Azad Engineering IPO Details in Hindi- मौका या धोखा IPO लगाने से पहले इसे जरूर पढ़ें

0
160
Azad Engineering IPO Details in Hindi- मौका या धोखा IPO लगाने से पहले इसे जरूर पढ़ें

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ (Azad Engineering IPO) आ चुका है। अगर ग्रे-मार्केट(GMP) की बात करें तो आज यानि 20.12.2023 तक तमाम न्यूज वेबसाइट और सोर्सेस के मुताबिक इसका Grey Market Premium (GMP) चल रहा है 440 रूपये Against इसके Issue Price 524 रूपये। यानि की इसके लिस्टिंग की संभावना 964 रूपये के करीब बन रही है, जो कि हो जाता है 83% के ऊपर।

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ इस प्राइज पर मिल जाये तो कितना फायदा होगा?

यदि आप एक Retail Investor है, और आपको एक लॉट मिल जाती है तो आपको करीब 9400/ रूपये का फायदा होगा। वहीं अगर आपने HNI Category में एप्लाई किया है और आपको यदि एक लॉट मिल जाती है तो आपको इस GMP पर करीब 132000 रूपये के करीब फायदा होगा, क्योकिं HNI Category में कम से कम 14 लॉट का साइज मिलता है यानि की 14X28=392 शेयर मिलते है।

तो यार आप लोगों को केवल आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के Grey Market Premium (GMP) को देखकर ये तो पता चल ही गया होगा कि इसमें Invest करना चाहिए या नहीं?

Azad Engineering IPO में पैसा लगाने से पहले हमें ये भी पता होना चाहिए कि मार्च 2023 के रिजल्ट में इसके प्रोफिट में बहुत ज्यादा कमी आ गयी थी। तो नेट प्रोफिट में कमी आने का कारण किया था, क्या हमें इसकी चिंता करनी चाहिए। आइये समझते है इसके बारे में डिटैल्स में।

आजाद इंजीनियरिंग कंपनी करती क्या है?

अगर साधारण भाषा में समझायें तो कंपनी manufacture करती है  aerospace और turbines के components। यह एक बहुत Niche सेग्मेंट है और अपने क्षेत्र की यह जानी मानी कंपनियों में से एक है। जिसकी ब्रांड वेल्यू बहुत शानदार है।

कंपनी ओरिजिनल कंम्पोनेंट मेन्युफेक्चर करती है, aerospace, defense, energy, and oil और gas industries के लिए।

Azad Engineering IPO Dates और Timeline क्या रहेंगी?

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के तारीख की बात करें तो यह आईपीओ 20 दिसम्बर 2023 से लेकर 22 दिसम्बर 2023 तक खुला रहेगा, इसके बाद छुट्टियां स्टार्ट होने के कारण इसकी लिस्टिंग 28 तारीख को होगी।

IPO Open Date20 दिसम्बर 2023, बुधवार
IPO Close Date22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार
Basis of Allotment26 दिसम्बर 2023, मंगलवार
Initiation of Refunds27 दिसम्बर 2023, बुधवार
Credit of Shares to Demat27 दिसम्बर 2023, बुधवार
Listing Date28 दिसम्बर 2023, बृहस्पतिवार

 Azad Engineering IPO लॉट साइज क्या रहेगा?

अगर आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे इसका लाट साइज क्या रहेगा और ज्यादा से ज्यादा कितनी लॉट के एप्लाई कर सकते है। इसके बारे में जानकारी नीचे शेयर की गयी है। 

एप्लीकेशनलॉटशेयरधनराशि
Retail (Min)128₹14,672
Retail (Max)13364₹190,736
S-HNI (Min)14392₹205,408
S-HNI (Max)681,904₹997,696
B-HNI (Min)691,932₹1,012,368

Azad Engineering IPO से जुड़ी अन्य Details

IPO Date20 दिसम्बर 2023 से  22 दिसम्बर 2023 तक
Listing Date 28 दिसम्बर 2023, बृहस्पतिवार
Face Value₹2 प्रति शेयर
Price Band₹499 to ₹524 प्रति शेयर
Lot Size28 शेयर
Total Issue Size14,122,138 शेयर
(aggregating up to ₹740.00 Cr)
Fresh Issue4,580,153 शेयर
(aggregating up to ₹240.00 Cr)
Offer for Sale9,541,985 शेयर of ₹2
(aggregating up to ₹500.00 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue54,532,842
Share holding post issue59,112,995

Azad Engineering IPO में Promoter Holding क्या रहेगी?

इस कंपनी के प्रमोटर होल्डर राकेश चोवड़ा जी है।

Share Holding Pre Issue78.61%
Share Holding Post Issue56.38%

Azad Engineering Limited Financial Details(Balance Sheet)  को जानें

आजाद इंजीनियरिंग लि0 का रिवेन्यू 31.24% के हिसाब से बढ़ा है लेकिन प्रोफिट आफ्टर टेक्स्ट(PAT) कम हुआ है -71.24% के हिसाब से वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2023 के लास्ट में।

तो यहां पता नहीं चल रहा है कि किस कारण से प्रोफिट इतना ज्याादा कम रहा इस अवधि में, लेकिन वहीं अगर गौर करें तो सितम्बर 2023 के रिजल्ट में यह प्रोफिट फिर से बढ़ गया है, तो देखकर ऐसा लगता है कि सेबी की गाडइलाइन्स की बजह से इन्होंने अपनी बेलेन्सशीट में कुछ सुधार किये है जिस कारण से पिछले क्वार्टर का प्रोफिट डाइन हुआ है। लेकिन हमे इससे ही संतुष्टि नहीं कर लेना चाहिए इसके आगे के रिजल्ट पर भी हमें नजर रखनी होगी। कंपनी का रिजर्व बढ़ा है। लेकिन कंपनी की Borrowing भी पढ़ी है, लेकिन Debt to Equity Ratio 1.47 है, तो कंपनी का कर्ज तो बढ़ रहा है लेकिन बहुत ज्यादा करनी चाहिए ऐसा नहीं कह सकते है।

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets636.63589.21404.32256.05
Revenue169.54261.52199.26125.03
Profit After Tax26.898.4729.4611.50
Net Worth
Reserves and Surplus221.14202.51118.8889.42
Total Borrowing324.94300.60197.1887.71

Azad Engineering Key Performance Indicator

कंपनी का मार्केट केपिटल 3097.52 करोड़ रूपये है और इसकी P/E (x) 292.74 है। तो कंपनी की वेल्यूशन सस्ती है ये विल्कुल नहीं कह सकते है लेकिन ज्यादा महंगा भी नहीं है, क्योंकि कंपनी की ब्रांड वेल्यू बहुत अच्छी है साथ ही इस इन्डस्ट्री की अन्य कंपनियों के कम्पेरिजन में इसकी वेल्युएशन सस्ती है। बाकी अन्य डिटैल्स को आप नीचे देख सकते है।

KPIValues
P/E (x)292.74
Post P/E (x)57.58
Market Cap (₹ Cr.)3097.52
ROE4.2%
ROCE12.99%
Debt/Equity1.47
EPS (Rs)1.79
RoNW4.23%

उम्मीद है कि आप Azad Engineering की फाइनेन्सियल से सम्बन्धित जरूरी बातों को समझ गये होंगे।

तो यहां हम इस कंपनी के आईपीओ को कम्पलीट स्टडी कर चुके है जिसमें बहुत सारे प़ॉजिटिव प्वाइंट्स और कुछ निगेटिव प्वाइंट्स है। लेकिन ओवर ऑल देखा जाये तो Azad Engineering के आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग गेन हो सकती है।

Peer comparison

सभी डिटैल्स को देखकर कह सकते है बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव आईपीओ है, इसको सही से स्टडी करने की जरूरत है और यदि आपके पेरामीटर्स पर यह खरा उतरता है तो आप इसमें जरूर पैसा लगायें। हमारी कोई रिकमंडेशन नहीं है हमारा उद्देश्य केवल आपको Azad Engineering IPO के बारे में जरूरी बातों से अवगत करना था।

information Source: chittorgarh.com

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here