Save Earth Quotes in Hindi | पृथ्वी दिवस पर प्रसिद्ध सुविचार

2
1131
Save Earth Quotes in Hindi

Save Earth Quotes in Hindi | पृथ्वी दिवस पर प्रसिद्ध सुविचार

Quote 1-पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है ,लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं.

-महात्मा गाँधी

Quote 2- ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को महसूस करके खुश होती है और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है.

-खलील जिब्रान

Quote 3- तुम पृथ्वी से जो लेते हो ,उसे वापस कर देना चाहिए. यही प्रकृति का तरीका है.

 -क्रिस डी लेसी

Quote 4- भगवान् ने पृथ्वी पर स्वर्ग बनाया लेकिन इंसान ने नरक.

-संतोष कलवार

इसे भी पढ़ें- Save Earth Slogan in Hindi

Quote 5- मैं पृथ्वी देख रहा हूँ ! यह बहुत खूबसूरत है .

 -युरी गागरिन

Quote 6- बिना पृथ्वी के मानव जाति घर के बिना मानवता के सामान है .

-जी. रेन्बोल्ट

slogan on save earth

Quote 7- पृथ्वी एक कैनवास है, और परमेश्वर कलाकार है.

-एमी बी.

Quote 8- स्वस्थ्य पृथ्वी स्वस्थ्य निवासियों के बराबर है.

-लौरेल मेरी सोबोल

इसे भी पढ़ें- Poem on Save Earth in hindi

Quote 9- इस नीले चमकते ग्रह पर बिताया हर एक पल कीमती है इसलिए इसे सावधानी से प्रयोग करो .

-संतोष कलवार

Quote 10- ये गृह मर रहा है. मानवजाति इसे नष्ट कर रही है… अगर पृथ्वी मरती है , तुम मरते हो. अगर तुम मरते हो पृथ्वी जीती है.

-आर्थर टोफटे

Quote 11- हम ऐसे बिंदु पर पहुँच रहे हैं जहाँ हमने पृथ्वी पर जो बोझ रखा है यदि उसे खुद नहीं हटाते तो पृथ्वी को उसे हटाना होगा.

-स्टीवन एम्. ग्रीयर

Read More- 

Save Earth Quotes in Hindi | पृथ्वी दिवस पर प्रसिद्ध सुविचार ( अनमोल वचन ) आपको पसंद आये होंगे. इन विचारों को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here