जानिए कैसे पड़े माँ गंगा के ये 10 मुख्य नाम

2
1218
10-Name-of-Ganga-and-Their-Meaning-in-Hindi

10 Name of Ganga and Their Meaning in Hindi  – हिन्दु धर्म में गंगा नदी को मॉ का स्थान दिया गया है। हमारे ग्रंथों में गंगा के अनेकों नामों का जिक्र किया गया है, यहां तक गंगा ,स्रोत में भी गंगा के 108 नामों का जिक्र किया गया है। आज हम आपको गंगा के 10 मुख्य नामों के वारे में विवरण सहित बताने जा रहा हूं।

इसे भी पढ़ें- गंगा नदी के बारे में मजेदार रोचक तथ्य

1-शिवाया –  भगवान शिवजी ने गंगा नदी को अपनी जटाओं में स्थान दिया है जिस कारण इन्हे शिवाया कहा जाता है।

2-मुख्या – गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र और मुख्य नदी है इसलिए इस नदी को मुख्या भी कहा जाता है।

3-पंडिता – यह नदी पंडितों के समान पूज्यनीय है यही कारण है कि गंगा स्रोत में इसे पंडिता समपूज्या कहा गया है।

4-जान्हवी – एक बार जह्नु ऋषि यज्ञ कर रहे थे और गंगा के वेग से उनका सारा सामान बिखर गया। गुस्से में आकर उन्होंने गंगा का सारा पानी पी लिया। जब गंगा ने क्षमा मांगी तो उन्होंने अपने कान से उन्हें वापस बाहर निकाल दिया और अपनी बेटी माना। इसलिए इन्हें जान्हवी कहा जाता है।

5.उत्तर वाहिनी –  हरिद्वार से कन्नौज और कानपुर होते हुए गंगा जी इलाहाबाद पहुंचती है। इसके बाद काशी यानि वाराणसी में गंगा जी का विलय हो जाता है, जिससे ये यहां उत्तरवाहिनी कहलाती हैं।

6.हुगली – बंगाल के हुगली शहर के समीप से निकलने के कारण इसका नाम हुगली पड़ा। कोलकत्ता से लेक बंगाल की खाड़ी तक गंगा का नाम यही है।

7.भागीरथी – राजा भागीरथ की तपस्या के कारण ही पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ था इसलिए गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है।

8.दुर्गाय –मॉ गंगा को दुर्गा देवी का स्वरूप माना गया है, यह कारण है कि गंगा स्रोत में अन्हे दुर्गाय नमः भी कहा गया है।

9.त्रिपथगा –  त्रिपथगा यानी तीन रास्तों की ओर जाने वाली। यह शिव की जटाओं से धरती, आकाश और पाताल का तरफ जाती है इसलिए इन्हे त्रिपथगा भी कहा जाता है।

10-मंदाकिनी – गंगा को आकाश की ओर जाने वाली भी माना गया है। आकाश में फैले पिंडों व तारों के समूह को जिसे आकाश गंगा कहा जाता है। वे गंगा का ही रूप है इसलिए इसे मंदाकिनी कहा जाता है।

नोट- दोस्तो यदि आपको 10 Name of Ganga and Their Meaning in Hindi  पसंद आये हों तो प्लीज अपने दोस्तों को Facebook पर जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें-

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here