उत्तर प्रदेश दिवस कब और कैसे मनाया जायेगा, इसका इतिहास और महत्व

0
3129
Uttar Pradesh Diwas

UP Diwas in Hindi – दोस्तो यदि आप नहीं जानते हैं कि 24 january ko konsa divas hai और Uttar Pradesh Diwas Kab Manaya Jata Hai तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि इस दिन कौन सा दिवस मनाया जाता है. 

सम्पूर्ण भारत में कई राज्य हैं जो किसी विशेष दिन पर अपने राज्य का स्थापना दिवस दिवस मनाते हैं जैसे राजस्थान स्थापना दिवस, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस , बिहार स्थापना दिवस आदि, इन्ही राज्यों की तर्ज पर अब उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस साल-2018 से उ0प्र0 स्थापना दिवस उत्साह  के साथ मनाया जायेगा. यह दिन विशेष इसलिए भी होता है कि उस राज्य के नागरिक वहां की संस्कृति और परम्परा के बारे में विस्तार से जानने के अलावा आगामी योजनाओं को भी इस दिन जानने का अवसर मिलता है. उ0प्र0 स्थापना दिवस आयोजित की जाने की जिम्मेदारी इस बार सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग को दी गयी है.

उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जायेगा- Uttar Pradesh Diwas 2019 Dates

नवनिर्वाचित उ0प्र0 की योगी सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गये हैं जिसमें अयोध्या में दीपावली मनाना, श्री रामचन्द्र जी की प्रतिमा को स्थापित कराना आदि, इसी कड़ी में एक फैसला यह भी लिय गया हैं कि प्रत्येक वर्ष की 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस ( up diwas in hindi ) के रूप में मनाया जायेगा.

आखिर 24 जनवरी को ही क्यों उ0प्र0 स्थापना दिवस मनाया जायेगा-

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को प्रत्येक साल 24 जनवरी को मनाये जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यह दिन एक विशेष दिन होगा, जो उ0प्र0 राज्य को समर्पित होगा. इसके साथ ही एक कारण यह भी है कि 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड व्राविंस के नाम से पहचाना जाता था, इस दिन ही उ0प्र0 को उसका नाम मिला था. यह वह दिन था जब उत्तर प्रदेश को अपना नाम मिला था.

उत्तर प्रदेश दिवस का इतिहास- Histroy of UP Diwas

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 24 जनवरी सन 1989 से महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर भारतीय लोग प्रत्येक वर्ष उ0प्र0 स्थापना दिवस मनाते हैं, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था, राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विरोध जताया था. इस आयोजन के पीछे अमरजीत मिश्र का पूरा प्रयास था कि इसे उ0प्र0 में भी प्रत्येक वर्ष मनाया जाये लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. इसके पश्चात जब उ0प्र0 के राज्यपाल राम नाइक बने तो फिर से अमरजीत ने राज्यपाल के सामने इस प्रस्ताव को रखा, जिस पर राज्यपाल ने निर्णय लेते हुए तत्कालीन समाजवादी सरकार के पास प्रस्ताव भेजा लेकिन किसी कारणवश वह सफल नहीं हो सका, जिसके उपरांत राज्य में योगी सरकार आने पर फिर से राज्यपाल रामनाईक द्वारा प्रस्ताव भेजा, जिसके पश्चात योगी सरकार द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.

कैसे मनाया जायेगा उ0प्र0 दिवस –

इस साल उत्तर प्रदेश दिवस को पहली वार मनाया जायेगा इस कारण यह दिन और भी खास हो गया है, इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे इसके अलावा राज्यपाल का अहम किरदार होने के कारण कार्यक्रम के दौरान उनकी भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा राज्य व केन्द्र के अन्य मंत्री व अधिकारी भी सम्मिलित होंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस दिवस को मनाया जायेगा. इस मौके पर राज्य के लोगों को यहां कि सांस्कृतिक धरोहर से पहचान कराने का भी प्रयास किया जायेगा, इसके साथ ही युवा वर्ग को विकास में शामिल किये जाने का प्रयत्न किया जायेगा.

उ0प्र0 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

उ0प्र0 स्थापना दिवस 1 नवम्बर 1965
राजधानी – लखनऊ
उ0प्र0 का पुराना नाम – संयुक्त प्रान्त (यूनाइटेड प्रोविंस)
क्षेत्रफल – २४०९२८
पूर्व से पश्चिम की लम्बाई – 650 किलोमीटर
उत्तर से दक्षिण की चौडाई – 240 किलो मीटर
क्षेत्रफल की दृष्टी से देश में स्थान – चौथा
राजभाषा – हिंदी
राज्य की सबसे अधिक सीमा को स्पर्श करने वाला राज्य – मध्य प्रदेश
राज्य की सबसे कम सीमा को स्पर्श करने वाला राज्य – हिमांचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा राज्यों को स्पर्श करने वाला जिला – सोनभद्र
उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाला केन्द्र शासित प्रदेश – दिल्ली
उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाला देश – नेपाल
उत्तर प्रदेश का राज पशु – बारहसिंगा
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी – सारस या क्रोंच
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प – पलाश
उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह – एक व्रत में 2 मछली एक तीर धनुष
राजकीय वृक्ष – अशोक
उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल – हॉकी
उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री – श्री गोविन्द वल्लभ पन्त
उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल – श्रीमती सरोजनी नायडू
उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्य मंत्री – श्रीमती सुचेता क्रपलानी
उत्तर प्रदेश की पहली विधान परिषद के सभापति – श्री चन्द्रभान
उत्तर प्रदेश की पहली अनुसूचित जाति की महिला मुख्य मंत्री – श्रीमती मायावती
उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव – श्रीमती नीरा यादव
उत्तर प्रदेश की एकमात्र अनुविक प्रयोजना – नरौरा
स्वतन्त्रता का पहला स्थान – मेरठ
पहला केन्द्रीय कारागार
उत्तर प्रदेश में पहला राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ – 25 जनवरी 1968 से 25 जनवरी 1969 तक
पहला वन्यजीव विहार – चंद्रप्रभा (चंदोली)
पहला टाईगर रिज़र्व – दुधवा
उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला – इलहाबाद
उत्तर प्रदेश का सबसे कम आबादी वाला जिला – मोहबा
उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा जनसँख्या घनत्व वाला जिला – गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश का सबसे कम जनसँख्या वाला जिला – ललितपुर
उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा साक्षरता वाला जिला – गौतमबुध नगर
उत्तर प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाला जिला – श्रावस्ती
उत्तर प्रदेश का उच्चतम न्यायालय – इलाहबाद
उत्तर प्रदेश में जिलो की संख्या – 75
उत्तर प्रदेश में तहसीलों की संख्या – 342
उत्तर प्रदेश में नगर निगमों की संख्या – 14
उत्तर प्रदेश में नगर परिषदों की संख्या – 193
उत्तर प्रदेश में नगर की संख्या – 915
उत्तर प्रदेश में सामुदायिक विकासखंड – 821
उत्तर प्रदेश में न्याय पंचायतो की संख्या – 8135
उत्तर प्रदेश में नगर पंचायतो की संख्या – 423
उत्तर प्रदेश का विधानमंडल – द्विसदनीय
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतो की संख्या – 59073
उत्तर प्रदेश में कुल गावों की संख्या – 106774
उत्तर प्रदेश में विधान सभा सीटो की संख्या – 404
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सीटो की संख्या – 100
उत्तर प्रदेश में लोक सभा सीटो की संख्या – 80
उत्तर प्रदेश में राज्य सभा सीटो की संख्या – 31
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिया अरक्षित विधान सभा सीट – 84
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जन जाति के लिए अरक्षित विधान सभा सीट – 2
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए अरक्षित लोकसभा सीट – 17

Source

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि UP Diwas in Hindi के बारे में दी गयी जानकारी UP Diwas Kab Manaya Jata Hai & Uttar Pradesh ki Sthapna Kab Hui Thi एवं uttar pradesh diwas kab manaya jata hai पसंद आयी होगी. आप हमें कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here