Two Line Shayari On Eid | 2 Line Eid Mubarak Shayari | 2 Line Eid Shayari In Hindi | Eid Mubarak 2 Line Shayari
Read MOre- Eid Mubarak Status
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
Read More – Happy eid Mubarak shayari 2018
गरीब माँ अपने बच्चों को बड़े प्यार से यूँ मनाती है
फिर बना लेंगे नए कपडे यह ईद तो हर साल आती है
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो
ये बताओं ईद पे तो मिलने आओगे नाकोई कह दे उनसे जाकर की छत पे ना जाए
बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी
ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई
अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई
वैसे तो न हीं मिलते, चलो कर ले बहाना
सीने से लग के मेरे कहो ईद मुबारकयूं तेरी चाहते संभाली हैं
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की
Two Line Shayari On Eid | 2 Line Eid Mubarak Shayari | 2 Line Eid Shayari In Hindi | Eid Mubarak 2 Line Shayari
साहिब-ए-अक़ल हो आप, एक मसला तो बताओं
मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या मेरी ईद हो गई ??ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले
कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई
मासूम से अरमानो की मासूम सी दुनिया
जो कर गए बर्बाद उन्हें ईद मुबारकतुझे मेरी ना मुझे तेरी खबर जाएगी
ईद अब के बार दबे पाँव गुजर जाएगी
बता कौनसे मौसम में उम्मीद-ए-वफ़ा रखे
तुझ को जो ईद के दिन भी हम याद नहीं आयेहमने तुम्हें देखा ही नहीं तो क्या ईद मनाएं
जिस ने तुम्हें देखा उसे ईद मुबारक
मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की
मगर, मजबूर को मजबूरियां, मजबूर कर देती हैTwo Line Shayari On Eid | 2 Line Eid Mubarak Shayari | 2 Line Eid Shayari In Hindi | Eid Mubarak 2 Line Shayari
तुझसे बिछड़े तो अब होश नहीं
कब चाँद हुआ कब ईद हुईचाँद निकला तो मैं लोगों से लिपट लिपट कर रोया
ग़म के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकलेतुझे याद करते है तो ईद मना लेते है
हम ने अपने लिए त्यौहार अलग रखा हैतेरे कहने पे लगायी है यह मेहँदी मैंने
ईद पर अब न तू आया तो क़यामत होगीकितनी मुश्किलों से फलक पर नज़र आता है
ईद के चाँद का अंदाज़ तुम्हारे जैसा हैइतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम
रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हमउधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे
निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ
Tags: eid mubarak images hd, eid mubarak images for facebook, eid mubarak images 2022, eid mubarak photo gallery, eid mubarak images 2022, beautiful images of eid mubarak, eid mubarak images free download, eid mubarak hd images free download, Eid Mubarak 2 Line Shayari