गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

0
837
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi: भगवान गणेंश जिन्हें हिन्दुओं द्वारा प्रत्येक शुभकार्य पर पहले पूजा जाता है। य़ही कारण है कि गणेश जी को “प्रथमपूज्य” भी कहा जाता है। हिन्दु धर्मग्रंथों के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद की चतुर्थी को हुआ था, इसलिए इस दिन गणेश जी का जन्मदिन मनाया जाता है। वैसे तो गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे भारत में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इस त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर आज यहां हम बहुत ही सुन्दर गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi) लेकर आये हैं।

आप गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, Ganesh Chaturthi Images, Ganesh Chaturthi Greetings in Hindi, Ganesh Chaturthi Massages in hindi को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करके उन्हे गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं जरूर दें। गणपति बप्पा मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi)

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi

इसे भी पढ़ेंगणेश चतुर्थी पूजा विधि: Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi in Hindi

गणेश उत्‍सव के पावन पर्व में…
आपका जीवन सुख शांति…
धन धान्‍य से समृद्ध हो…
जीवन में आपको सफलता मिले,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं!

Ganesh Chaturthi Images

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
जय श्री बप्पा मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

इसे भी पढ़ेंः गणेश जी की स्थापना करते समय जरूर इन बातों का जरूर ध्यान रखें

खुशियों की सौगात आये,
गणेश जी आपके पास आये,
आपके जीवन में आये सुख-समृधि भरपूर
गणपति बप्पा मोरिया करे सारे रुके काम पुरे..
जय श्री गणेश

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

Ganesh Chaturthi Wishes

गणपति का रूप निराला है,
चेहरा देखो कितना भोला-भाला है,
जब भी हम पर आये कोई मुसीवत
गणपति ने ही तो हमे सम्भाला है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मूषक की सवारी तेरी,
हर घर में पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज ना होय,
तेरी ज्योति कभी ना हारी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा

आपले आनंद,
जन्मा जन्मासह ..
आपली जाहिरात,
प्रत्येकाच्या जीभशी बोला.
कोणत्याही अडचण आहे तेव्हा,
माझे मित्र गणेश तुमच्या बरोबर आहे ..
आनंदी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Quotes

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।

गणेश चतुर्थी इमेजेज

Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की बधाई

आते बड़े धूमधाम से गणपति जी
जाते बड़े धूमधाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
गणेश चतुर्थी की बधाई

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की बधाई

Happy Ganesh Chaturthi 2020 Images in Hindi

Happy Ganesh Chaturthi Images

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की बधाई

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का त्‍यौहार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्‍त से प्‍यार है
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

उम्मीद करते है आपको गणेश चतुर्थी के इस पावित्र त्यौहार पर गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर पसंद आयी होंगी। आप हमें कमेंट करके भी शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here