मार्च को हुआ –  Famouse People Died on 18 March

  • 1956 में प्रसिद्ध मराठी विद्वान नारायण शास्त्री मराठे का निधन।
  • 2000 में हिन्दी सिनेमा की जानीमानी गायिका राजकुमारी दुबे का निधन।
  • 2007 में पाकिस्तानक्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर का निधन।
Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here