हैप्पी होली शायरी 2022| Happy Holi Shayari in Hindi

4
3316
holi-shayari-hindi

हैप्पी होली शायरी: होली बहुत ही Colorful Festival है, जिस पर हम सभी एक दूसरे को रंग और अवीर लगाकर पूरा दिन होली के त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं. होली पर हम एक दूसरे को हैप्पी होली शायरी व मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते है. 

क्लिक कर पढ़ें बहुत ही खूबसूरत होली पर शायरी

HAPPY HOLI SHAYARI 2022 । Holi ki Shayari Hindi me

रंगो तुम रंगु में
रंग दे ये सारा जहाँ
बस हंसे और गले लगे
और भूले दुश्मनों के निशान
होली मुबारक हो..

funny-shayari-in-hindi-images

Holi SMS in Hindi Shayari

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग है बालो के लिए
नीला रंग है आँखों के लिए
पीला रंग है हाथों के लिए
गुलाबी रंग है आपके सपनों के लिए
सफेद रंग है आपके मन के लिए
हरा रंग है आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगो के साथ
आपकों और आपकी सम्पूर्ण फॅमिली को हैप्पी होली

happy-holi-images

इसे भी पढ़ेंभाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Holi Best Wishes Message

ये त्यौहार है रंग और भाग का
हमारे अपने यारों का
घर पधारे सभी मेहमानों का
गाँवों की गलियों का
मोहल्ले में मोहल्ले वालों का
देश में देशवासियों का
बुरा न मानो होली है भाई होली है.

happy-holi-quotes

इसे भी पढ़ें– हैप्पी होली शायरी 2020| Happy Holi Shayari in Hindi

Best Holi SMS for Girlfriend in Hindi

होली आई सतरंगी
रंगो की ये बौछार लाइ
ढेर सारी मिठाई और
मीठा मीठा प्यार लाई
आपकी जिन्दगी में हो मीठे प्यार
और खुशियों से भरी
जिसमे समाएं ये सातों रंग
यही शुभकामना है हमारी

happy-holi-wishes

होली मैसेज

चढ़ेगे जब प्यारे रंग
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना
लगने लगेगे तुम्हे सुहाने सारे रंग
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हर दम तुम्हारे संग
बोलो सरररर हैप्पी होली..

holi-images

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर हैप्पी होली

इसे भी पढ़ें– हैप्पी होली विशेस 2021 – Happy Holi Wishes in Hindi – Happy Holi Images

होली के रंगों की तरह रंगीन है जिंदगी,
अपने हो साथ तो बड़ी तस्कीन है ज़िदगी,
रंगो में घुली ज़िदगी क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहते हैं क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तू ने जो भिगोया था होली में
अभी तक निशानी का वह रूमाल गुलाबी है.
Happy Holi!!

holi-ki-shayari

होली का गुलाल हो,
रंगों की बहार हो
जुजिया की मिठास हो
एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो
आपको और आपके परिवार को
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!

holi-shayari-hindi

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

holi-sms-in-hindi

तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.

holi-wishes-in-hindi

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐस
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।
बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.

Holi Shayari in Hindi – होली शायरी हिंदी में

लाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ

इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंटो को तेरे होंटे से मिलाना है

खुशियों से हो ना कोई दूरी
रहे ना की ख्वाहिश अधूरी
रंगों से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
wish u a Very happy holi

जब भी आती देखी होली,
रात अंधेरी मुझे बोली
सुबह का रंग में दूंगी तुझको
सेबह ने पर आँख न खोली।
Happy Holi

पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
होली की शुभकामनाएं!!

Holi Image Shayari – होली इमेज शायरी

Nature का रह रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे..
happy holi

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार.

होली का त्यौहार तो सभी मनाते हैं,
हम तो रंग में भंग होके मनाते हैं,
कभी लाल कभी पील गुलाल लगाते हैं,
तभी तो होली मुबारक कहते हैंऍऍ
Happy Holi!!

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।

आप होली 2021 – कब है 2021 होली दहन पूजा का समय महूर्त के बारे में भई जान सकते है.

Holi Ki Shayari – होली की शायरी

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

इसे भी पढ़ें- होली के रंग प्राकृतिक है या नहीं कैसे पहचान करें, रंगों से क्या समस्या हो सकती है

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली

घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास

इसे भी पढ़ें– होली के रंगों को कैसे छुटाएं, कैसे रहें सुरक्षित, रंग छुटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए

Happy Holi Shayari – हैप्पी होली शायरी

लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

इसे भी पढ़ें – छोटी होली एवं होलिका दहन की शुभकामनाएं मय चित्र के..

कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस

गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

इसे भी पढ़ें– Religious and National Festivals of India List – राष्ट्रीय एवं धार्मिक भारतीय त्यौहारों की सूची

Shayari in Hindi for Holi Funny

बाँहो‬ मे भरकर पूछा था ‪उन्होंने‬….!!!
‪कौन‬ सा रंग लगाँऊ ‪‎तुमहे‬…!!!
हमने भी ‪कह‬ दिया …!!
‪‎मुझे‬ Sirf…!!! Tumhare ‪होठो‬ का रंग पसंद है..!!!

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2021

नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का रंग भेजा है।

रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI

इन्हे भी पढ़ें-

उम्मीद है कि आपको होली की शायरी HAPPY HOLI SHAYARI 2022 IN HINDI । Holi ki Shayari Hindi me पसंद आयी होंगी।

Source- Holi images

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

4 COMMENTS

  1. ❝ ऐसे मनाना होली का त्योहार,
    पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
    ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
    तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार। ❞
    Wish you a very very Happy HOLI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here