100+ Good Morning Shayari in Hindi & English with images for whatsapp, Facebook

0
1486
good morning love shayari image

दोस्तो इस Article में हमने यहां Very Lovely Collection of Good Morning Shayari शेयर किया है. हम सभी जानते हैं कि Morning Shayari अपने दिल के जज्बातों को अपने Friends, Girlfriend, Boyfriend, Love, wife & Huband के साथ अपनी Feelings को express करने का सबसे sweetest way  है. इसलिए इस Article में हमने Complete collection of good morning shayari with images, good morning shayari in English & Hindi for boyfriend, Girlfriend, Love, wife, Funny, good morning shayari in hindi 140, good morning shayari download.

Good morning shayari

दोस्तो यदि सुबह-सुबह किसी का गुड मॉर्निंग मैसेज आ जाये तो हमारे अन्दर से अलग ही फीलिंग्स आती है, इसलिए आज हम इस जगह Very Beautyful Good Morning SHayari शेयर कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि आपको यह गुड मॉर्निंग शायरी पसंद आयेंगी.

रात की तन्हाई मैं तो हर कोई याद कर लेता है
सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है

तेरे गम को मैं अपनी रोह मैं उतार लूँ
ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह
तमाम उमर बस एक मुलाकात मैं जुगार लूँ

सुबह शाम बसा रखी है आँखों में सूरत इसकी
मैं इसके दिल मैं बस जाओ ये हुनर क्यू नहीं आता

हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना
सुना है सुने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती

फूलों की शुरुआत काली से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है

Good morning shayari with images

दोस्तो Images एक बहुत ही सुन्दर तरीका है किसी के साथ अपनी Feelings को शेयर करने का. तो आज हम आपके साथ यहां Beautyful good morning shayari with images शेयर कर रहे हैं, उम्मीद है कि आपको यह good morning hindi shayari photo बेहद पसंद आयेंगी. आप इन good morning love shayari image को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

khuda se kiya maangu tere waste
sada khushiyanrahe tere waste
hasin tere chehre pe rahe is tarah
khusbu phool ka saath nibhati hai jis tarah

good morning shayari with images

गुलशन में फूल तो बहुत होंगे

पर आप जैसा नहीं

दोस्त तो बहुत मिलते है

पर आप जैसा नहीं

आप का दिन मंगलमय  हो

good morning hindi shayari photo

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

good morning love shayari image

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.

good morning shayari in hindi font

tazi haw maiin phulo ki mahak ho
pahli kiran maiin chhidiyo ki chhahak ho
jab bhi kholo tum apni palkai
un palko maiin bus khushiyo ki jhalak ho

good morning shayari

iss dil ka kah maano aik kaam kar do
aik bainaam si mohabbat mairai naam kar do
mairai par faqat itn aihsaan kar do
aik subh ko milo aur shaam kar do

good morning shayari in hindi

Good morning shayari in hindi 140

मेरे प्रिय पाठको सुप्रभात एक ऐसा समय होता है जिसमें इंसान का Motivate रहना बहुत जरूरी है, और इसके लिए जरूरी है कि आपके पास किसी का बहुत ही सुन्दर गुड मॉर्निंग मैसेज या फोटो आये. तो इस बात का ख्याल रखते हुए हम आपके साथ good morning shayari in hindi 140 शेयर कर रहे हैं. आप इनका उपयोग करके अपने दोस्तों को सुप्रभात कह सकते हैं.

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है

Good morning shayari in hindi font

दोस्तो Good Morning SHayari एक बहुत ही सुन्दर तरीका है, किसी को गुड मॉर्निंग बोलने का, तो यहां हम good morning shayari in hindi font लेकर आये हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Love, Boyfriend, Girlfriend को सुप्रभात कह सकते हैं.

1.वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.

2.सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो

3.आज सुबह का सूरज बिलकुल आप जैसा निकला है

वही खुबसुरती

वही नूर

वही गुरुर

वही सरुर

और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर!!

गुड़ मार्निंग!!

4.सुबह सुबह का नमस्कार है गुड मोर्निंग कह सकते है,

इसी बहाने से कुछ पल सबके दिल मे रह सकते है,

एहसास कोई हो जीवन का या बाते दिल की हो कहनी…,

शब्दो के इस माध्यम से हम सबसे बाते कर सकते है ।

5.मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे

Good morning shayari download

दोस्तो यहा हमने सुप्रभात शायरी शेयर की है आप इन good morning shayari download या Save / Copy करके अपने दोस्तों के साथ इन्हे शेयर कर सकते हैं WHatsapp आदि पर.

हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है

सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना

Good morning shayari in English

Hey friends in this section we are share good morning shayari in English, You Can send These Romantic Good Morning shayari with our love, friend, wife on whatsapp & facebook.

Raat ne chaddar samet li hai 
Suraj ne bhi kirne bikhher di hai 
Chalo uth jao aur thanks karo 
Apne Bhagwan ko Jisne humein ye Pyaari si subah di hai 
Good Morning

Subah ki pyari si ronak to dekho 
Hamari aakhon mein basi aapki ye tasvir to dekho 
Humne aapko pyara sa good morning kar diya 
Ab Ek baar uth kar mobile to dekho

Subah Huyi Hawaon Mein Khushbu Mehki,
Pyari Si Subah Kar Rahi Hai Tumhara Intzaar.
Ab Toh Jaag Jaao Aur Khol Do Aankhein,
Humara SMS Le Kar Aaya Hai Dher Sara Pyar.

Socha Kuchh Pal Tere Naam Kerta Chalu,
Ek Sms Se Tujhko Salaam Kerta Chalu,
Subah Subah Tujhko Apni Yaad Dila Du,
Khushiyon Ki Duayein Tamaam Kerta Chalu.

Aapki Nayi Subah Itni Suhani Ho Jaye,
Dukhon Ki Sari Batein Aapki Purani Ho Jaye,
De Jaye Itni Khushiya Ye Din,
Ki Khushi Bhi Aapki Diwaani Ho Jaye.
Good Morning Dear.

Good morning shayari in hindi funny

दोस्तो मजाक यदि जीवन में न हो तो समझो जीवन में निराशा ही निराशा होगी, तो आज हम आपके साथ good morning shayari in hindi funny लेकर आये हैं. आप इन Funny Good Morning SHayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे भी एक गुदगुदाने वाली फीलिंग दे सकते हैं.

1.ओ  उठो  उठो 
देखो  INDIA में  क्या  हुआ  है 
नहीं  पता 
नहीं  पता 
ओहो शुबह  हुयी  है  यार 
सुप्रभात!

2.आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम आपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते,
ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने क लिए उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते!!

3.कितना सोयेगा….. उठ जा यार

अप अबोवे द वर्ल्ड सो हाई ….

सन रायजन इन द स्काई

उठ जा जल्दी … पिले चाय

रीड द पोस्ट एंड से मी हाय…..!!!

4.क्या मौसम आया है ….

हर तरफ पानी ही पानी लाया है ….

1 जादू सा छाया है….

वर्ण लोग कहेगे बरसात हुई नहीं,,,

और मेंढक निकल आया है….

Good morning shayari ke saath

यहां बहुत ही सुन्दर good morning shayari ke saath सुप्रभात कहने वाले Good Morning Massages शेयर किये गये हैं. आप अपने प्रियजनों के साथ इन्हे शेयर कर सकते है.

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात

Good morning shayari for wife

दोस्तो जीवन में पति-पत्नी की रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है, और यदि सुबह यदि हम पत्नी को गुड मॉर्निंग शायरी भेजकर या कहकर सुप्रभात कहेंगे तो आपके साथ उन्हे भी अच्छा लगेगा. तो इस बात का ख्याल रखते हुए यहां हम Very Beautyful good morning shayari for wife लेकर आये हैं. आपको पसंद आयेंगी.

वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे

Have a Sweet Morning Darling

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आयी

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग  माई लव

फ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए |

गुड मॉर्निंग माय  स्वीटहार्ट

रज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिलसे,
आपका दिन अच्छा जाए हमारे गुड मॉर्निंग से!!

रात ने चद्दर समेट ली है,
सूरज ने भी किरणे बिखेर दी है,
चलो उठ जाओ और थैंक्स करो,
अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है!!

Read MoreGood Morning shayari in hindi for friends

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह Romantic & Beautyful Good Morning SHayari for Friends, Love, Girlfriend, Boyfriend, Husband, wife & Funny पसंद आयी होंगी. आप इन good morning shayari with images & good morning shayari in English को WHatsapp & Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here