Supreme Power Equipment IPO Details in Hindi। क्या इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Supreme Power Equipment IPO Details Review & Recommendations in HIndi सुप्रीम पॉवर इक्विपमेंट आईपीओ की डिटैल्स, रिव्यू और रिकमंडेशन के बारे में जानकारी साथ ही इसको लेना चाहिए या नहीं इसके बारे में भी जान पायेंगे

0
156
सुप्रीम पॉवर इक्विपमेंट आईपीओ की डिटैल्स, रिव्यू और रिकमंडेशन के बारे में जानकारी

Supreme Power Equipment IPO Details in Hindi: सुप्रीम पॉवर इक्विपमेंट का आईपीओ (Supreme Power Equipment IPO ) आ चुका है। अगर ग्रे-मार्केट(GMP) की बात करें तो आज यानि 21.12.2023 तक तमाम न्यूज वेबसाइट और सोर्सेस के मुताबिक इसका Grey Market Premium (GMP) चल रहा है 50 रूपये Against इसके Issue Price 65 रूपये है। यानि की इसके लिस्टिंग की संभावना 115 रूपये के करीब बन रही है, जो कि हो जाता है 76% के ऊपर।

सुप्रीम पॉवर इक्विपमेंट का आईपीओ इस प्राइज पर मिल जाये तो कितना फायदा होगा?

यदि आप एक Retail Investor है, तो आपको एक ही लॉट मिल सकती है, जोकि 2000 शेयर्स की है। यदि ऐसा हो जाये तो आपको करीब 76000/ रूपये का फायदा होगा। वहीं अगर आपने HNI Category में एप्लाई किया है। और आपको 2 लॉट मिल जाते है। तो आपको इस GMP पर करीब 150,000/ रूपये के करीब फायदा होगा, क्योकिं HNI Category में कम से कम 2 लॉट का साइज मिलता है यानि की 4000 शेयर मिलते है।

आप लोगों को केवल सुप्रीम पॉवर इक्विपमेंट आईपीओ के Grey Market Premium (GMP) को देखकर ये तो पता चल ही गया होगा कि इसमें Invest करना चाहिए या नहीं?

Supreme Power Equipment IPO में पैसा लगाने से पहले हमें ये भी पता होना चाहिए कि इस जुलाई 2023 के रिवेन्यू, प्रोफिट आफ्टर टेक्स, में पिछले क्वार्टर मार्च 2023 के रिजल्ट के कम्पेरिजन में बहुत ज्यादा कमी देखने को मिली है। इसके अलवा कंपनी के ऊपर कर्ज तो लगातार बढ़ ही रहा है, साथ में कंपनी ने रिजर्व एंड सरप्लस मनी को भी इन्क्रीज किया है।

वैसे तो हमारी कोई रिकमंडेशन नहीं है, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि चाहे यह आईपीओ हो या और कोई आपको सबसे पहले कंपनी के बारे में विस्तार से सभी बातें जरूर जान लेनी चाहिए। साथ ही कंपनी के फाइनेन्सियल्स को भी चेक कर लेना चाहिए। इसके बाद लास्ट Grey Market Premium (GMP) को देखना बहुत जरूरी है। यदि इन सभी बातों पर कंपनी खरी उतरती है तो फिर आईपीओ में पैसा लगा देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Azad Engineering IPO को लेना चाहिए या नहीं?

Supreme Power Equipment कंपनी करती क्या है?

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड विभिन्न प्रकार के ट्रांसफार्मर जैसे पावर ट्रांसफार्मर, जनरेटर ट्रांसफार्मर, विंडमिल ट्रांसफार्मर, वितरण ट्रांसफार्मर, आइसोलेशन ट्रांसफार्मर, सौर ट्रांसफार्मर, ऊर्जा कुशल ट्रांसफार्मर, कनवर्टर और रेक्टिफायर ट्रांसफार्मर के निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण में लगा हुआ है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल हैं।

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट IPO Dates क्या रहेंगी?

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ के तारीख की बात करें तो यह आईपीओ 21 दिसम्बर 2023 से लेकर 26 दिसम्बर 2023 तक खुला रहेगा। इसके बाद 27 दिसम्बर 2023 को एलोटमेंट हो जायेगा और जिन्हे आईपीओ एलॉट नहीं हुआ उनका 28 दिसम्बर 2023 को रिफंड हो जायागा साथ ही 28 दिसम्बर को ही शेयर आपके डीमेट एकाउंट में आ जायेगे। 29 दिसम्बर 2023 लिस्टिंग की तारीख है।

IPO Open Date21 दिसम्बर 2023, वृहस्पतिवार
IPO Close Date26 दिसम्बर 2023, मंगलवार
Basis of Allotment27 दिसम्बर 2023, बुधवार
Initiation of Refunds28 दिसम्बर 2023, वृहस्पतिवार
Credit of Shares to Demat28 दिसम्बर 2023, वृहस्पतिवार
Listing Date29 दिसम्बर 2023, शुक्रवार

Supreme Power Equipment IPO लॉट साइज क्या रहेगा?

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे इसका लाट साइज क्या रहेगा और ज्यादा से ज्यादा कितनी लॉट के एप्लाई कर सकते है। इसके बारे में जानकारी नीचे शेयर की गयी है। 

एप्लीकेशनलाॉटशेयरधनराशि
Retail (Min)12000₹130,000
Retail (Max)12000₹130,000
HNI (Min)24,000₹260,000

Supreme Power Equipment  IPO Details

Face Value₹10 per share
Price Band₹61 to ₹65 per share
Lot Size2000 Shares
Total Issue Size7,180,000 shares
(aggregating up to ₹46.67 Cr)
Fresh Issue7,180,000 shares
(aggregating up to ₹46.67 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE SME
Share holding pre issue17,811,135
Share holding post issue24,991,135
Market Maker portion932,000 shares

Supreme Power Equipment IPO रिजर्वेशन

Investor CategoryShares Offered
QIB Shares OfferedNot more than 50% of the Net Issue
Retail Shares OfferedNot less than 35% of the Net Issue
NII (HNI) Shares OfferedNot less than 15% of the Net Issue

Supreme Power Equipment  IPO में Promoter Holding क्या रहेगी?

इस कंपनी के प्रोटर्स श्री वी राजमोहन और श्री के0वी0 प्रदीप कुमार है।

Share Holding Pre Issue79.37%
Share Holding Post Issue57.54%

Supreme Power Equipment Limited Financial Details(Balance Sheet)  को जानें

जहां तक सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लि0 के फाइनेन्सियल डिटैल्स के बारे में बात की जाये तो स्थित ज्यादा अच्छी नहीं दिखती है। क्योंकि इसके मार्च 2023 क्वार्टर के रिजल्ट के कम्पेरिजन में इस जुलाई 2023 क्वार्टर रिजल्ट के रिवेन्यू, प्रोफिट आफ्टर टेक्स सभी में बहुत ज्यादा कमी देखी जा रही है। क्या कारण है इसके रिवेन्यू आदि के गिरावट का इसके बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं कह सकते है, लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि इसके बारे में विस्तार से जरूर जान लें उसके बाद ही कोई निर्णय लें।

Period Ended31 Jul 202331 Mar 2023
Assets9,187.166,901.04
Revenue3,927.619,990.85
Profit After Tax503.161,107.88
Net Worth2,298.261,805.69
Reserves and Surplus1,902.461,409.89
Total Borrowing2,153.821,999.74
Amount in ₹ Lakhs

Key Performance Indicator

KPIValues
P/E (x)10.69
Post P/E (x)11
Market Cap (₹ Cr.)162.44
ROE59.88%
ROCE83.01%
Debt/Equity0.45
EPS (Rs)6.08
RoNW59.88%

सभी डिटैल्स को देखकर कह सकते है बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव आईपीओ है, इसको सही से स्टडी करने की जरूरत है और यदि आपके पेरामीटर्स पर यह खरा उतरता है तो आप इसमें जरूर पैसा लगायें। हमारी कोई रिकमंडेशन नहीं है हमारा उद्देश्य केवल आपको Supreme Power Equipment IPO के बारे में जरूरी बातों से अवगत करना था।

information Sourcechittorgarh.com

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here