लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी । Good Morning Massage in Hindi, Quotes, Wishes

1
513
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी

Latest Good Morning Massage in Hindi, Quotes, Shayari with Images: नमस्कार दोस्तो दुनियां में हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके दिन की शुरूआत बहुत ही प्रशन्नता भरी हो, हर व्यक्ति प्रत्येक सुबह पिछली बातों को भूलकर नये दिन की शुरूआत कुछ अलग और उत्साह के साथ करना चाहता है। इसके लिए हम सभी एक दूसरे को सुप्रभात के मैसेज भेजकर और गुड मॉर्निंग मैसेस हिंदी में या इंग्लिश में भेजकर अपने चाहने वालों को गुड मॉर्निंग की शुभकामनाएं देते है। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही सुन्दर Inspirational and Motivational Good Morning Massages in Hindi में With Images or wallpapers के लिए आये हैं जो आपकी बहुत मदद कर सकते है।

इसके साथ ही आप यहां पर सुबह से जुड़े हुए सुप्रभात मैसेज, सुप्रभात सुविचार, सुप्रभात शायरी Motivational Good Morning Quotes, Massages, Shayari, SMS, Status in Hindi में लेकर आये हैं जिन्हे आप कॉपी करके अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी । Good Morning Massage in Hindi

हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।?
?Good Morning


ए ज़िन्दगी
मुश्किलों के सदा हल दे
थक न सकें हम
फुर्सत के कुछ पल दे
दुआ है दिल से
सबको सुखद आज
और बेहतर कल दे ।
?Good Morning


जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
?Good Morning


रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।
गुड मॉर्निग


मुस्कान के
प्रकाश से ज़िंदगी की बैटरी
रीचार्ज करिए
आपका दिन
एक्टिवेट हो जाएगा ।
स्नेहिल सुप्रभात ।


ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!


अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
????
सुप्रभात


गुड मॉर्निंग मैसेज दोस्तों व परिवारीजनों के लिए

“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
??❤️
शुभ प्रभात


अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!
Good Morning


सुबह उठते ही;
चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप
कोसो दूर रहें,
महक उठे,
आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका
आज रहे ।
स्नेहिल सुप्रभात ।


अलार्म से
इंसान नहीं जागता
उसकी जिम्मेदारियाँ
उसे जगाती हैं।
सुप्रभात !


जन्म अपने हाथ में नहीं
मरना अपने हाथ में नहीं
पर जीवन को अपने तरीके से जीना
अपने हाथ में होता है
मस्ती करो मुस्कुराते रहो
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
स्नेहिल सुप्रभात ।


रिश्ते मन से बने है, बातो से नहीं,
कुछ लोग बहुत सी बातो के,
बाद भी अपने नही होते,
कुछ लोग शांत रहकर भी,
अपने बन जाते है।
सुप्रभात!


तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!


जैसे सूर्योदय के होते ही
अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्‍नता से
सारी बाधाऍं शांत हो जाती ।

गुड मॉर्निंग मैसेज नई । New Good Morning Massage in Hindi

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
?️?️?️
Good Morning


अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
Good Morning


सुबह का प्रणाम,
सिर्फ परंपरा ही नहीं है,
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है;
रिश्ते ज़िंदा रहें
और यादें भी बनी रहें ।
स्नेहिल सुप्रभात !


अच्छे काम करते रहिये,
चाहे लोग तारीफ करें या न करें ।
आधी से ज्यादा दुनिया
सोती रहती है,
सूरज फिर भी उगता है ।
शुभ प्रभात ।


कलियाँ खिल उठी, एक प्यारे से एहसास के साथ ।
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ
मंगलमय हो आपका हर दिन
मंगल हो ये सुप्रभात।


बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात;
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात;
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत ।
स्नेहिल सुप्रभात !


आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात!


ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि,ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।


एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
सुप्रभात!


जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सुप्रभात!


लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज

आप नही होंते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको “गुड मोर्निंग”? कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो? रहे होते|
Good morning….


एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।?
Good Morning


उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद? और छुप गया हर एक तारा?,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग? हमारा।
सुप्रभात….


मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात


गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…
सुप्रभात


सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी?,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
Good morning….❤


भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात


हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत? होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस? के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ? अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात….


प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
Suprbhat

गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी मै लेटेस्ट

मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !
सुप्रभात


जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।
Good Morning


गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुदतुझसे मिलने,
बाहर खड़ी है।
सुप्रभात!


हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है…
Good Morning


ऐ मेरे मालिक,
आशीर्वाद की वर्षा करते रहो,
खाली झोलिया सबकी भरते रहो,
तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया है,
गुनाहो की माफ़ी और दुखों को दूर करते रहो,
शुक्र है मालिक तेरा,शुक्र है, शुक्र है।
सुप्रभात!


महत्व इंसान का नही
उसके अच्छे स्वभाव, का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर, भी,
नही जीत पाता है।
शुभ प्रभात

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प। Good Morning Massage in Hindi for Whatsapp

प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!?
शुभ प्रभात


ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे,जिंदगी जिया करते है,
ख़ुशी उनको मिलती है,जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है।
सुप्रभात!


उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।
? सुप्रभात ?


चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
Good Morning


सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.


वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.


ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
Good Morning!


आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
शुभ प्रभात


पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

हार्ट टचिंग Good Morning मैसेज इन हिंदी। Heart Touch Good Morning Massage in Hindi

खिलखिलाती सुबह,
ताजगी सा भरा सवेरा हे,
फूलोँ और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरे हे,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है…
Good Morning


सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!


सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।


तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।


ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात


अभी कुछ और करना है,
इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |
Good Morning status


सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो फैसला सुबह की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें!
Good Morning

सुप्रभात मैसेज मोटिवेशनल। Good Morning Motivational in Hindi

आपके जीवन के प्रश्न का आप ही उत्तर हैं,
और आपके जीवन की समस्याओं का आप ही उत्तर हैं।
???शुभ प्रभात ???


मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है ये जिंदगी, इसे मजे से जियों
– सुप्रभात मित्र


आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नहीं।
???शुभ प्रभात ???


अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
? Good Morning ?


बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।


सपने देखना या कर्म करना विकल्प हैं जो असफलता और सफलता के बीच का अंतर निर्धारित करते हैं। ???शुभ प्रभात ???


किसी को अपने सपने चुराने न दें। यह आपके अपने सपने हैं, न कि किसी ओर के।
???शुभ प्रभात ???


प्रेरणा के पीछे सबसे महत्त्वपूर्ण बात लक्ष्य तय करना होता है।
आपका हमेशा एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए।
???शुभ प्रभात ???


सफल व्यक्ति बैठ कर घटनाओं का इंतजार नहीं करते हैं अपितु वे आगे बढ़ते हैं और कार्य को अंजाम देते हैं।
???शुभ प्रभात ???


स्वीट गुड मॉर्निंग मैसेज

गुड मॉर्निंग मैसेज इमेज

गुड मॉर्निंग मैसेज डाउनलोड हिंदी

गुड मॉर्निंग मैसेज वीडियो

गुड मॉर्निंग मैसेज डाउनलोड

गुड मॉर्निंग के मैसेज

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी love

गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here