Amazing and interesting facts about india in hindi | एक से बढ़कर एक भारत के बारे में रोचक तथ्य
1-‘India ‘ नाम की उत्पत्ति Indus नाम की नदी से हुई जो कि इंड्यूस वैली की घाटियों में बहा करती हैं.
2-हिन्दुस्तान का आधिकारिक संस्कृत नाम ‘भारत गणराज्य ’ हैं. जिसे आज हम सब केवल ‘भारत’ कहते हैं.
3-दुनिया का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क भारत के पास है जो कि 1.9 मिलियन मील के एरिया को आपस में जोड़ता है.
4-भारत का क्षेत्रफल विश्व के सबसे बड़े देशों में सातवें नम्बर पर आता है.
5-भारत के महाराष्ट्र में स्थित लोनर सरोवर भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा सरोवर है.
6-शतरंज जिसे ‘Chess’ भा कहते है, इसका अविष्कार India में ही हुआ था, इसे संस्कृत में ‘जतुरंग’ के नाम से भी जाना जाता हैं जिसका मतलब होता है एक सेना के चार सदस्य.
7-भारत में करोड़पतियों की संख्या करोड़ो में है लेकिन यहां अमीर-गरीब के बीच में बहुत ज्यादा अंतर है जिस कारण भारत में गरीबी ज्यादा है.
8-भारत ने ही पाई (Pi) की वैल्यू को खोजा है।
9-वर्ष 1986 तक भारत दुनिया का अकेला राष्ट्र था जहां अधिकारिक रूप से हीरा पाया जाता था.
10-शायद ही आप जानते होंगे कि हमारे देश यानि भारत की कोई भी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, हिन्दी आधिकारिक भाषा है जोकि देश के कई राज्यों में बोली जाती हैं, इसके अलावा कई राज्यों ममें तमिल, तेलगू,मलयालम, कन्नड, गुजराती, मराठी, अंग्रेजी आदि बोली जाती है. हिन्दुस्तान में 1,652 बोलियां और भाषाएं लोगों द्वारा बोली जाती हैं.
11-भारत हजारो वर्षों से कपड़े का निर्यात कर रहा है इसके साथ ही स्टील, कृषि वस्तुओं एवं इस तरह की तकनीक या चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को भी निर्यात करता है.
12-शायद ही आप जानते होंगे कि भारत में हिन्दी के बाद अंग्रेजी दूसरने नम्बर की भाषा है जो सबसे ज्यादा बोली जाती है. भारत विश्व का 24 वां देश हैं जहां सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है.
13-भारत में अन्य देशों की अपेक्षा लोग जल्दी ही जवान होते हैं. हमारे देश में 50 फीसदी से ज्यादा लोग 25 वर्ष से छोटे हैं तो वहीं 65 फीसदी लोग 35 साल से छोटे हैं.
14-भारत का पहला विश्वविद्याल 700 ईसा पूर्व तक्षशिला खुला था जिससे पढ़कर हजारों छात्र देश का नाम दुनियां भर में रोशन कर रहे हैं.
15-भारत ने कभी भी किसी भी देश पर आक्रमण नही किया।
16-भारत की सभ्यता दुनिया में सबसे पुरानी हैं, यहां तक कि दुनिया के कई प्राचीनतम स्थान और स्मारक भारत में है.
17-भारत के प्राचिन साम्राज्य मिश्र और मेसोपोटामिया से भी पहले के हैं.
18-दुनिया की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था केवल भारत के पास है.
19-विश्व की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री भारत में हैं. यहां सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड में बनती है उसके अलावा भी कई और स्टूडियो में फिल्मों को बनाया जाता है.
20-भारत की पवित्र नगरी वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना शहर है.
21-500 से 2000 तक के बैदिक कृतियों का लेखन पंजाब क्षेत्र में किया गया है.
22-आगरा में स्थित ताजमहल विश्व के सात अजूबों में शामिल है, इसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
23-‘जीरो’ की खोज भारत ने ही की है.
24-विश्व का सबसे बड़ा मॉन्टेसरी स्कूल लखनऊ उ0प्र0 का मोन्टेसरी स्कूल है, जिसमें विद्यार्थियों की संख्या करीब 26000 है।
25-विश्व में केले का सर्वाधिक निर्यात भारत ही करता है. दूसरे नम्बर पर ब्राजील है.
26-भारत में विश्व का सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन किया जाता है।
27-भारत में शाकाहारी व्यक्तियों की संख्या विश्व में सर्वाधिक है.
28-भारत के तिरूपति में स्थित विष्ण मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं.
29-शायद ही आप जानते होंगे कि विश्व में सबसे पहला मकबरा भारत में ही बनाया गया था. शाहजहां ने हुमायूं के लिए बनवाया था.
30-प्रत्येक 12 बर्ष के बाद लगने वाला कुंभ मेला दुनिया में एक मात्र ऐसा मेला है जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु एकत्रित होते हैं.
31-बृहादेश्वर मंदिर विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है. यहां पर शिव भगवान की सवारी नंदी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है जिसकी ऊंचाई 13 फीट है. इस मंदिर को हजारों साल पहले बनवाया गया था.
32-विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में है जो समुद्र तल से 24 हजार मीटर ऊपर बना हुआ है.
33-भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं . यहां सबसे ज्यादा मतदाता हैं इसके अलावा चुनाव में होने वाले खर्चों के मामले में भी भारत शीर्ष पर है.
34-सोने के खरीददारी के मामले में भी भारत दुनिया के सभी देशों से आगे है.
35-भारत एक ऐसा देश हैं, जहां विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ मिलकर रहते हैं.
36-भारत में हिन्दु धर्म को मानने वाले लोंगों की संख्या सबसे ज्यादा हैं. इसके अलावा यहां त्योहारों पर छुट्टियां भी भारत में सबसे ज्यादा मनाई जाती है.
37-विश्व के दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में सबसे ज्यादा मस्जिदें हैं. इतना ही नही मुस्लिम आवादी के मामले में भी भारत दूसरे नम्बर पर है.
38-भारत में करीब 2,600 साल पूर्व सुश्रुत द्वारा सर्जरी की जाती थी. इन्होंने आयुर्वेद विकसित की है और कई जटिल सर्जरी और ऑपरेशन का रिकार्ड भी बनाया है.