गणेश चतुर्थी पूजा विधि: Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi in Hindi

0
373
Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi in Hindi

Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi in Hindi –  गणेश चतुर्थी को प्रत्येक व्यक्ति भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ले व्रत व पूजन आदि करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुछ उपाय किये जायें तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते है तो इन उपायों को विधि-विधान पूर्वक करें फायदा होगा-

Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi in Hindi

गणेश चतुर्थी पूजा विधि:

1-दूर्वा के गणेश बनाएं-

गणेश चतुर्थी पर दूर्वा श्रीगणेश बनाकर 10 दिन तक उनकी पूजा करें। इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

2-मालपुए का भोग लगाएं-

यदि आपकी लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है तो गणेश उत्सव के दौरान भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रहें।

3-सावूत हल्दी चढाएं-

श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान गणधिपत्यै नमः बोलते हुए अर्पित करें। इस उपाय से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ जाती हैं।

4-गुण का प्रसाद चढ़ाएं-

श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां दूर्वा के साथ अर्पित करें। इससे स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सकता है।

5-गणेश यंत्र स्थापित करें-

गणेश उत्सव के दौरान गणेश यंत्र की स्थापना अपने घर पर करें। इसके प्रभाव से आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

6-जलाभिषेक करें-

गणेश उत्सव में रोज श्रीगणेश का शुद्ध पानी से अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें।

7-पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं-

यदि लड़के के विवाह में परेशानी आ रही है तो गणेश उत्सव के दौरान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

8-तिल के लड्डू चढ़ाएं-

गणेश उत्सव के दौरान बुधवार को व्रत रखें व श्रीगणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाएं। आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

9-घी-गुड़ का भोग लगाएं –

श्रीगणेश को गाय के शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। इस उपाय से धन सम्बन्धी समस्या का निराकरण हो सकता है।

10-हाथी को चारा खिलाएं-

गणेश उत्सव को दौरान हाथी को चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें।

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here