हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2023 – Happy New Year Massage in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज का कलैक्शन जहां आपको 100+ Happy New Year Massage in Hindi में मिलेंगे। Happy New Year wishes in Hindi और Happy New Year Images in Hindi Collection.

0
743
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2023 को सर्च करके हम सभी इन्टरनेट पर नये साल के मैसेज या शायरी को ढ़ूढकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को नये साल की शायरी व नये साल की शुभकामनाएं भेजकर, उनके नये वर्ष के मंगलमय रहने की शुभकामनाएं देते है। यहां हम बहुत ही सुन्दर हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज लेकर आये है, इन्हे आप कॉपी करके व्हाट्सएप व फेसबुक आदि माध्यम से एक दूसरे को भेजकर नव वर्ष की मुबारकवाद दे सकते है।

Happy New Year Wishes for Friends and Family
Happy New Year Wishes for Friends and Family

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2023

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
Happy New Year


सोच रहे हो कि आज क्युं Wish कर रहा हूँ?
अब Don को सिखाओंगे कि Wish कब करना हैं, हाँ
Don जब भी चाहता हैं तब Wish करता हैं
ले फिर से Happy New Year 2023

Happy New Year Message In Hindi 

एक – सच्चाई,
एक – कल्पना,
एक – अहसास,
एक – खूबसूरती,
एक – ताजगी,
एक – सपना,
एक – आस्था,
एक – विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…..


50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभात विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा,
हर मन को दो तुम नई आशा,
बोलें लोग प्रेम की भाषा,
समझें जीवन की सच्चाई,
पाटें सब कटुता की खाई,
जन-जन में सद्भाव जगे,
औ घर-घर में फैले उजियारा !


Cute Pyar Bhari New Year Wishes for Lover
Cute Pyar Bhari New Year Wishes for Lover

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार……..


कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।


जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया


पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।


हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…


सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

Happy New Year Message In Hindi

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।


आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।


देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।


सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा।
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।


शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।


नये वर्ष में नयी पहल हो,
नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो।

50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

❝ ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं। ❞
Happy New Year To You


दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।


50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नए साल कि शुभकामनाये

Happy New Year Wishes Message In Hindi

50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

❝ आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे,
आपको आसमान सारा। ❞
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ


ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।


नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।

50+ Best Happy New Year 2023 wishes Quotes Shayari with images in Hindi । नये साल की फोटो व शायरी

दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।


❝ ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना। ❞
Happy New Year 2023


नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।


आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर


मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2023

❝ इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो। ❞
Happy New Year


2022 का नया साल आये बन कर उजाला.
खुल जाये आप के बंद किस्मत का ताला.
पूरी हो जाये तुम्हारी हर मनोकामना.
मिले तुम्हे खुशियों का खजाना.
हैप्पी न्यू ईयर 2023


“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…”


झे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!
साल 2023 मै बस इतनी हि मांग है Bhagwan से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!!!


गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।


बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..


पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास
जैसे कि आप, मुबारक हो आपको ये नया साल
हैप्पी न्यू इयर ..


नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है,
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है,
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलको को खोलके आशुं सारे गिराने है।
नये साल की ढेरों शुभकामनाएं।

Happy New Year Wishes Message In Hindi

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।
नया साल मुबारक हो।


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।


रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।


New year ka kare welcome,
Pichhli ki na ho yade kam.
Naye saal ki dhoom aur masti ho fine
Isme kahi na ho smoke, chicken aur, wine
Luck rahe hamesha shine-shine,
Happy New Year wish is mine!


2023 to ab kuch hi palo me gujar jayega,
Yakin h hume naya saal khushiya hi layega
Kariye tohfe kabool aap b new year ka,
Varna moka ye fir ek saal baad hi aayega


उम्मीद करता हूं कि हमारे दवारा ऊपर शेयर किये गये हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज पसंद आये होंगे। आप इन नये साल के मैसेज को अपने मित्रों को भेजकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here