Emotional quotes on husband wife relationship in hindi | Whatsapp status in hindi

3
1893
romantic shayari in hindi

Emotional quotes on husband wife relationship in hindi | Whatsapp status in hindi

1. तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ!!

2.जब दिल से हमारा रिश्ता था बहुत कमाल था, तुमने दिमाग लगाके बड़ा बवाल कर दिया!!

3.सच्चा प्यार वो होता है, जो आपकी आत्मा को जगाता है, अधिक पाने को लालायित करता है, दिल में आग पैदा करता है और दिमाग को सुकून पहुंचता है। जो मैं आपको हमेशा के लिए देने की आशा करता हूं!!

4.प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं!!

emotional quotes on husband wife relationship in hindi

5. क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र की सीमा नहीं होती और हर ऊम्र में प्यार की सीमा!!

6. इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं हैं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है!!

7. मैंने आपको चुना है। चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले में सिर्फ आपको ही बार बार चुनुँगा, वो भी बिना किसी क्षण को गँवायें!!

8.जब भी मैं तुम्हारी ओर देखता हूं और मेरी आंखों के सामने अपना सारा जीवन देखता हूं!!

love quotes in hindi

9.आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है!!

10.विवाह के बंधन प्यार की कमी से नहीं दोस्ती की कमी से टूटते है!!

11.प्यार युद्ध की तरह है: शुरू करने में आसान है, लेकिन बहुत मुश्किल से इसे रोकना!!

12.अब से मेरा ये विश्वास है कि किसी के भी सपने सच हो सकते हैं, क्योंकि मेरा सपना सच हुआ जब मैं तुमसे मिली और प्यार हो गया। मै तुम्हे हमेशा प्यार करती रहूंगी!!

13.एक भीगे हुए कागज की तरह कर दिया तूने जिंदगी को, न लिखने के काबिल छोड़ा न और जलने के!!

romantic shayari in hindi

14.अगर आप सौ दिन जीते है, तो में केवल निन्यानवे दिन ही जीना चाहता हूँ, ताकि मुझे कभी भी आपके बिना न रहना पड़े!!

15.जब आप महसूस करते हैं कि आप किसी और के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपका शेष जीवन जल्द से जल्द शुरू हो सके!!

16.तुम्हे दिल से प्यार करना और तुम्हे बाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है!!

17. मैं आप के बारे में सोच रहा था, और मुझे आश्चर्य हुआ कि आप कितनी देर तक मेरे ज़हन में थे तब मुझे एहसास हुआ: जबसे आप मुझे मिले, आपने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा!!

18.आप जब मुझे हंसाते हो अच्छा लगता है, आप मुझे मनाते हो अच्छा लगता है, आप जब मुझे प्यार करते हो अच्छा लगता है, शायद आपकी हर अदा मुझे अच्छी लगती है!!

19.गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते!!

20.आपके साथ बिताया हुआ समय मेरे लिए बेहद कीमती है, में हर मिनट आपसे प्यार करना और आपके साथ रहना चाहती हूँ!!

21.अधूरा ही रह जाता है हर लफ्ज़, मेरी शायरी का तेरे अहसास की खुश्बू के बिना!!

22.जब मैं आपको बताता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं, मैं इसे आदत से नहीं कह रहा हूँ, मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप मेरी जिंदगी हैं!!

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here