Eid Mubarak 2022 Status In Hindi | ईद मुबारक स्टेटस | Happy Eid Status In Hindi

0
1324
whatsapp-status-for-eid-mubarak

Eid Mubarak Status In Hindi | ईद मुबारक स्टेटस | Happy Eid Status In Hindi

देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से, देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ईद मुबारक।

Eid-Mubarak-Status-In-Hindi

कोई कह दे उनसे जाकर की छत पर ना जाए, बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी। ईद मुबारक।

बाकी दिनों का हिसाब रहने दो, ये बताओं ईद पे तो मिलने आओगे ना। ईद मुबारक।

Read More- Two line Eid shayari in hindi

साहिब-ए-अक़ल हो आप, एक मसला तो बताओं, मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या मेरी ईद हो गई ?? ईद मुबारक।

Happy-Eid-Status-In-Hindi

ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई, अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई। ईद मुबारक।

मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की, मगर, मजबूर को मजबूरियां, मजबूर कर देती है। ईद मुबारक।

यूं तेरी चाहते संभाली हैं, जैसे ईदी हो मेरे बचपन की। ईद मुबारक।

whatsapp-status-for-eid-mubarak

हमने तुम्हें देखा ही नहीं तो क्या ईद मनाएं, जिस ने तुम्हें देखा उसे ईद मुबारक।

उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे, निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ। ईद मुबारक।

तुझे मेरी ना मुझे तेरी खबर जाएगी, ईद अब के बार दबे पाँव गुजर जाएगी। ईद मुबारक।

eid mubarak shayari hindi mai

ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले, कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई। ईद मुबारक।

बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है, दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है। ईद मुबारक।

Eid Mubarak Status In Hindi | ईद मुबारक स्टेटस | Happy Eid Status In Hindi

मासूम से अरमानो की मासूम सी दुनिया, जो कर गए बर्बाद उन्हें ईद मुबारक।

hindi-eid-mubarak-messages

बता कौनसे मौसम में उम्मीद-ए-वफ़ा रखे, तुझ को जो ईद के दिन भी हम याद नहीं आये। ईद मुबारक।

तुझसे बिछड़े तो अब होश नहीं, कब चाँद हुआ कब ईद हुई। ईद मुबारक।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों । ईद मुबारक।

eid mubarak in hindi language

चाँद निकला तो मैं लोगों से लिपट लिपट कर रोया, ग़म के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकले। ईद मुबारक।

सूरज की किरणें तारों की बहार चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार हर घड़ी हो ख़ुशहाल उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार । ईद मुबारक।

इतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम, रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हम। ईद मुबारक।

eid mubarak sms hindi shayari

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है । ईद मुबारक।

ज़माने भर की ईदों से मुझे क्या मतलब, मेरा चाँद मिल जाये, मेरी ईद हो जाये। ईद मुबारक।

Read More – Happy eid Mubarak shayari 2018

Tags : Eid Mubarak Status In Hindi, ईद मुबारक स्टेटस, Happy Eid Status In Hindi, whatsapp status for eid mubarak, eid mubarak shayari hindi mai, hindi eid mubarak messages, eid mubarak in hindi language, eid mubarak in hindi text, eid mubarak sms hindi shayari, bakra eid mubarak status in hindi, eid mubarak shayari in hindi font,

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here